अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देशभर के रामभक्त शामिल होना चाहते हैं, लेकिन कार्यक्रम के लिए कुछ चुनिंदा हस्तियों को न्योता दिया जा रहा है।
Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 08:12 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 19 Jan 2024 08:12 PM (IST)
HighLights
- आर. अश्विन को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता।
- समारोह में शामिल होने के लिए ले सकते हैं एक दिन की छुट्टी।
- भाजपा ने चेन्नई स्थित घर में दिया निमंत्रण।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देशभर के रामभक्त शामिल होना चाहते हैं, लेकिन कार्यक्रम के लिए कुछ चुनिंदा हस्तियों को न्योता दिया जा रहा है। इनमें राजनेताओं, फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों, खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी ट्रस्ट की ओर से न्योता मिला है।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए इन खिलाड़ियों को गया न्योता
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए ट्रस्ट ने सचिन तेंदुलकर, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व किंग विराट कोहली, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पहले ही 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के लिए न्योता दे दिया है। अब ट्रस्ट ने भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता दिया है। शुक्रवार को तमिलनाडू भाजपा सचिव डॉ. एसजी सूर्या व उपाध्यक्ष वेंकटरमन सी. अश्विन के चेन्नई स्थित गर गए थे। उन्हंने वहां उनको निमंत्रण दिया।
बीसीसीआई से ले सकते हैं एक दिन की छुट्टी
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से टेस्ट मैच खेला जाएगा। अश्विन भी टेस्ट में शामिल हैं। वह मैच के लिए जमकर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। ऐसे में यह हो सकता है कि अश्विन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीसीसीआई से एक दिन छुट्टी ले लें।