Mumbai Fireplace: आग की चपेट में गोरेगांव की बहुमंजिला इमारत का पेंटहाउस, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

Mumbai Fireplace: आग की चपेट में गोरेगांव की बहुमंजिला इमारत का पेंटहाउस, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के गोरेगांव इलाके भीषण आग की घटना सामने आई है। बुधवार की शाम को एक बहुमंजिला इमारत के पेंटहाउस में आग लगने से हलचल मच गई।

Publish Date: Wed, 24 Jan 2024 10:45 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 24 Jan 2024 10:45 PM (IST)

आग की चपेट में पेंटहाउस।

एजेंसी, मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के गोरेगांव इलाके भीषण आग की घटना सामने आई है। बुधवार की शाम को एक बहुमंजिला इमारत के पेंटहाउस में आग लगने से हलचल मच गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों ने बताया कि शाम तकरीबन छह बजकर 11 मिनट पर यह घटना हुई है।

बता दें कि गोरेगांव पश्चिम के महेश नगर इलाके में अनमोल प्राइड बिल्डिंग है। शाम तकरीबन 6 बजकर 11 मिनट पर आग की घटना का मालूम पड़ा, तो मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेट के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

आग पर काबू पाने की कोशिश तेज

दमकलकर्मियों के साथ मौके पर आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय पुलिस और स्थानीय बीएमसी कर्मचारी भी मौजूद हैं। बीएमसी का कहना है कि 25वीं व 26वीं मंजिल पर ही आग लगी हुई है। इमारत में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। सभी लोग सुरक्षित हैं। दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन