Republic Day 2024 : महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ बोले-सबसे सुंदर और श्रेष्ठ शहर बनाएंगे अपनी जबलपुर को

Republic Day 2024 : नगर निगम से प्रत्येक नागरिक प्रसन्न एवं संतुष्ट होकर जाए यही हम सब का दायित्व – महापौर

Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 02:13 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 02:13 PM (IST)

Republic Day 2024 : महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ बोले-सबसे सुंदर और श्रेष्ठ शहर बनाएंगे अपनी जबलपुर को

HighLights

  1. 15 अगस्त को गांधी भवन स्मारक में प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा ध्वज फहराया जाएगा।
  2. पक्ष-विपक्ष एवं अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलाकर शहर विकास को लगाएंगे पंख।
  3. महापौर ने सम्माननीय जनों एवं अधिकारियों कर्मचारियों को दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

Republic Day 2024 : जबलपुर, नई दु‍निया प्रतिनिधि हम सबको 1947 में स्वतंत्रता मिली और हम यह दिवस स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। ये देश की जीवन रेखा है वहीं दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस 1950 हम सब की भाग्य रेखा है। हम सबके पहले के सभी वंदनीय महापुरुषों, बलिदानियों,वीर शहीदों के साथ साथ हम सभी का कुछ ना कुछ योगदान है। हमारे इस नगर निगम में जो भी नागरिक कोई कार्य लेकर आता है वह जब वापस जाएं तो संतुष्टि के साथ प्रसन्नतापूर्वक जाए यही आपका और हमारा दायित्व है और इसी सोच के साथ हम सबको मिलकर काम करना चाहिए। यह कहना है शहर के प्रथम नागरिक महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ का। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ आज नगर निगम परिसर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पक्ष-विपक्ष, अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलकर साथ में काम करना है।

अन्नू ने कहा कि हम सभी को पक्ष-विपक्ष, अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलकर साथ में काम करना है, और इसी से इस शहर की एक नई तस्वीर सामने आएगी और हम सब मिलकर शहर विकास को गति प्रदान करेंगे।

उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि आने वाले 15 अगस्त को हम सब मिलकर शहर के गांधी भवन स्मारक परिसर में प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा ध्वज फहरायेंगे। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने आगे कहा कि सबको साथ लेकर चलने में ही इस शहर का बहुत अच्छे से विकास किया जा सकता है और हम सब मिलकर इसी मंशा के साथ आगे की यात्रा तय करते हुए शहर की तस्वीर बदलेंगे।

अधिकारी कर्मचारी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अपने इस भाषण के बाद उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मंगल कामना की तथा उत्कृष्ट अधिकारी कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र वितरण भी किये। इस मौके पर निगम अध्यक्ष रिंकू विज भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, पार्षद वकील अंसारी, निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव एवं सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट सामने आई तो भड़के असदुद्दीन ओवैसी, ASI को बताया हिंदुत्व का गुलाम

Gyanvapi Case : एएसआई रिपोर्ट सामने आने के बाद ओवैसी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह पेशेवर पुरातत्वविदों या इतिहासकारों के किसी भी समूह के सामने जांच में टिक नहीं पाएगा।

Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 09:47 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 09:49 AM (IST)

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट सामने आई तो भड़के असदुद्दीन ओवैसी, ASI को बताया हिंदुत्व का गुलाम
संस्कृत शब्द इस बात का खुलासा कर रहे हैं कि कभी यहां विशाल हिंदू मंदिर रहा होगा।

HighLights

  1. असदुद्दीन ओवैसी ने ASI को हिंदुत्व का गुलाम बता दिया है।
  2. कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को सभी पक्षकारों को 839 पेज की रिपोर्ट सौंप दी गई है।
  3. मंदिर पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने 20 पेज की फाइंडिंग रिपोर्ट के आधार पर प्रेस वार्ता की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के सर्वे में हिंदू मंदिर होने के स्पष्ट प्रमाण सामने आने के बाद असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं। ASI की सर्वे रिपोर्ट देखकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ASI को हिंदुत्व का गुलाम बता दिया है। गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को सभी पक्षकारों को 839 पेज की रिपोर्ट सौंप दी गई है। इसकी कॉपी मिलने के बाद मंदिर पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने 20 पेज की फाइंडिंग रिपोर्ट के आधार पर प्रेस वार्ता की और कई जानकारियां शेयर की है।

This wouldn’t stand tutorial scrutiny earlier than any set {of professional} archaeologists or historians. The report is predicated on conjecture and makes a mockery of scientific research. As an ideal scholar as soon as mentioned “ASI is the handmaiden of Hindutva“

— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 25, 2024

एएसआई के सर्वे में ये खुलासा

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, ज्ञानवापी परिसर में दीवार पर उकेरी गई हिंदू धर्म से संबंधित तस्वीरें और लिखे गए कई संस्कृत शब्द इस बात का खुलासा कर रहे हैं कि कभी यहां विशाल हिंदू मंदिर रहा होगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि एक बीम पर नागरी लिपि में ‘कासी’ लिखा हुआ भी पाया गया है। यह 17वीं शताब्दी का है और रिपोर्ट में इसकी फोटो भी लगाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अवशेषों पर संस्कृत में श्रीमच्छा, पा भृगुवास, वद्विजातिश्च, आय अर्जानी, णरायै परोप, जातिभि: धर्मज्ञ: जैसे श्लोक भी अंकित हैं।

ओवैसी ने रिपोर्ट को नकारा

एएसआई रिपोर्ट सामने आने के बाद ओवैसी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह पेशेवर पुरातत्वविदों या इतिहासकारों के किसी भी समूह के सामने जांच में टिक नहीं पाएगा। ओवैसी ने कहा कि यह रिपोर्ट वैज्ञानिक शोध का मजाक उठा रही है और पूरी तरह से अनुमान पर आधारित है।

Alia-Ranbir have been going to debut collectively | साथ डेब्यू करने वाले थे आलिया-रणबीर: भंसाली दोनों के साथ फिल्म बालिका वधू बनाने चाहते थे, 11 की उम्र में किया था आलिया का लुक टेस्ट

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी का संजय लीला भंसाली से पुराना कनेक्शन है। दोनों की पहली मुलाकात भंसाली की फिल्म ब्लैक के सेट पर हुई थी। फिल्म के लिए आलिया ऑडिशन देने आई थीं, जहां उनकी मुलाकात रणबीर से हुई। रणबीर इस फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे। तभी से आलिया उन्हें पसंद करने लगी थीं।

दोनों को साथ देख भंसाली उनके साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे। फिल्म का टाइटल बालिका वधू था और यह बाल विवाह सब्जेक्ट पर बेस्ड थी।

संजय लीला के फिल्म सेट पर पहली बार मिले थे रणबीर-आलिया

आलिया ने 2013 में कॉफी विद करण शो में इस बात का खुलासा किया था कि 11 साल की उम्र से ही रणबीर उनके क्रश थे। आलिया की रणबीर से मुलाकात फिल्म ब्लैक के सेट पर हुई थी। फिल्म में रानी मुखर्जी लीड रोल में थीं और आलिया यंग रानी के रोल के लिए ऑडिशन देने गई थीं। हालांकि, इस फिल्म में उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया था।

सिलेक्शन नहीं हो जाने बाद संजय लीला ने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा था कि वो आगे किसी फिल्म में आलिया को जरूर कास्ट करेंगे। फ्यूचर प्रोजेक्ट से लिए उन्होंने तुरंत आलिया का लुक टेस्ट लेने का प्लान बनाया। संजय लीला ने उन्हें ‘डोला रे डोला’ गाने पर डांस करने को कहा। उनका डांस डायरेक्टर समेत सभी को बहुत पसंद आया।

इसके बाद संजय लीला ने आलिया से कहा कि वो रणबीर के साथ कुछ बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक करा लें। डायरेक्टर ने आलिया से रणबीर के कंधे पर सिर रखने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। वजह ये थी कि उन्हें ऐसा करने में शर्म आ रही थी। पहले तो उन्होंने मना कर दिया, मगर कुछ समय बाद आलिया ने रणबीर के कंधे पर सिर रख लिया और इस खूबसूरत तस्वीर को संजय लीला ने कैमरे में कैप्चर कर लिया।

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर ने इन सभी बातों का जिक्र किया था। उन्होंने यह तस्वीर आलिया को बर्थडे पर गिप्ट के तौर पर भेजी थी।

रणबीर और आलिया की साथ में पहली तस्वीर।

रणबीर और आलिया की साथ में पहली तस्वीर।

साथ में डेब्यू करने वाले थे रणबीर-आलिया

2017 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान आलिया और रणबीर ने खुलासा किया था कि दोनों एक साथ डेब्यू करने वाले थे। संजय लीला दोनों के साथ फिल्म बालिका वधू बनाने वाले थे। इसी वजह से उन्होंने दोनों की साथ की फोटो लुक टेस्ट के लिए क्लिक करवाई थी।

दोनों के करियर को सवांरने में भी संजय लीला का बहुत बड़ा योगदान है। उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म सांवरिया से रणबीर ने डेब्यू किया था। वहीं, भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ आलिया के करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।

आने वाले दिनों में आलिया और रणबीर, भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आने वाले हैं। फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है। ये एक मॉडर्न लव स्टोरी होने वाली है। दोनों के साथ विक्की कौशल भी अहम रोल में दिखेंगे। विक्की कौशल ने फिल्म पर कन्फर्मेशन देते हुए बताया है कि फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी।

Republic Day 2024: भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने फहराया तिरंगा, परेड ने दी सलामी

राज्यपाल ने ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे और आकर्षक झांकियां भी निकलेंगी।

Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 08:45 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 09:43 AM (IST)

Republic Day 2024: भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने फहराया तिरंगा, परेड ने दी सलामी

Republic Day Celebration: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनधि)। देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है। इस मौके पर राजधानी भोपाल में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन लाल परेड मैदान में किया जा रहा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने इस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद वह खुले वाहन से परेड का निरीक्षण करने निकले। परेड ने उन्हें सलामी दी। इस अवसर पर सशस्त्र बलों द्वारा हर्ष फायर भी किया गया। परेड में सशस्त्र बलों के अलावा, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, अश्वारोही दल और डाग स्क्वाड भी शामिल हैं। मार्च पास्ट के बाद राज्यपाल का गणतंत्र दिवस पर प्रदेश की जनता के नाम संदेश वाचन शुरू हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा आकर्षक झांकियां भी निकलेंगी।

— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 26, 2024

naidunia_image

naidunia_image

naidunia_image

11 झांकियां निकलेंगी

लाल परेड मैदान पर गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, जेल विभाग, निर्वाचन विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन बोर्ड, मत्स्य विभाग, राज्य सहकारी संघ मर्यादित विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड विभाग और वन विभाग की झांकियां प्रतिभागिता करेंगी।

राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि राष्ट्र के गौरवपूर्ण अतीत एवं समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप निरंतर कर्म-पथ पर चलते हुए मध्य प्रदेश को विकसित एवं आत्म-निर्भर बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।

Bihar Politics: बिहार की सियासत में तेज हुई अटकलें, क्या आज ही पलटी मारेंगे CM नीतीश?

Bihar Politics मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही कोई फैसला ले सकते हैं।

Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 12:13 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 01:12 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार की सियासत में तेज हुई अटकलें, क्या आज ही पलटी मारेंगे CM नीतीश?
यह दूरी महागठबंधन में टूट के संकेत दे रहे हैं। इसके अलावा दोनों नेता भी काफी अपसेट दिखाई दे रहे थे।

HighLights

  1. गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में नेम प्लेट में भी साफ अंतर देखा गया।
  2. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने जहां ‘माननीय मुख्यमंत्री’ लिखा हुआ पोस्टर लगा था।
  3. तेजस्वी यादव के सामने उप मुख्यमंत्री के नाम का न तो कोई पोस्टर लगा था और न ही कोई नेम प्लेट लगी हुई थी।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल में टूट की खबरों के बीच यह भी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही कोई फैसला ले सकते हैं। आज गणतंत्र दिवस परेड के एक कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच दूरी साफ तौर पर देखने को मिली। इस कार्यक्रम की फोटो भी सामने आई है, जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे से काफी दूरी पर बैठे हैं।

नेम प्लेट में भी दिखा अंतर

गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में नेम प्लेट में भी साफ अंतर देखा गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने जहां ‘माननीय मुख्यमंत्री’ लिखा पोस्टर लगा था, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव के सामने उप मुख्यमंत्री के नाम का न तो कोई पोस्टर लगा था और न ही कोई नेम प्लेट लगी हुई थी। यह दूरी महागठबंधन में टूट के संकेत दे रही है। इसके अलावा दोनों नेता काफी अपसेट दिखाई दे रहे थे।

naidunia_image

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का जताया था आभार

इससे पहले बिहार के विख्यात नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर नीतीश कुमार ने इशारों में ही राजद या कांग्रेस का नाम लिए बगैर परिवारवाद पर निशाना साधा था। नीतीश कुमार ने कहा था कि कर्पूरी ठाकुर ने हमेशा परिवारवाद का विरोध किया था, लेकिन आजकल तो कुछ लोग परिवार को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया था।

Musician Sartaj Ilaiyaraaja’s daughter Bhavatarini passes away | म्यूजिशियन सरताज इलैयाराजा की बेटी भवतारिणी का निधन: लिवर कैंसर से थीं पीड़ित, श्रीलंका में ली आखिरी सांस

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फेमस म्यूजिशियन सरताज इलैयाराजा की बेटी और सिंगर भवतारिणी का 47 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है भवतारिणी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं। कल गुरुवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका निधन श्रीलंका में लगभग शाम के 5 बजे के करीब हुआ। आज उनका पार्थिव शरीर श्रींलका से चेन्नई लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें भवतारिणी म्यूजिशियन कार्तिक राजा और युवान शंकर राजा की बहन थीं। भवतारिणी को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें ‘भारती’ के तमिल गीत ‘मयिल पोला पोन्नू ओन्नू’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था।

भवतारिणी के निधन पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, पुडुचेरी के उपराज्यपाल और अन्य कई लोगों ने शोक व्यक्त किया।

खबर अपडेट हो रही है..

seventy fifth Republic Day: रायपुर में राज्यपाल हरिचंदन और जगदलपुर में CM साय फहराएंगे तिरंगा, छत्‍तीसगढ़ में कौन कहां करेगा ध्वजारोहण

seventy fifth Republic Day in Chhattisgarh: गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राज्यपाल श्विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 11:44 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 08:44 AM (IST)

75th Republic Day: रायपुर में राज्यपाल हरिचंदन और जगदलपुर में CM साय फहराएंगे तिरंगा, छत्‍तीसगढ़ में कौन कहां करेगा ध्वजारोहण

रायपुर। seventy fifth Republic Day in Chhattisgarh: गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राज्यपाल श्विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में और विधायक राजेश मूणत राजनांदगांव में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर में और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग में ध्वजारोहण करेंगे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल महासमुंद, आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम बलरामपुर-रामानुजंगज जिले में, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल बेमेतरा, वनमंत्री केदार कश्यप नारायणपुर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में ध्वजारोहण करेंगे।youtu.be/UolaIriX2Pc

वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में, सांसद गुहा राम अजगले सक्ति, सांसद विजय बघेल बालोद, सांसद मोहन मंडावी कांकेर, सांसद सुनील सोनी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में, सांसद संतोष पांडेय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में, सांसद चुन्नी लाल साहू गरियाबंद, विधायक धरमलाल कौशिक मुंगेली, विधायक अमर अग्रवाल जांजगीर-चांपा जिले और विधायक अजय चंद्राकर धमतरी में ध्वजारोहण करेंगे।

रेणुका सिंह सूरजपुर में करेंगी ध्वजारोहण

विधायक रेणुका सिंह सूरजपुर, विधायक भईया लाल राजवाड़े कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर, विधायक गोमती साय जशपुर, विधायक लता उसेंडी कोंडागांव, विधायक विक्रम उसेंडी बीजापुर, विधायक भावना बोहरा कबीरधाम, विधायक नीलकंठ टेकाम सुकमा, विधायक चौतराम अटामी दंतेवाड़ा, विधायक प्रवीण कुमार मरपची गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में और विधायक आशाराम नेताम मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में ध्वजारोहण करेंगे।

Republic Day 2024: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, फिर कर्तव्य पथ पहुंचने के लिए कम नहीं लोगों का जोश, देखें फोटो

मौसम विभाग के मुताबिक, आज गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान घना कोहरा छाया रह सकता है। इस दौरान विजिबिलिटी शून्य भी हो सकती है।

Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 08:51 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 09:02 AM (IST)

Republic Day 2024: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, फिर कर्तव्य पथ पहुंचने के लिए कम नहीं लोगों का जोश, देखें फोटो
गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए लोग सुबह 5 बजे से लंबी कतार में कर्तव्य पथ और दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर देखे जा रहे हैं।

HighLights

  1. दिल्ली में आज भी ठंड का टॉर्चर जारी है।
  2. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद भी भारी तादाद में लोग बाहर निकल रहे हैं।
  3. लोग Republic Day Parade को देखने के लिए कर्तव्य पथ पहुंच रहे हैं।

नईदुनिया न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। देश में आज गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। लोगों की देशभक्ति की भावना के आगे सर्दी का सितम भी कमजोर पड़ गया है। दिल्ली में आज भी ठंड का टॉर्चर जारी है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद भी भारी तादाद में लोग गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी में होने वाले Republic Day Parade को देखने के लिए कर्तव्य पथ पहुंच रहे हैं। यहां लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है।

naidunia_image

सुबह 5 बजे से लंबी कतार

गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए लोग सुबह 5 बजे से लंबी कतार में कर्तव्य पथ और दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर देखे जा रहे हैं। लोगों के उत्साह के देखते हुए दिल्ली मेट्रो का परिचालन भी आज सुबह जल्द शुरू कर दिया गया था।

naidunia_image

मौसम विभाग के भविष्यवाणी

मौसम विभाग के मुताबिक, आज गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान घना कोहरा छाया रह सकता है। इस दौरान विजिबिलिटी शून्य भी हो सकती है। IMD के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे तक दृश्यता में 1500 मीटर तक सुधार आ सकता है। न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

naidunia_image

कश्मीर में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के गुरेज में तुलैल घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है। यहां लोगों को लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार था। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 2 से 3 दिन तक यहां बर्फबारी जारी रह सकती है। बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है।

‘Bigg Boss 17′ included in prime 5 | ‘बिग बॉस 17’ टॉप 5 में हुआ शामिल: सलमान खान के शो की TRP में आया सुधार, ‘अनुपमा’ का जलवा बरकरार

36 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी BARC ने अपनी 55वें हफ्ते की TRP (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट) की रिपोर्ट जारी की है। इस हफ्ते भी रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ ने टीआरपी चार्ट में टॉप रैंक हासिल की है।

वहीं, फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले, सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ टॉप 5 में शामिल होने में कामयाब रहा। तो चलिए, आपको बताते हैं टीआरपी की लिस्ट में इस हफ्ते कौन सा शो टॉप पर है और कौन सा शो पीछे।

नंबर 1 – अनुपमा
अनुपमा शो को 2.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं। ये शो अपनी मौजूदा स्टोरीलाइन के साथ टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है।

नंबर 2 – गुम है किसी के प्यार में

इस हफ्ते स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ को 2.6 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं। शो दूसरे नंबर पर है।

नंबर 3 – ये रिश्ता क्या कहलाता है

पिछले हफ्ते की तरह, इस बार भी टीआरपी लिस्ट में शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को तीसरा नंबर मिला है। शो को 2.3 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

नंबर 4 – इमली

2.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस के साथ शो ने इस बार चौथा स्थान हासिल किया है।

नंबर 5 – बिग बॉस 17

इस हफ्ते रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ की टीआरपी रेटिंग में बढ़ोतरी हुई है। 2.1 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस के साथ शो टॉप-5 में शामिल हुआ है।

नंबर 6 – पंड्या स्टोर / बातें कुछ अनकही सी / जनक

इस हफ्ते ‘पंड्या स्टोर’, ‘बातें कुछ अनकही सी’ और ‘जनक’ को 2.0 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले है। तीनों शो लिस्ट में छठी पोजीशन पर हैं।

नंबर 7 – तारक मेहता का उल्टा चश्मा

बता दें, पिछले हफ्ते के मुकाबले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पोजीशन में कोई बदलाव नहीं आया है। 1.8 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस के साथ शो सातवीं पोजीशन पर हैं।

नंबर 8 – तेरी मेरी डोरियां / शिव शक्ति – तप त्याग तांडव

पिछले हफ्ते के मुकाबले शो ‘तेरी मेरी डोरियां’ एक पायदान नीचे गिर गया है। वहीं, ‘शिव शक्ति- तप त्याग तांडव’ को दो पायदान का नुकसान हुआ। दोनों शोज को 1.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

नंबर 9 – कुंडली भाग्य / परिणीति

‘कुंडली भाग्य’ और ‘परिणीति’ को 1.6 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

नंबर 10 – कुमकुम भाग्य / डोरी / भाग्यलक्ष्मी

इस हफ्ते सुधा चंद्रन और अमर उपाध्याय स्टारर ‘डोरी’, श्रद्धा आर्य स्टारर ‘कुंडली भाग्य’ और ऐश्वर्या खरे स्टारर ‘भाग्यलक्ष्मी’ को 1.5 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

BARC कैसे चेक करती हैं TRP?

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) कई हजार फ्रीक्वेंसी का डाटा लेकर पूरे टीवी चैनल्स की TRP का अनुमान लगाती है। यह एजेंसी TRP को मापने के लिए एक स्पेशल गैजेट इस्तेमाल करती है। TRP को मापने के लिए कुछ जगहों पर बैरो मीटर लगाए जाते हैं। ये बैरो मीटर कुछ विशेष फ्रीक्वेंसी के द्वारा ये पता लगाते हैं कि कौन-सा प्रोग्राम या चैनल कितनी बार और सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

इस मीटर के द्वारा एक-एक मिनट TV की जानकारी को मॉनिटरिंग एजेंसी तक पहुंचा दिया जाता है। ये टीम बैरो मीटर से मिली जानकारी का विश्लेषण कर तय करती है कि किस चैनल या प्रोग्राम की TRP कितनी है।

टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (TRP) के हिसाब से सबसे ज्यादा पॉपुलर चैनल्स की लिस्ट बनाई जाती है और फिर वीकली या महीने के हिसाब से टॉप 10 टीआरपी टीवी सीरियल, टीवी न्यूज चैनल का डेटा सार्वजनिक किया जाता है।

कितनी जरूरी है TRP?

विज्ञापनदाताओं के लिए TRP बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इससे विज्ञापनदाताओं को बड़ी आसानी से यह पता लग जाता है कि किस चैनल पर विज्ञापन देने से उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेस को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा। हर विज्ञापनदाता सबसे ज्यादा TRP वाले चैनल पर विज्ञापन देना पसंद करता है।

Shilpa Shetty did her personal stunts in ‘Indian Police Drive’ | ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी ने खुद किए स्टंट्स: बोलीं-रोहित शेट्टी चाहते थे कि स्क्रीन पर रियल लगूं इसलिए बॉडी डबल यूज नहीं किया

18 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

शिल्पा शेट्टी की मां तो अपने करियर में उन्होंने कभी किसी एक्ट्रेस को कंप्टीशन नहीं माना। इसी वजह से वे 30 सालों तक इंडस्ट्री में टिकी रहीं। इन दिनों, शिल्पा अपनी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को लेकर चर्चा में हैं। सीरीज को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है।

हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, एक्ट्रेस ने अपनी सीरीज और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की। बातचीत के दौरान, उन्होंने पैपराजी को कुछ हद तक अपने सक्सेसफुल करियर का भी श्रेय दिया। क्यों? आइए जानते हैं…

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ से जुड़ा सबसे चुनौतीपूर्ण मोमेंट कौन सा था?

‘IPS’ के साथ-साथ, मैं फिल्म ‘सुखी’ की भी शूटिंग कर रही थी। दोनों ही प्रोजेक्ट एक-दूसरे से बहुत अपोजिट थे। IPS की तारा बहुत ही पावरफुल, बहादुर और सीनियर पुलिस अफसर है, वहीं ‘सुखी’ एक आम औरत की कहानी थी। एक वक्त में दो अपोजिट किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण था।

वहीं, अब तक जब भी मैंने कोई एक्शन सीन किए, स्टंट डबल के इस्तेमाल से किए हैं। इस सीरीज में मैंने पहली बार अपना एक्शन खुद किया। रोहित चाहते थे कि मैं स्क्रीन पर रियल दिखूं। ज्यादातर एक्शन सीन हमने एक ही शॉट में खत्म कर दिए थे। शूटिंग के दौरान, मुझे कुछ गंभीर चोटें भी आईं लेकिन जब स्क्रीन पर खुद को देखा तो काफी संतुष्टि मिली।

सुना है, किसी वक्त आपके पिता और रोहित शेट्टी के पिता ने एक साथ काम किया था?

जी हां। हम दोनों के पेरेंट्स एक-दूसरे को कई सालों से जानते थे। दरअसल, मेरे पिताजी को एक्शन का बहुत शौक था। उन्होंने रोहित के पिता, एम. बी, शेट्टी के साथ किसी एक प्रोजेक्ट में काम किया था। हालांकि, मेरे पिताजी को ये इंडस्ट्री ज्यादा रास नहीं आई और इसीलिए उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला लिया। उसके बाद, हम दोनों के परिवार पूरी तरह से अलग हो गए और आज सालों बाद, मैं और रोहित एक साथ काम कर रहे हैं।

30 सालों की जर्नी में किस तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा?

मैंने कभी कोई काम खुद को प्रूफ करने के लिए नहीं किया। मैं एक मिडिल क्लास बैकग्राउंड से थी, तो शुरुआत में मेरा काम करना बहुत जरुरी था। जैसे-जैसे काम मिला, मैं करती गईं। 17 साल की उम्र में मैंने अपनी पहली गाड़ी खरीदी, पहला घर खरीदा। दरअसल, उस उम्र में मैंने कभी एक्टिंग को अपना करियर बनाने का नहीं सोचा था। यहीं वजह रही कि उतार-चढ़ाव आए लेकिन मैं इस जर्नी को एन्जॉय करती रही।

आज यदि मैं इतने सालों तक इस इंडस्ट्री में टिक पाई तो इसीलिए क्योंकि मैंने सिर्फ अपने काम पर ध्यान दिया दूसरों के काम पर नहीं। मैंने कभी किसी भी अभिनेत्री को अपना कंप्टीशन नहीं माना। साथ ही, ऐसा कोई प्लेटफॉर्म नहीं जिस पर मैंने काम ना किया हो – फिल्म, रेडियो, टेलीविजन, ओटीटी और मेरा खुद का सोशल मीडिया ऐप भी है। कुल मिलाकर, पहले काम करना मेरी जरुरत थी लेकिन अब यह मेरा पैशन बन गया है।

फिल्मों का सिलेक्शन कैसे करती हैं?

मुझे इस इंडस्ट्री में काम करते-करते तकरीबन 30 साल हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद जब भी कोई प्रोजेक्ट साइन करती हूं, सेट पर न्यूकमर की तरह ही एंट्री लेती हूं। देखिए , मैंने एक्टिंग में कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, किसी भी एक्टिंग स्कूल का हिस्सा नहीं रहीं हूं। जो कुछ भी सीखा, सेट पर ही सीखा।

मेरे क्राफ्ट में जो भी सुधार आया है वो मेरे अनुभवों से आया है। जो भी फिल्में दिल को छू जाए, उसका हिस्सा बनती हूं। फिल्म ‘सुखी’ मेरे दिल के हमेशा करीब रहेगी।

आप पैपराजी की फेवरेट हैं, लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप पैपराजी को देखकर छुपते हुए निकली हैं।

छुपकर नहीं निकलती बल्कि उन्हें कह देती हूं कि आज मुझे क्लिक मत करो और वे मान भी जाते हैं। देखिए , पैपराजी अपना काम करते हैं। आज मैं जिस भी मुकाम पर हूं इसका श्रेय कुछ हद तक इन्हें भी जाता है। ये लोग भी हमारा काम ऑडियंस और फैंस तक पहुंचाते हैं। यदि ये लोग हम में इंटरेस्ट लेना बंद कर दें, तो आर्टिस्ट के लिए ये डर की बात है।