शेयर खरीदने-बेचने में तगड़ा कमीशन का लालच देकर 67 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। प्रार्थी इंटरनेट मीडिया के शेयर बाजार ग्रुप में पहले ज्वाइन किया।
Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 11:57 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 11:57 PM (IST)
राजनांदगांव (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शेयर खरीदने-बेचने में तगड़ा कमीशन का लालच देकर 67 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। प्रार्थी इंटरनेट मीडिया के शेयर बाजार ग्रुप में पहले ज्वाइन किया। जहां उसे एडमिन द्वारा शेयर खरीदने-बेचने पर पांच से 40 प्रतिशत कमीशन प्रतिदिन देने का झांसा दिया गया।
ठगों के झांसे में आकर प्रार्थी भावेश वाल्दे ने ठगों द्वारा बताए गए शेयर एप के माध्यम से खरीदने लगा। ठगों ने पहले 50 लाख का शेयर खरीदने का दबाव बनाया। इसके बदले में 160 प्रतिशत कमीशन देने की बात कही गई। कमीशन के लालच में प्रार्थी ने 50 लाख रुपये का शेयर खरीद लिया। इसके बाद ठगों ने करीब दो करोड़ का शेयर उसके नाम से खरीदकर अन्य राशि को जमा करने का दबाव बनाने लगे। वहीं 50 लाख रुपये शेयर खरीदी का डूबने की धमकी देने लगे।
पूरा खाता हो गया खाली
प्रार्थी ने स्वयं व अपनी पत्नी के खाते से ठगों के बताए खातों में राशि भी ट्रांसफर की है। ठगों ने शेयर बाजार से संबंधित तीन ग्रुप बनाए थे। जिसमें केवल वे शेयर को खरीदने और बेचने गाइड करते थे। ठगों ने भावेश को भी अच्छा खासा कमीशन देने का झांसा देकर शेयर खरीदवा लिए। कुछ दिन बाद इंटरनेट मीडिया ग्रुप से सभी सदस्यों को बाहर कर दिया गया। इसके बाद प्रार्थी को ठगी का आभास हुआ। अज्ञात ठगों ने फर्जी एप बनाकर उसमें शेयर खरीदी-ब्रिकी करते थे। प्रार्थी से कुल 67 लाख 84 हजार रुपये की ठगी हुई है। प्रार्थी की शिकायत पर बसंतपुर पुलिस 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।