Bihar Politics मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही कोई फैसला ले सकते हैं।
Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 12:13 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 01:12 PM (IST)
HighLights
- गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में नेम प्लेट में भी साफ अंतर देखा गया।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने जहां ‘माननीय मुख्यमंत्री’ लिखा हुआ पोस्टर लगा था।
- तेजस्वी यादव के सामने उप मुख्यमंत्री के नाम का न तो कोई पोस्टर लगा था और न ही कोई नेम प्लेट लगी हुई थी।
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल में टूट की खबरों के बीच यह भी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही कोई फैसला ले सकते हैं। आज गणतंत्र दिवस परेड के एक कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच दूरी साफ तौर पर देखने को मिली। इस कार्यक्रम की फोटो भी सामने आई है, जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे से काफी दूरी पर बैठे हैं।
नेम प्लेट में भी दिखा अंतर
गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में नेम प्लेट में भी साफ अंतर देखा गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने जहां ‘माननीय मुख्यमंत्री’ लिखा पोस्टर लगा था, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव के सामने उप मुख्यमंत्री के नाम का न तो कोई पोस्टर लगा था और न ही कोई नेम प्लेट लगी हुई थी। यह दूरी महागठबंधन में टूट के संकेत दे रही है। इसके अलावा दोनों नेता काफी अपसेट दिखाई दे रहे थे।
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का जताया था आभार
इससे पहले बिहार के विख्यात नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर नीतीश कुमार ने इशारों में ही राजद या कांग्रेस का नाम लिए बगैर परिवारवाद पर निशाना साधा था। नीतीश कुमार ने कहा था कि कर्पूरी ठाकुर ने हमेशा परिवारवाद का विरोध किया था, लेकिन आजकल तो कुछ लोग परिवार को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया था।