- Hindi Information
- Leisure
- Bollywood
- It Is Vital To Be Pure At Coronary heart, Shahrukh Khan, Jawan Film, Spoke About Values, Atlee Director, Hair And Make-up, Seems to be In The Movie
41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पिछला साल शाहरुख खान के लिए यकीनन शानदार साबित हुआ। जहां जनवरी में रिलीज हुई फिल्म पठान ने जबरदस्त कमाई की। वहीं सितंबर में रिलीज हुई फिल्म जवान ने भी छप्पर फाड़ कमाई की। इन दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1000 करोड़ के पार पहुंचा था। साल के आखिर महीने में शाहरुख की डंकी भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया।
2023 में शाहरुख खान की सिर्फ 2 फिल्मों ने तकरीबन 2196 करोड़ का कलेक्शन किया था।
इस साल शाहरुख खान बेटी सुहाना की फिल्म में कैमियो करते दिखेंगे। ये एक जासूसी-थ्रिलर फिल्म होगी। सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुहाना जासूस का किरदार निभाती नजर आएंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने अपनी फिल्म जवान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें शेयर की।
सवाल- जवान फिल्म के बारे में कुछ बताएं? यह फिल्म आपके लिए क्या मायने रखती है?
जवाब- जवान फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी तरह से बुनी गई थी। फिल्म का म्यूजिक और मैसेज भी काफी सटीक था। जवान फिल्म में सभी कलाकारों ने बखूबी अपना रोल निभाया। लेकिन फिल्म सिर्फ तकनीकी बारीकियों से कहीं ज्यादा है, यह एक ऐसी कहानी है जो वाकई आपके दिल पर असर करती है। यह अपनी-सी लगती है और इसमें एक भावनात्मक जुड़ाव है जो इंसानी जज्बातों के साथ गहराई से जुड़ती है।
शाहरुख खान वाइफ गौरी और छोटे बेटे अबराम के साथ।
सवाल- फिल्म में आप अलग-अलग लुक्स जैसे कि- यंग, बूढ़े और गंजे में नजर आए। इस अनुभव के बारे में कुछ बताइए।
जवाब- इतने सारे अलग-अलग लुक्स को शामिल करना एक अनोखी पहल थी, और हमने सोचा कि ये सभी खूबियां दिलचस्पी जगाएंगी। इस कहानी ने हमें लुक्स के साथ प्रयोग करने का मौका दिया। यह मेरे लिए पहली बार था, और ये फिल्म का एक रोमांचक हिस्सा भी था। हर लुक कहानी को आगे बढ़ाने में मददगार था। सच कहूं तो हम लोगों ने गंजा लुक इसलिए चुना था, क्योंकि मैं 2 घंटे तक बालों और मेकअप में बैठने को लेकर बहुत आलसी था।
सवाल- आप दिल से और जिंदगी में जवान कैसे बने रहते हैं ?
जवाब- दिल से जवान, दिल से खुश रहने का एकमात्र तरीका दिल से पाक-साफ होना है। ऐसा करने का एकमात्र रास्ता ये है कि आप लोगों के प्रति और अपने काम को लेकर संदेह न रखें। अपने आसपास के लोगों की हमेशा रिस्पेक्ट करें। अपने परिवार और दोस्तों से प्यार करें और दयालु बनें। मेरा मानना है कि दिल से जवान बने रहने के लिए बस थोड़ी-सी कोशिश की जरूरत होती है।
सवाल- डायरेक्टर एटली के साथ काम करने का अपना अनुभव बताइए
जवाब- एटली के साथ साझेदारी करना सिर्फ एक स्क्रिप्ट पर काम करने के बारे में नहीं था। दरअसल ये किरदारों और कहानी कहने की आपसी खोज थी। एटली के नजरिए की स्पष्टता और चीजों को समझने की उनकी काबिलियत वाकई काबिले तारीफ है। मैं उनके डायरेक्शन की सराहना करता हूं। वो विशाल, साहसी, जिंदगी से भी बड़े हैं- वो एटली हैं!