SpiceJet Bomb Risk Name: स्पाइसजेट की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, दरभंगा से दिल्ली आ रहा था विमान

स्पाइजेट प्रवक्ता ने बताया कि दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान में बम होने की सूचना मिली। यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है।

Publish Date: Wed, 24 Jan 2024 10:19 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 24 Jan 2024 10:20 PM (IST)

SpiceJet Bomb Threat Call: स्पाइसजेट की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, दरभंगा से दिल्ली आ रहा था विमान
SpiceJet Bomb Risk Name

एएनआई, नई दिल्ली। SpiceJet Bomb Risk Name: स्पाइसजेट के आरक्षण ऑफिस को दरभंगा से दिल्ली जाने वाली विमान सेवा संख्या एसजी 8496 में बम होने की सूचना मिली। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘प्लेन शाम 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतरा और एक अलग खाड़ी में ले जाया गया। साथ ही कहा गया कि यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है। सुरक्षा एजेंसी प्लेन की तलाशी ले रही हैं।’

विमान को सुरक्षित उतारा गया

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट के आरक्षण कार्यालय में दरभंगा से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या एसजी 8496 में बम होने की सूचना मिली थी। फ्लाइट को शाम 6 बजे IGI हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया।

On twenty fourth January, a name was obtained on the SpiceJet reservation workplace a couple of bomb within the plane working flight SG 8496 from Darbhanga to Delhi. The flight landed safely at Delhi airport at 6 pm and the plane was moved to an remoted bay. Passengers have been deplaned… pic.twitter.com/5CiwunNIKO

— ANI (@ANI) January 24, 2024

विमान में सवार थे 210 यात्री

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लिए इमरजेंसी घोषित कर दिया गया। विमान में करीब 210 यात्री सवार थे। इस बीच दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जांच की गई है। पता चला कि धमकी फर्जी थी। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान की तलाशी ली जा रही है। बता दें पिछले साल नवंबर के महीने में मुंबई के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी ईमेल के जरिए आई थी। मेल भेजने वाले ने दस लाख डॉलर देने की मांग रखी थीं।

IITian turned actor Jitendra Kumar, Jitendra kumar, shriya pilgaonkar, saurabh shukla interview, dry day internet sequence, iit, performing, sachin pilgaonkar | IITian से एक्टर बने जितेंद्र कुमार: बोले- मैं बहुत ही खराब स्टूडेंट था, पहले से पता था कि मेरी नौकरी नहीं लगेगी
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • IITian Turned Actor Jitendra Kumar, Jitendra Kumar, Shriya Pilgaonkar, Saurabh Shukla Interview, Dry Day Internet Sequence, Iit, Performing, Sachin Pilgaonkar

37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेब सीरीज ‘पंचायत 2’, ‘कोटा फैक्ट्री’ और TVF से पॉपुलैरिटी पाने वाले एक्टर जितेंद्र कुमार हाल ही में फिल्म ‘ड्राई डे’ में दिखाई दिए। इस फिल्म में उनके साथ श्रिया पिलगांवकर मेन लीड में हैं। इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म के डायरेक्टर सौरभ शुक्ला हैं। दैनिक भास्कर के साथ हुए इंटरव्यू में फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर ने अपनी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्सों को शेयर किया।

जहां जितेंद्र ने बताया कि उन्हें पहले से ही मालूम था कि उनकी नौकरी नहीं लगेगी। वहीं श्रिया ने कहा कि वे बचपन में शीशा भी नहीं देखा करती थीं। डायरेक्टर सौरभ शुक्ला ने भोपाल की काली जलेबी की बात भी की।

जहां जितेंद्र को 'जीतू भैया' के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली। वहीं श्रिया पिलगांवकर को वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से पहचान मिली।

जहां जितेंद्र को ‘जीतू भैया’ के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली। वहीं श्रिया पिलगांवकर को वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से पहचान मिली।

जितेंद्र कुमार का IITian से एक्टर बनने का सफर
जितेंद्र कुमार से उनके करियर की जर्नी के बारे में पूछा गया। जितेंद्र एक IITian हैं। ऐसे में जब उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख अपनाया, तो क्या उनको इस डिसिजन के लिए फैमिली की ओर से सपोर्ट मिला? इस पर जितेंद्र कहते हैं- मेरे परिवार को शुरुआत में एक झटका लगा था। सच कहूं तो मेरा परिवार चाहता था कि में उनके काम में हाथ बटाऊं। परिवार के साथ काम करूं।

एक्टर बनने में सीनियर्स ने मदद की
जब मैंने उन्हें बताया कि मैं एक्टिंग करना चाहता हूं तो उनके लिए ये बात किसी शॉक से कम नहीं थी। मगर हां, बाद में परिवार की तरफ से जो सपोर्ट मिला, वो काबिले- तारीफ रहा। IIT में मैं बहुत ही खराब स्टूडेंट था। पहले से पता था कि मेरी नौकरी नहीं लगेगी, और आखिरकार नहीं लगी। उस समय यूट्यूब काफी ग्रो कर रहा था। यूट्यूब पर TVF चैनल भी तेजी से आगे बढ़ रहा था। एक्टर बनने में मेरे कुछ सीनियर्स ने मेरी मदद की।

जितेंद्र को साल 2020 में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्हें बेस्ट एक्टर (कॉमेडी) के लिए अवॉर्ड मिला था।

जितेंद्र को साल 2020 में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्हें बेस्ट एक्टर (कॉमेडी) के लिए अवॉर्ड मिला था।

जितेंद्र से पूछा गया कि उन्हें क्या पसंद है? जब लोग उन्हें जितेंद्र कहकर बुलाएं या फिर जीतू भैया कहकर। इस बात पर जितेंद्र ने कहा- जब कोई जीतू भैया कहकर बुलाता है, तो अच्छा महसूस होता है। बता दें, जितेंद्र कुमार ने वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ में ‘जीतू भैया’ का किरदार निभाया था। इस रोल से वे ‘जीतू भैया’ के नाम से मशहूर हो गए थे।

श्रिया पिलगांवकर सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं
‘ड्राई डे’ की फीमेल लीड श्रिया पिलगांवकर से शूटिंग के दौरान कोई मजेदार किस्सा शेयर करने के लिए कहा गया। श्रिया ने कहा- पहली बार मैंने इतने बड़े लेवल पर होली का गाना शूट किया है। वास्तव में मैं होली इतना नहीं खेलती हूं। लेकिन जिस तरह से गाने में दर्शाया गया है वो कमाल है। गाना बहुत ही पेपी है। हम लोगों ने ठंड के मौसम में गौहर महल में इस गाने को शूट किया है। टिपिकल लट्ठमार होली सीन क्रीएट किया गया था, जो कि बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा।

फिल्म 'ड्राई डे' में जितेंद्र ने गन्नू का और श्रिया ने निर्मला का किरदार निभाया है। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी।

फिल्म ‘ड्राई डे’ में जितेंद्र ने गन्नू का और श्रिया ने निर्मला का किरदार निभाया है। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी।

सौरभ शुक्ला ने शूटिंग के किस्से शेयर किए
डायरेक्टर सौरभ शुक्ला से ‘ड्राई डे’ के माहौल के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा- हम लोगों ने ठंड के मौसम में भोपाल में शूटिंग की है। एक ऐसी जगह जहां के पोहे और काली जलेबी मशहूर है। शूटिंग के दौरान रोज सुबह 5 बजे सूरज उगने से पहले 300 लोगों की यूनिट पहुंच जाया करती थी। मेरे लिए ये सब कमाल का अनुभव रहा।

जितेंद्र कुमार के साथ 'ड्राई डे' के डायरेक्टर सौरभ शुक्ला।

जितेंद्र कुमार के साथ ‘ड्राई डे’ के डायरेक्टर सौरभ शुक्ला।

श्रिया पिलगांवकर को स्पोर्ट्स में काफी रूचि थी
श्रिया पिलगांवकर से उनके एक्टिंग करियर के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा- मैंने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक्टिंग में आना है। हालांकि मेरे पेरेंट्स एक्टर्स हैं, फिर भी मैंने एक्टिंग के बारे में बाद में सोचा। अगर पहले पता होता, तो तैयारी पहले से शुरू कर दी होती। सच कहूं तो बचपन में मैं शीशा भी नहीं देखा करती थी। उस समय मेरा ध्यान स्पोर्ट्स में ज्यादा था। हां, जब मैंने 10 साल कथक किया तब मुझे पता चला कि मुझे परफॉर्म करने में मजा आता है। इसलिए फिर मैंने एक्टिंग का रुख लिया।

Assault on Police in Gwalior: टीआइ ने पकड़ा तो पीटा, साथी ट्रैक्टर छुड़ा ले गए, पीछा किया तो मुरैना के गांव में पुलिस पर हमला

Assault on Police in Gwalior: ग्वालियर में माफिया बेखौफ हैं। पत्थर माफिया ने बिजौली थाने के टीआइ के साथ ही मारपीट कर दी। टीआइ ने जब पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा तो चालक उनसे ही उलझ गया।

Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 08:25 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 08:25 AM (IST)

Attack on Police in Gwalior: टीआइ ने पकड़ा तो पीटा, साथी ट्रैक्टर छुड़ा ले गए, पीछा किया तो मुरैना के गांव में पुलिस पर हमला

HighLights

  1. पत्थर माफिया ने बिजौली थाने के टीआइ के साथ ही मारपीट कर दी
  2. टीआइ ने चालक को फिर भी नहीं छोड़ा और थाने से फोर्स बुला ली।

Assault on Police in Gwalior: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर में माफिया बेखौफ हैं। पत्थर माफिया ने बिजौली थाने के टीआइ के साथ ही मारपीट कर दी। टीआइ ने जब पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा तो चालक उनसे ही उलझ गया। चालक हाथ में लोहे का कड़ा पहना हुआ था, जो टीआइ धाकड़ के सिर में लगा। इससे खून भी आने लगा। टीआइ ने चालक को फिर भी नहीं छोड़ा और थाने से फोर्स बुला ली। चालक को पकड़कर ले गए लेकिन पत्थर माफिया ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ा ले गए। फिर बिजौली और महाराजपुरा थाने की फोर्स ट्रैक्टर के पीछे लगी तो मुरैना के टीकरी गांव में पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद ग्वालियर पुलिस वापस लौट आई। इस मामले में चालक व ट्रैक्टर मालिक पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। चालक का नाम मनीष गुर्जर है, जबकि ट्रैक्टर रवि गुर्जर का है। इन दोनों के अलावा दो अज्ञात लोगों पर एफआइआर हुई है।

पूरी घटना टीआइ की जुबानी…

– मैं सरकारी काम से ग्वालियर जा रहा था। थाने से निकला और जैसे ही बड़ागांव पुल के पास पहुंचा तो सफेद पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी हुई थी। मैं ड्रेस में था, मेरे साथ निजी ड्राइवर था। मैं अपनी निजी कार से ही था। यहां जब चालक से रायल्टी मांगी तो वह नहीं दिखा पाया। इसके बाद थाने से फोर्स को सूचना दी। वह अभद्रता करने लगा। जब उसे पकड़ा तो दौड़ने लगा। इसी दौरान उसके हाथ में का कड़ा सिर में लगा तो ब्लीडिंग होने लगी। मैंने थाने से फोर्स बुला ली। चालक को पकड़ लिया। थोड़ी दूरी पर एक और ट्रैक्टर चालक सफेद पत्थर लेकर खड़ा था। उसने ट्रैक्टर मालिक व अन्य लोगों को बुला लिया। यह लोग काले रंग की स्कार्पियो से आए। चालक को थाने ले जाया गया। जब तक ट्रैक्टर को थाने ले जाते, तब तक यह लोग आए और ट्रैक्टर ले गए। फिर वायरलैस से सूचना दी गई। आगे बेहटा चौकी थी। बेहटा चौकी और महाराजपुरा थाने का स्टाफ भी पीछे लगा। शनिश्चरा रोड स्थित टीकरी गांव के यह लोग रहने वाले थे। यहां पूरा गांव इकठ्ठा हो गया। इसके चलते लाैटना पड़ा।

मनीष धाकड़, टीआइ, थाना बिजौली

पुलिस की गाड़ी पलटने की भी कोशिश

पुलिस की गाड़ियां जब इनके पीछे लगी तो आगे चल रहे ट्रैक्टर और स्कार्पियो चालक ने आगे पुलिस की गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त कराने का प्रयास किया। आसपास चल रही गाड़ियां भी बाल-बाल बच गई।

पत्थर माफिया ने टीआइ के साथ झूमाझटकी की। इसके बाद ट्रैक्टर को लेकर उसके साथी भागे। एक आरोपित को पकड़ लिया गया है, दूसरे की तलाश चल रही है। जल्द ही दूसरे आरोपित को भी पकड़ लेंगे।

अमृत मीणा, एएसपी

Bade Miyan Chote Miyan Teaser Video; Akshay Kumar, Tiger Shroff | ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज: दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान है अक्षय-टाइगर की जोड़ी; विलेन बने हैं साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ। इस एक्शन फिल्म में अक्षय और टाइगर पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। इसे ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर ने बड़े पैमाने पर शूट किया है।

'बड़े मियां छोटे मियां' के टीजर में अक्षय और टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के टीजर में अक्षय और टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

टीजर में मिला एक्शन और देशभक्ति का डबल डोज
फिल्म के टीजर की शुरुआत साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के वॉइस ओवर से होती है जिसमें वो कहते हैं कि प्रलय आने वाला है। एक ऐसा प्रलय जो भूत, वर्तमान और भविष्य को बदल देगा। एक ऐसा प्रलय जो अच्छाई और बुराई की जंग को हमेशा के लिए खत्म कर देगा। हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा। मुझे कौन रोकेगा..?

इसके बाद आर्मी ऑफिसर बने अक्षय और टाइगर की एंट्री होते है। वो कहते हैं, ‘दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम…बचके रहना हमसे, हिंदुस्तान हैं हम…’ इसके बाद दोनों देश के दुश्मनों से लड़कर हिंदुस्तान को बचाते नजर आ रहे हैं। टीजर से साफ है कि फिल्म में दर्शकों को एक्शन और देशभक्ति का डबल डोज मिलेगा।

इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।

इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।

पृथ्वीराज सुकुमारन बने हैं विलेन
‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय और टाइगर के अलावा साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा इसमें सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और रोनित रॉय भी अहम किरदारों में होंगे। यह अप्रैल 2024 में ईद पर रिलीज होगी।

'मैदान' के मेकर्स ने भी हाल ही में यह पोस्टर शेयर कर फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की है।

‘मैदान’ के मेकर्स ने भी हाल ही में यह पोस्टर शेयर कर फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की है।

ईद पर ही रिलीज होगी अजय की ‘मैदान’
वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को अजय देवगन ने भी अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘मैदान’ का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी कि फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर करते हुए अजय ने लिखा, ‘एक मच-अवेटेड गेम वर्ल्डवाइड धूम मचाने वाला है। अपने कैलेंडर मार्क कर लीजिए क्योंकि ‘मैदान’ ने इस ईद, अप्रैल 2024 में फील्ड पर कब्ज़ा कर लिया है। वादा करते हैं कि यह इंस्पायरिंग स्टोरी आपको खुश होने और गर्व महसूस करने का मौका देगी।’ ऐसे में अब ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का क्लैश होना लगभग तय है।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

‘बड़े मियां-छोटे मियां’ से टकराएगी दो साल से अटकी ‘मैदान’:ईद पर रिलीज होंगी पृथ्वीराज की दो फिल्में, 5 अप्रैल को आएगी जूनियर NTR की ‘देवारा’

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर बुधवार को रिलीज हो चुका है। यह फिल्म इस साल अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें अक्षय और पूरी खबर यहां पढ़ें…

Lok Sabha Elections: राम मंदिर के बाद PM मोदी की UP में पहली जनसभा, क्या राम लहर का तोड़ निकाल पाएगा विपक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (25 जनवरी) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Publish Date: Wed, 24 Jan 2024 10:20 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 24 Jan 2024 10:20 PM (IST)

Lok Sabha Elections: राम मंदिर के बाद PM मोदी की UP में पहली जनसभा, क्या राम लहर का तोड़ निकाल पाएगा विपक्ष
PM मोदी की UP में पहली जनसभा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (25 जनवरी) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। राम मंदिर के बाद पीएम मोदी पहली बार यूपी में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आने से यह तो तय है कि लोकसभा से पहले वह उत्तर प्रदेश के चुनावी मुद्दे को सेट कर जाएंगे। बुलंदशहर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आता है। यहां पर ध्रुवीकरण की राजनीति का जोर चलता है। राम मंदिर से निकली रामलहर का तोड़ निकालना विपक्ष के लिए बहुत बड़ी चुनौती है।

राम लहर में विपक्ष का पैर जमान मुश्किल

पश्चिमी उप्र में जनसभा कर पीएम मोदी पूरे उत्तर प्रदेश को साधने की कोशिश करेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पार्टी ने पहली रैली बुलंदशहर में रखी है। पीएम मोदी की यहां जनसभा कराकर पार्टी एक साथ कई सियासी फायदे उठाना चाहती है। दरअसल, राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक कल्याण सिंह की राजनीतिक जमीन बुलंदशहर रही है। ऐसे में वह यहां राम मंदिर के हीरो को यादकर राम लहर को मजबूत करने का काम कर सकते हैं। ऐसे में यह इस लहर में अपने पैर जमा पाना विपक्ष के लिए आसान नहीं होगा।

लोकसभा के लिए सियासी जमीन तैयार करेंगे पीएम मोदी

रानीतिक पंडितों का मानना है कि पश्चिमी उप्र की राजनीति ध्रुवीकरण पर ही टिकी हुई है। ऐसे में पीएम मोदी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के जरिए वोटरों को सियासी संदेश देना चाहेंगे। वह रामलला, सनातन धर्म, चंद्रयान सहित राष्ट्रगौरव के मुद्दों को उठाकर लोकसभा के लिए सियासी जमीन तैयार कर जाएंगे।

जीत की चाबी है पश्चिमी उत्तर प्रदेश

भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी का चेहरा बनाकर पहली बार 2014 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से ही विजय शंखनाद रैली की थी। ध्रुवीकरण पर ही टिकी पश्चिमी उप्र की सियासत में मोदी की लहर में विपक्ष उड़ गया था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 14 में 14 सीटें भाजपा ने जीती थीं। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था। 71 में से 51 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा, बसपा व रालोद का गठबंधन हो गया। मुस्लिम, दलित व जाट समाज का वोट बंट न पाने की वजह से भाजपा को सात सीटों का नुकसान हुआ था। इस बार पार्टी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को सहारनपुर, बिजनौर नगीना जैसी सीटों को साधने के लिए उतार रखा है।

Republic Day 2024: जबलपुर के बाजार में चढ़ा तिरंगे का खुमार, शहरियों ने की थी बुकिंग

Republic Day 2024 : गणतंत्र दिवस पर शहर में उत्साह, देशभक्ति की रिंग टोन मोबाइल पर सेट हो गई है।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 12:03 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 07:31 AM (IST)

Republic Day 2024: जबलपुर के बाजार में चढ़ा तिरंगे का खुमार, शहरियों ने की थी बुकिंग

HighLights

  1. स्कूल, कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ पूर्वाभ्यास।
  2. बैच, तिरंगा पट्टी, टोपी, बैंड, तिरंगा स्टीकर, तिरंगा झंडे सजे।
  3. स्पेशल टी-शर्ट और साड़ियां की भी खरीदारी।

Republic Day 2024: जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बाजार पर तिरंगे का खुमार भी चढ़ है। दुकानों पर जगह-जगह तिरंगे झंडे सजे नजर आ रहे हैं। दुकानों पर लोग गणतंत्र दिवस से संबंधित सामान की खरीदारी करते रहे। स्कूल-कालेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। तिरंगा पोशाक की खरीदारी के साथ बुकिंग भी की थी। बाजारों में बैज, तिरंगा पट्टी, टोपी, बैंड, तिरंगा स्टीकर, तिरंगा झंडे और पटका आदि सामान दुकानों पर सजे हैं। लोग इनकी खरीदारी भी कर रहे हैं।

स्पेशल टी-शर्ट और साड़ियां की भी खरीदारी

गणतंत्र दिवस के लिए बाजार में स्पेशल टी-शर्ट और साड़ियां की भी खरीदारी की जा रही है। बाजार में तिरंगा झंडा के साथ केसरिया, सफेद व हरे रंग से बनी चीजों की रौनक देखते ही बन रही है। बाजार में तिरंगे का बैज, टोपी, गुब्बारे और फ्रेंडशिप बैंड की खरीदारी लोग ज्यादा कर रहे हैं। इसके साथ ही तिरंगे वाली टी-शर्ट भी लोग खरीद रहे हैं। फ्रेंडशिप बैंड में तिरंगे के साथ भक्ति का रंग देखने को मिल रहा है। बैंड में तीन रंग के मोतियों के साथ ऊॅं अक्षर लिखे मोती भी हैं, जो इसे और भी आकर्षक बना रहे हैं। बच्चियों के हेयर बैंड को भी तीन रंगों से सजाया गया है। इसे अपने माता-पिता के साथ खरीदारी के लिए पहुंचने वाली बच्चियां भी खूब पसंद कर रही हैं।

गणतंत्र दिवस पर शहर में रहेगा उत्साह

रुपाली सेन ने बताया कि जिस तरह हम अपने त्योहारों को धूमधाम से मनाते है। उसी तरह गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इस पर्व को भी धूमधाम से मनाएंगे। कालोनी में सुबह ही झंडा वंदन होगा। गणतंत्र दिवस के लिए तिरंगा ड्रेस पहनने की तैयारी की है। हाथ के लिए तिरंगा बैंड खरीदा है। हमारा शहर में हर त्योहार बहुत ही उत्साह से मनाया जाता है। सभी लोगों को राष्ट्रीय पर्व को मनाना चाहिए। कई कालोनी में छोटे बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी देने वाले है।

राष्ट्रीय पर्व को लेकर उत्साहित

प्राची राय ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व को लेकर बहुत उत्साहित हूं। 22 जनवरी को हमने श्रीरामोत्सव मनाया, अब 26 जनवरी भी उत्साह से मनाएंगे। श्रीरामोत्सव को लेकर घर-घर में श्रीराम के ध्वज लहरा रहे थे। अब तिरंगा लहराते नजर आएगा। बाजार तिरंगा थीम पर सजा हुआ है। सरकारी इमारतों पर सुंदर लाइटिंग की जाती है। भले ही गणतंत्र दिवस पर छुट्टी होती है, लेकिन कालेज में स्कूल, कालेज, सरकारी कार्यालयों में झंडा वंदन के साथ विभिन्न आयोजन होते है। मैने तो तिरंगा की डीपी भी रख ली है।

देशभक्ति गीत पर तैयार किया डांस

निकिता दुबे के अनुसार हमारे क्लब में गणतंत्र दिवस को लेकर कार्यक्रम का अायोजन भी किया गया है। जिसमें सभी को तिरंगा थीम में ड्रेस पहनकर आना है। हर कोई इसके लिए तैयारी कर रहा है। मैंने भी गणतंत्र दिवस के लिए तिरंगा साड़ी खरीदी है। फेस पर तिरंगा बनवाना है। तिरंगा थीम पर चृड़ियां भी खरीद ली है। सारे ही प्रोग्राम देशभक्ति पर आधारित होंगे। क्लब की मेंबर्स ने भी देशभक्ति गीत पर डांस तैयार किया है।

हर कोई देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत

सोनाली ठाकुर ने बताया कि हमारे शहर में किसी भी पर्व को बहुत ही धूमधाम से सेलीब्रेट किया जाता है। गणतंत्र दिवस को लेकर भी हर उम्र वर्ग ने तैयारी की है। हर किसी पर तिरंगा का खुमार चढ़ा है। देशभक्ति की रिंग टोन मोबाइल पर सेट हो गई है। बाजार में तिरंगा टी-शर्ट और कपड़ों की ब्रिकी जोरो पर है। साथ ही बैज, टोपी आदि भी खरीददारी की जा रही है। लोग अपनी गाड़ियों पर छोटा तिरंगा लगाते है। हर कोई देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत नजर आ रहा है।

Amrita Singh needed to marry cricketer Ravi Shastri | रवि शास्त्री से शादी करना चाहती थीं अमृता सिंह: फिल्मों में काम न करने की शर्त पर टूट गया था रिश्ता

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेटरन एक्ट्रेस अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी के किस्से तो सभी जानते हैं। लेकिन अमृता के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते हैं, कि पहले वो किसी और से शादी करने वाली थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमृता सिंह का नाम क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ जुड़ चुका था।

माना जाता है कि अमृता और रवि रिलेशनशिप में थे। दोनों शादी भी करना चाहते थे। लेकिन इनका रिश्ता टूटने का कारण सैफ नहीं थे। दरअसल शादी की बात पर रवि ने अमृता के सामने एक शर्त रख दी थी। शर्त की वजह से ही उनका रिश्ता टूट गया। रवि चाहते थे कि शादी के बाद अमृता फिल्मों में काम करना छोड़ दें। वो अपनी मैरिड लाइफ पर ध्यान दें और घर संभाले। लेकिन अमृता को ये शर्त मंजूर नहीं थी। वो अमृता के करियर का शुरुआती दौर था। वो काम करते रहना चाहती थीं। इस कारण से उनका रिश्ता टूट गया था।

रवि शास्त्री से ब्रेकअप के बाद विनोद खन्ना से था अफेयर

रिपोर्ट्स की मानें तो रवि शास्त्री से अलग होने के बाद अमृता और विनोद खन्ना के अफेयर की खबरें सामने आई थीं। दरअसल, दोनों फिल्म ‘बंटवारा’ की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी थीं। लेकिन उनके रिश्ते के लिए अमृता की मां तैयार नहीं थीं। वो नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी की शादी विनोद खन्ना से हो। इसके दो कारण थे। एक तो विनोद उम्र में बड़े थे, वहीं वो पहले से शादीशुदा भी थे।

कब हुई थी पहली मुलाकात

सैफ और अमृता की पहली मुलाकात फिल्म ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। अमृता के मुताबिक फोटोशूट के दौरान जब सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा, क्योंकि उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे और अमृता उनसे काफी सीनियर थीं।

घरवालों से छुपकर की थी सीक्रेट वेडिंग

3 महीने की डेट के बाद सैफ और अमृता ने साल 1991 में छुपकर सीक्रेट वेडिंग कर ली, क्योंकि दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डर रहे थे। इसकी वजह थी सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला। अमृता सैफ से करीब 12 साल बड़ी थीं। दोनों के मुताबिक उन्होंने शादी के 2 दिन पहले ही ये डिसाइड किया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है।

13 साल की शादी के बाद हुए अलग

13 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाने के बाद ये कपल साल 2004 में अलग हो गया। सैफ और अमृता के सारा और इब्राहिम नाम के दो बच्चे हैं। अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 3 साल तक स्विस मॉडल रोजा कैटलानो के साथ डेटिंग की, लेकिन ये रिलेशनशिप भी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और दोनों का ब्रेकअप हो गया।

साल 2007 में फिल्म ‘टशन’ के सेट पर सैफ की मुलाकात करीना कपूर से हुई। दोनों 5 साल तक डेट करते रहे। इस कपल ने 16 अक्टूबर, 2012 को शादी की। दोनों अब एक बेटे (तैमूर) के पेरेंट्स हैं। जल्द ही करीना दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

