पंजाब अमृतसर में पाकिस्तान बॉर्डर पर मिला चाइनीज ड्रोन, BSF ने हेरोइन पैकेट भी किया जब्त

पंजाब अमृतसर में पाकिस्तान बॉर्डर पर मिला चाइनीज ड्रोन, BSF ने हेरोइन पैकेट भी किया जब्त

Chinese language Drone in Panjab गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सुरक्षा बल जवानों ने पंजाब में एक चाइनीज ड्रोन बरामद किया है।

Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 05:24 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 05:24 PM (IST)

26 जनवरी की सुबह BSF के जवानों ने ड्रोन किया जब्त

HighLights

  1. अमृतसर में पाकिस्तान बॉर्डर पर मिला चाइनीज ड्रोन
  2. ड्रोन के साथ हेरोइन का पैकेट भी बरामद
  3. 26 जनवरी की सुबह BSF के जवानों ने किया जब्त

एएनआइ, चंडीगढ़। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सुरक्षा बल जवानों ने पंजाब में एक चाइनीज ड्रोन बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर जिले के गांव रोरनवाला गांव में 26 जनवरी की सुबह BSF के जवानों को सीमा बाड़ के आगे एरिया डोमिनेशन गश्त करते समय एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जवानों ने जब पास जाकर देखा तो वो एक ड्रोन था जिसे बीएसएफ के जवानों ने कब्जे में ले लिया।

ड्रोन के साथ हेरोइन का पैकेट भी बरामद

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बताया कि, वीडीसी सदस्य की गुप्त सूचना पर अमृतसर ग्रामीण पुलिस और अमृतसर ग्रामीण पुलिस के बीच एक संयुक्त अभियान चलाया गया। बीएसएफ पंजाब इसके परिणामस्वरूप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित मोधे गांव के खेतों से एक डीजेआई प्रो ड्रोन और 519 ग्राम हेरोइन वाला एक पैकेट बरामद हुआ है।

Amritsar Rural Police on a secret info by a VDC member, a joint ops between the Amritsar Rural Police and the @BSF_Punjab resulted in restoration of a DJI PRO drone & a packet containing 519 grams of heroin from fields of Modhe village, situated on the Worldwide Border. pic.twitter.com/0CGt3bkwvz

— Amritsar Rural Police (@AmritsarRPolice) January 26, 2024

जब्त किए गए ड्रोन पर क्वाडकॉप्टर मॉडल नंबर डीजेआई मविक 3 क्लासिक और मेड इन चाइना लिखा पाया गया है। हेरोइन वाला एक पैकेट भी जब्त किया गया है। पंजाब फ्रंटियर बीएसएफ अधिकारी ड्रोन के जांच में जुटे हैं।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन