Bhopal Information: अगर बिल्डिंग में नॉन वेज रेस्टोरेंट चल रहा है तो बताना होगी बिल्डिंग परमिशन

Bhopal Information: नोटिस में एनजीटी के निर्देश का हवाला दिया गया है। नोटिस जारी होने के बाद होटल संचालकों में हड़कम्प का माहौल है।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 12:08 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 12:08 PM (IST)

Bhopal News: अगर बिल्डिंग में नॉन वेज रेस्टोरेंट चल रहा है तो बताना होगी बिल्डिंग परमिशन

HighLights

  1. बिल्डिंग परमिशन शाखा ने थमाए नोटिस
  2. एनजीटी के निर्देश पर पहली बार ऐसी मुहिम
  3. सिर्फ 22 रेस्टोरेंट के लिए मिले हैं निर्देश

Bhopal Information:भोपाल। अगर आपकी बिल्डिंग में नॉन वेज रेस्टोरेंट चल रहा है तो बिल्डिंग से परमिशन संबंधित कागजात नगर निगम को बताना होंगे। पहली बार भोपाल में इस तरह की मुहिम शुरू हुई है। बुधवार को निगम की टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में चल रहे नॉन वेज होटल संचालकों को नोटिस थमाकर सात दिन में बिल्डिंग परकमिशन से संबंधित कागजात पेश करने को कहा है। नोटिस में एनजीटी के निर्देश का हवाला दिया गया है। नोटिस जारी होने के बाद होटल संचालकों में हड़कम्प का माहौल है।

दरअसल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल बोर्ड ने हाल ही में एयर पॉल्यूशन करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए होटलों के बाहर चल रहीं तंदूर-भट्टी के उपयोग पर पूरी तरह रोक लगा दी। एनजीटी के आदेश पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सहित नगर निगम ने शहर में मुहिम चलाकर तंदूर-भट्टी के उपयोग को रोकने के लिए जुर्माने लगाए और भट्टियां जप्त कीं। इस कार्रवाई का क्रास चैक करने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने नवंबर में दोबारा मुहिम चलाई। जहां दोबारा तंदूर-भट्टी मिले, उन दुकानों को सील करते हुए होटल का लायसेंस निरस्त कर दिया गया। अब इसी मुहिम की अगली कड़ी में निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा ने होटल संचालकों को नोटिस थमाना शुरू कर दिए हैं।

सिर्फ होटल संचालकों से मांगी जा रही परमिशन

बुधवार को नगर निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा की टीमों ने शहर के होटल संचालकों को नोटिस थमाए। इसमें बिल्डिंग की परमिशन मांगी जा रही है। खासकर नॉन वेज होटलों को यह नोटिस भेजे गए हैं। नोटिस दे रहे निगम के सब इंजीनियर ने बताया कि एनजीटी के निर्देश पर सिर्फ नॉन वेज होटलों को ही नोटिस दे रहे हैं। सात दिन में परमिशन से संबंधित कागजात पेश करने को कहा जा रहा है। शाहपुरा स्थित अनुज्ञा शाखा भवन में आवक-जावक में यह कागज जमा करने होंगे।

परमिशन नहीं तो क्या होगा?

जिस भवन में नॉन वेज होटलों का संचालन हो रहा है। उनकी परमिशन नहीं मिलने पर आगे क्या कार्रवाई करना है, इसको लेकर निगम के पास कोई जवाब नहीं है। अपनी पहचान जाहिर न करने की शर्त पर निगम के सब इंजीनियर ने बताया कि हमारा काम सिर्फ परमिशन चैक करना है। परमिशन नहीं मिलने पर क्या कार्रवाई होगी, इसको लेकर कोई आदेश नहीं मिला है।

सिर्फ 22 रेस्टोरेंट के लिए मिले हैं निर्देश

बिल्डिंग परमिशन शाखा के चीफ सिटी प्लानर नीरज आनंद लिखार ने बताया कि एनजीटी ने अशोका गार्डन 80 फिट रोड के 22 रेस्टोरेंट के लिए निर्देश दिए हैं। याचिकाकर्ता ने सिर्फ इसी इलाके का जिक्र किया था। हमारी टीम ने 17 रेस्टोरेंट चिंहित कर लिए हैं। बाकी 5 रेस्टोरेंट बंद मिले, इनकी जगह अन्य दुकानों का संचालन हो रहा था। इसलिए सिर्फ 17 से परमिशन संबंधित कागजात मांगे गए हैं।

Shoaib-Sania: शोएब मलिक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से परेशान थीं सानिया मिर्जा, कुछ महीने पहले ही दे चुकी थीं तलाक

सानिया मिर्जा के पिता ने हाल ही में एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने शोएब मलिक के साथ सानिया के खुला होने की पुष्टि की है।

