Republic Day 2024 फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वर्ष 2024 के मुख्य अतिथि हैं।
Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 01:26 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 01:31 PM (IST)
HighLights
- हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है।
- आजादी के बाद इसी दिन देश में संविधान लागू हुआ था।
- भारत में इस साल 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। देश में गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, जो हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है। आजादी के बाद इसी दिन देश में संविधान लागू हुआ था। भारत में इस साल 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वर्ष 2024 के मुख्य अतिथि हैं। इस दिन यदि आप भी भारत के वीर सपूतों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो आजादी के संघर्ष के दौरान गूंजे इन नारों के एक बार जरूर दोहराएं और अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी जरूर शेयर करें।
स्वामी विवेकानंद
एक विचार उठाओ, उसके प्रति समर्पित हो जाओ, धैर्यपूर्वक संघर्ष करो और सूरज तुम्हारे लिए उगेगा।
लाला लाजपत राय
जो गोलियाँ मुझे लगीं, वे भारत में ब्रिटिश शासन के ताबूत की आखिरी कीलें हैं।
भगत सिंह
बम और पिस्तौल क्रांति नहीं करते। क्रांति की तलवार विचारों की धार पर तेज की जाती है।
बिस्मिल अजीमाबादी का नारा
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है
बाल गंगाधर तिलक
स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है
सुभाष चंद्र बोस
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा
इकबाल
सारे जहाँ से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा
महात्मा गांधी
कमजोर कभी माफ नहीं कर सकते, माफ करना ताकतवर का गुण है
सरदार पटेल
हर भारतीय को अब भूल जाना चाहिए कि वह राजपूत है, सिख है या जाट है, उसे सिर्फ यह याद रखना चाहिए कि वह एक भारतीय है