INDIA Bloc: सीपीआई-एम ने ममता बनर्जी को बताया ‘बे-पेंदी का लोटा’, कहा – चुनाव बाद NDA में हो जाएंगी शामिल

INDIA Bloc: सीपीआई-एम ने ममता बनर्जी को बताया ‘बे-पेंदी का लोटा’, कहा – चुनाव बाद NDA में हो जाएंगी शामिल

मोहम्मद सलीम ने कहा, नीतीश कुमार ने बहुत पहले कहा था कि वह (ममता बनर्जी) रोलिंग स्टोन की तरह अपना रुख बदलती हैं।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 09:19 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 09:44 AM (IST)

सीपीआई (एम) के महासचिव मोहम्मद सलीम ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना।

HighLights

  1. ममता बनर्जी ने प. बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का लिया है फैसला
  2. टीएमसी के अलग होने से कमजोर हुआ इंडिया गठबंधन
  3. आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का किया फैसला

एजेंसी, नई दिल्ली/कोलकाता। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन से अलग होकर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया। इस पर अब वाम दलों की प्रतिक्रिया भी आ गई है। सीपीआई (एम) के महासचिव मोहम्मद सलीम ने ममता बनर्जी को ‘बे-पेंदी का लोटा’ करार दिया है।

मोहम्मद सलीम ने कहा, नीतीश कुमार ने बहुत पहले कहा था कि वह (ममता बनर्जी) रोलिंग स्टोन की तरह अपना रुख बदलती हैं। कांग्रेस को तोड़ने के लिए भाजपा और आरएसएस की सलाह पर टीएमसी का गठन हुआ था, ताकि ममता बनर्जी एनडीए में शामिल हो सके। ममता बनर्जी चुनाव से पहले नहीं तो, चुनाव के बाद एनडीए में शामिल होगी।’

#WATCH | On West Bengal CM Mamata Banerjee’s assertion, CPI (M) State Secretary of West Bengal, Mohammad Salim says, “Nitish Kumar had stated way back that she modifies her stand like a rolling stone… TMC was shaped on the recommendation of the BJP and RSS to bifurcate the Congress so… pic.twitter.com/tljmkX0vxf

— ANI (@ANI) January 25, 2024

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन