Umaria Information: रिसोर्ट में घुसा जंगली हाथी जमकर की तोड़फोड़, मैनेजर घायल

Umaria Information: रिसोर्ट में घुसा जंगली हाथी जमकर की तोड़फोड़, मैनेजर घायल

घटना के बाद घायल मैनेजर को जिला अस्पताल लाया गया है।जहां फिलहाल घायल का उपचार किया जा रहा है।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 10:44 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 10:44 PM (IST)

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर रेंज के ग्राम बिरहुलिया में स्थित पलास कोठी रिसोर्ट में जंगली हाथियों ने हमला कर दिया। यह घटना शाम 7:00 बजे के बाद की है। इस घटना में किसी पर्यटक को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन रिसोर्ट के मैनेजर को चोट आई है। बताया गया है कि पलास कोठी रिसोर्ट के मैनेजर बाल्मीकि द्विवेदी के ऊपर जंगली हाथी ने हमला किया है। इस घटना में मैनेजर के शरीर मे क़ई जगह चोटे बताई जा रही है।

अस्पताल में कराया भर्ती

घटना के बाद घायल मैनेजर को जिला अस्पताल लाया गया है।जहां फिलहाल घायल का उपचार किया जा रहा है। इस मामले में बताया जाता है कि रिसोर्ट के आसपास पिछले क़ई दिनों से जंगली हाथियों की मूवमेंट रही है। इसी दौरान गुरुवार की शाम जंगली हाथियों ने रिसोर्ट में घुसकर तोड़फोड़ मचा दी। इस बीच रिसोर्ट में क़ई नुकसान भी जंगली हाथियों ने किया है। गुरुवार की शाम करीब 7 बजे पुनः जंगली हाथी रिसोर्ट पहुंचे। इसी बीच रिसोर्ट मैनेजर श्री बाल्मीकि रिसोर्ट के बाहर आये थे,तभी हादसे का शिकार हो गए।

बने हुए हैं खतरा

वर्ष 2018 से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सक्रिय जंगली हाथी लगातार खतरा बने हुए हैं। बांधवगढ़ के जंगल में लगभग 60 जंगली हाथी सक्रिय हैं। यह जंगली हाथी अलग-अलग झुंड में अलग-अलग स्थान पर दिखाई देते हैं। मानपुर के अलावा पतौर, पनपथा, खतौली में भी जंगली हाथी दिखाई पड़ रहे हैं। जंगली हाथियों ने कई बार पर्यटकों के वाहनों पर भी हमला करने का प्रयास किया है। बांधवगढ़ के रिसोर्ट में जंगली हाथियों के घुसकर हमला करने की यह पहली घटना है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन