Assault on Police in Gwalior: ग्वालियर में माफिया बेखौफ हैं। पत्थर माफिया ने बिजौली थाने के टीआइ के साथ ही मारपीट कर दी। टीआइ ने जब पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा तो चालक उनसे ही उलझ गया।
Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 08:25 AM (IST)
Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 08:25 AM (IST)
HighLights
- पत्थर माफिया ने बिजौली थाने के टीआइ के साथ ही मारपीट कर दी
- टीआइ ने चालक को फिर भी नहीं छोड़ा और थाने से फोर्स बुला ली।
Assault on Police in Gwalior: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर में माफिया बेखौफ हैं। पत्थर माफिया ने बिजौली थाने के टीआइ के साथ ही मारपीट कर दी। टीआइ ने जब पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा तो चालक उनसे ही उलझ गया। चालक हाथ में लोहे का कड़ा पहना हुआ था, जो टीआइ धाकड़ के सिर में लगा। इससे खून भी आने लगा। टीआइ ने चालक को फिर भी नहीं छोड़ा और थाने से फोर्स बुला ली। चालक को पकड़कर ले गए लेकिन पत्थर माफिया ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ा ले गए। फिर बिजौली और महाराजपुरा थाने की फोर्स ट्रैक्टर के पीछे लगी तो मुरैना के टीकरी गांव में पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद ग्वालियर पुलिस वापस लौट आई। इस मामले में चालक व ट्रैक्टर मालिक पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। चालक का नाम मनीष गुर्जर है, जबकि ट्रैक्टर रवि गुर्जर का है। इन दोनों के अलावा दो अज्ञात लोगों पर एफआइआर हुई है।
पूरी घटना टीआइ की जुबानी…
– मैं सरकारी काम से ग्वालियर जा रहा था। थाने से निकला और जैसे ही बड़ागांव पुल के पास पहुंचा तो सफेद पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी हुई थी। मैं ड्रेस में था, मेरे साथ निजी ड्राइवर था। मैं अपनी निजी कार से ही था। यहां जब चालक से रायल्टी मांगी तो वह नहीं दिखा पाया। इसके बाद थाने से फोर्स को सूचना दी। वह अभद्रता करने लगा। जब उसे पकड़ा तो दौड़ने लगा। इसी दौरान उसके हाथ में का कड़ा सिर में लगा तो ब्लीडिंग होने लगी। मैंने थाने से फोर्स बुला ली। चालक को पकड़ लिया। थोड़ी दूरी पर एक और ट्रैक्टर चालक सफेद पत्थर लेकर खड़ा था। उसने ट्रैक्टर मालिक व अन्य लोगों को बुला लिया। यह लोग काले रंग की स्कार्पियो से आए। चालक को थाने ले जाया गया। जब तक ट्रैक्टर को थाने ले जाते, तब तक यह लोग आए और ट्रैक्टर ले गए। फिर वायरलैस से सूचना दी गई। आगे बेहटा चौकी थी। बेहटा चौकी और महाराजपुरा थाने का स्टाफ भी पीछे लगा। शनिश्चरा रोड स्थित टीकरी गांव के यह लोग रहने वाले थे। यहां पूरा गांव इकठ्ठा हो गया। इसके चलते लाैटना पड़ा।
मनीष धाकड़, टीआइ, थाना बिजौली
पुलिस की गाड़ी पलटने की भी कोशिश
पुलिस की गाड़ियां जब इनके पीछे लगी तो आगे चल रहे ट्रैक्टर और स्कार्पियो चालक ने आगे पुलिस की गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त कराने का प्रयास किया। आसपास चल रही गाड़ियां भी बाल-बाल बच गई।
पत्थर माफिया ने टीआइ के साथ झूमाझटकी की। इसके बाद ट्रैक्टर को लेकर उसके साथी भागे। एक आरोपित को पकड़ लिया गया है, दूसरे की तलाश चल रही है। जल्द ही दूसरे आरोपित को भी पकड़ लेंगे।
अमृत मीणा, एएसपी