Mumbai Fireplace: आग की चपेट में गोरेगांव की बहुमंजिला इमारत का पेंटहाउस, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के गोरेगांव इलाके भीषण आग की घटना सामने आई है। बुधवार की शाम को एक बहुमंजिला इमारत के पेंटहाउस में आग लगने से हलचल मच गई।

Publish Date: Wed, 24 Jan 2024 10:45 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 24 Jan 2024 10:45 PM (IST)

Mumbai Fire: आग की चपेट में गोरेगांव की बहुमंजिला इमारत का पेंटहाउस, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
आग की चपेट में पेंटहाउस।

एजेंसी, मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के गोरेगांव इलाके भीषण आग की घटना सामने आई है। बुधवार की शाम को एक बहुमंजिला इमारत के पेंटहाउस में आग लगने से हलचल मच गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों ने बताया कि शाम तकरीबन छह बजकर 11 मिनट पर यह घटना हुई है।

बता दें कि गोरेगांव पश्चिम के महेश नगर इलाके में अनमोल प्राइड बिल्डिंग है। शाम तकरीबन 6 बजकर 11 मिनट पर आग की घटना का मालूम पड़ा, तो मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेट के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

आग पर काबू पाने की कोशिश तेज

दमकलकर्मियों के साथ मौके पर आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय पुलिस और स्थानीय बीएमसी कर्मचारी भी मौजूद हैं। बीएमसी का कहना है कि 25वीं व 26वीं मंजिल पर ही आग लगी हुई है। इमारत में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। सभी लोग सुरक्षित हैं। दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

उप मुख्यमंत्री साव पुलिस मैदान में करेंगे ध्वजारोहण,परेड की लेंगे सलामी

बेहतर कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारी व अधिकारी आज होंगे सम्मानित

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य हाथों से मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि। इस बार बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न सरकारी विभाग के 87 कर्मचारियों व अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। जिन्हें मुख्य अतिथि के हाथों मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। ये ऐसे कर्मचारी है, जिन्होंने विभिन्न् योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन किया है, तो किसी ने आपदा के समय बेहतरीन कार्य करते हुए सेवा दी है, वही सुरक्षा के लिए अपना योगदान किया है। समय आने वाले पर लोगों की मदद करने को आगे है। उनकी इन बेहतरीन कार्यो को ही ध्यान में रखकर ऐसे कर्मचारियों व अधिकारियों की सूची तैयार कर मोटिवेट करने के उददेश्य से यह सम्मान दिया जा रहा है। ये सभी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर स्थानीय पुलिस मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित होंगे। बाक्स ये होंगे सम्मानित नगर निगम – गोपाल सिंह ठाकुर, रेणुका पिंगले, प्रकाश मिश्रा। पशु चिकित्सा विभाग – डा़ तन्मय ओत्तलवार, बीएम पांडेय। कार्यालय अ वि अ (रा) बिलासपुर – नरेंद्र पांडेय, प्रकाश साहू, अशोक कुमार यादव। स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन – अभिषेक कश्यप, मनीष विंचुरकर,बिजली विभाग – हेमलाल सूर्यवंशी, विवेक कुमार साहू। अक्षय उर्जा विकास अभिकरण – रामेश्वर मन्नेवार, समाज कल्याण विभाग – विजय कुमार केसकर, राधेश्याम यादव। आदिवासी विभाग – बहोरन लाल मानिकपुरी। शिक्षा विभाग – विजय कुमार यादव, मनोज कुमार सनाड्य, अमिक कुमार तिवारी, ममता साहू, कलेश्वर साहू, प्रीति चंद्रवंशी, ललिता बंजारे, राधेश्याम सोनवानी, सुनीता कुर्रे, कुमारी हिमांगी हालदार, आयुर्वेद विभाग – डा़ अनिल सोनी, डा़ ओंकार राजपूत। लोक निर्माण विभाग – सुंदरलाल वर्मा, रमेश कुमार निर्मलकर। सैनिक कल्याण बोर्ड – सुरेंद्र राठौर। आबकारी विभाग – धर्मेद्र कुमार शुक्ला, वीरभद्र जायसवाल, संतोष कुमार यादव। कृषि विभाग – विजय धीवर, आरए साहू, शिवकुमार साहू। भू-अभिलेख विभाग – आकाश कुमार भारद्वाज, अनुसूईया राठौर। नगर सेना – ध्रुव कुमार साहू, बलरात सिंह, खेल सिंह, वेद प्रकाश, संजय कुमार, राकेश कुमार। जिला पंचायत – सोनिका शर्मा, अनुराधा शुक्ला, रूचि विश्वकर्मा, प्रमिल लठारे, रामेंद्र सिंह गुर्जर। निर्वाचन विभाग – एचके राय। कलेक्टर कार्यालय – धनेश ताम्रकर, तुषार एक्का, सुधा सी नायर। नगर पंचायत बिल्हा – अरुण कुमार विश्वकर्मा, दीपक कुमार वर्मा। कार्यालय अ वि अ (रा) बिल्हा – संदीप कुमार साय, राजू दिव्य, भारती साहू। कार्यालय तहसील मस्तूरी – दिनेश कुमार साहू। स्वास्थ्य विभाग – डां आकांक्षा झा, सतीश चौहाता, शिव सिंह ठाकुर, पुष्पा ध्रुव, राजेंद्र द्विवेदी, मेघा बाग। खाद्य विभाग – अजय चंद्राकर, उमाशंकर उइके, हलधर प्रसाद चंद्राकर, हरिशंकर श्रीवास। पुलिस विभाग – मनीषा साहू, संदीप पटेल, जय प्रकाश गुप्ता, राम नरेश यादव, अवधेश सिंह, भरत लाल राठौर, राकेश तिवारी, नरेंद्र पात्रे, सहदेव भगत, दिनेश पटेल, सुबोध साहू, आरती मिश्रा, विनीत वर्मा, केशव कश्यप, शकुंतला साहू, कमल सोनी, अदिवक मिश्रा। 2019* बेच के आईएस अधिकारी हैद्ध वर्तमान नांदगांव जिला पंचायत में सीईओ के रूप में पदस्थत थे।

Ankita Lokhande Vicky Jain; Bigg Boss 17 Eviction Replace | Bollywood Information | बिग बॉस के घर से बाहर हुए विक्की जैन: पत्नी अंकिता लोखंडे का रो रोकर हुआ बुरा हाल, 28 जनवरी को होगा ग्रैंड फिनाले

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस-17 अपने आखिरी पड़ाव पर है। अब ग्रैंड फिनाले होने में केवल 4 दिन ही बचे हैं। इसी बीच शो के एक और कंटेस्टेंट विक्की जैन भी एविक्ट हो गए। विक्की के घर से बाहर होने पर अंकिता का रो रोकर बुरा हाल है। विक्की के बाहर होने पर वो कहीं न कहीं खुद को दोष दे रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि बिग बॉस केवल अंकिता लोखंडे को जिताना चाहते हैं।

लोगों का कहना है कि टॉप 5 में से अरुण माशेट्टी को आउट होना चाहिए था। क्योंकि शुरुआत से ही उनका गेम लोगों को वीक दिखा है, यही कारण है कि लोग उन्हें टॉप 5 में नहीं देखना चाहते हैं। लेकिन शो के वीक प्लेयर को ना निकालकर शो के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले कंटेस्टेंट विक्की जैन को निकाल दिया गया। ये बात दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है।

दर्शकों का मानना है कि बिग बॉस ने जानबूझकर विक्की को घर से बाहर निकाला है। क्योंकि मेकर्स अंकिता को जिताना चाहते हैं। विक्की के घर में रहने से उनके वोट आपस में बंट जाते। विक्की के निकलने के बाद सारे वोट अंकिता को मिल जाएंगे। ये सोचकर मेकर्स ने शो के मास्टरमाइंट को घर से निकाला दिया। लोगों का कहना कि ये मेकर्स का प्लान है ताकि वो अंकिता को जीता सकें।

बता दें ऑडियंस के कम वोट के कारण विक्की को घर से बाहर निकलना पड़ा। वहीं अब फिनाले में अभिषेक, मुनव्वर, अंकिता, अरुण और मन्नारा पहुंचे हैं।

विक्की को नहीं निकलना चाहिए था- अंकिता

अंकिता के मुताबिक विक्की गेम में रहने के हकदार थे। उन्होंने इस गेम के लिए बहुत मेहनत की थी। अंकिता विक्की को घर से जाने नहीं दे रही थीं। इस कारण बिग बॉस को बार-बार विक्की को दरवाजे के बाहर जाने की अनाउंसमेंट करनी पड़ रही थी। एक्ट्रेस ने पति विक्की से कहा कि उनके बिना वो कोई पार्टी नहीं करेंगे। पति के जाने के बाद भी अंकिता बाथरुम में रोती दिखीं।

यूजर्स का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर यूजर्स विक्की के एविक्शन पर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- विक्की अरुण से ज्यादा अच्छा खेले हैं, तो विक्की को एविक्ट क्यों किया। बहरहाल, बिग बॉस की ट्रॉफी कौन जितेगा ये 28 जनवरी को फिनाले के दिन पता चल जाएगा।