Publish Date: Solar, 21 Jan 2024 12:00 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 21 Jan 2024 12:00 PM (IST)

Shoaib-Sania: शोएब मलिक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से परेशान थीं सानिया मिर्जा, कुछ महीने पहले ही दे चुकी थीं तलाक
sania mirza shoaib malik divorce

HighLights

  1. इस शादी में शोएब के परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ है।
  2. कुछ महीनों पहले ही सानिया ने शोएब से तलाक ले लिया था।
  3. सानिया के पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है।

एजेंसी, नई दिल्ली। Shoaib-Sania: पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने बीते दिन पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरी बार निकाह किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। लेकिन कहा जा रहा था कि शोएब ने सानिया मिर्जा से तलाक लिए बिना ही तीसरी शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी में शोएब के परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ है। इस बात का भी खुलासा किया गया है कि कुछ महीनों पहले ही सानिया ने शोएब से तलाक ले लिया था। तलाक लेने की वजह भी सामने आ गई है।

naidunia_image

शोएब मलिक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

सानिया मिर्जा के पिता ने हाल ही में एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने शोएब मलिक के साथ सानिया के खुला होने की पुष्टि की है। खुला का मतलब है कि एक पत्नी बिना पति की अनुमति के तलाक ले सकती है। इस तलाक की यह वजह रही है कि सानिया, शोएब मलिक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से काफी परेशान थीं। इस बात का खुलासा शोएब मलिक की बहनों ने किया है। पिछले काफी समय से दोनों के अलग होने की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन कभी भी दोनों ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की।

सानिया के पिता ने जारी किया स्टेटमेंट

वहीं, अब शोएब और सना की शादी से ये बात साफ हो गई है। सानिया के पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है, “सानिया ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है। आज उन्हें यह बताने जरूरत आ गई है कि शोएब और उनका तलाक हुए कुछ महीने हो चुके हैं। उन्होंने शोएब को उनकी जिंदगी की नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उनके जीवन के इस संवेदनशील दौर में, हम सभी फैंस और शुभ चिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी तरह की अटकलों को न मानें और उनकी गोपनीयता का सम्मान करें।”

Israel Hamas Battle: गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में घुसकर इजरायली सेना ने आतंकियों मारा, नीचे सुरंग होने का दावा

गाजा में इजरायल की सेना घुस कर हमास के आतंकियों का खात्म कर रही है। इसी कार्रवाई के तहत गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा पर धावा बोला गया है।

Publish Date: Wed, 15 Nov 2023 06:15 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 15 Nov 2023 06:28 PM (IST)

Israel Hamas War: गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में घुसकर इजरायली सेना ने आतंकियों मारा, नीचे सुरंग होने का दावा
अस्पताल में घुसी इजरायली सेना।

एजेंसी, खान यूनिस। गाजा में इजरायल की सेना घुस कर हमास के आतंकियों का खात्म कर रही है। इसी कार्रवाई के तहत गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा पर धावा बोला गया है। इजरायली सैनिकों का दावा है कि अस्पताल के नीचे एक सुरंग है, जिसमें हमास के आतंकी मौजूद हैं। इजरायली सैनिक ने बुधवार को अस्पताल की तलाशी ली। इस दौरान उनकी मुख्य गेट पर झड़प भी हुई।

हमास के आतंकियों से सैनिकों का आमना-सामना

इजरायली सैनिकों का मानना है कि अस्पताल के नीचे एक सुरंग है, जिसमें हमास के आतंकी छिपकर ऑपरेट कर रहे हैं। हमास ने इजरायली सैनिकों के इस दावे को सिरे से नकार दिया है। इजरायली ने इसी के तहत अस्पताल पर धावा बोल दिया, जिससे उनकी झड़प हमास के आतंकियों से भी हुई। इजरायल के सैनिकों ने हमास के आतंकियों को गेट पर ही ढेर कर दिया।

हमास ने इजरायल पर लगाया आरोप

गाजा अधिकारियों ने इजरायली सैनिकों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इजरायल के सैनिकों की कार्रवाई से अस्पताल में तीन नवजात सहित कई मरीजों की मौत हो गई। इजरायली सैनिकों ने गाजा के अधिकारियों के इस दावे को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि हमारी अस्पताल के गेट पर हमास के आतंकियों से आमना-सामना हुआ था। आतंकियों को हमने मार गिराया है। अस्पताल में हम चिकित्सा की आपूर्ति भी लेकर आए थे। किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होने दी गई।

इजरायल ने कार्रवाई पर क्या बोला

इजरायली सेना ने कहा कि अस्पताल में पहुंचते ही हमास के आतंकियों ने हम पर हमला कर दिया था। हमने भी गोली का जवाब दिया, जिससे आतंकवादियों की मौत हो गई। अस्पताल के लिए हम जरूरी चिकित्सा व्यवस्था लेकर पहुंचे थे। हमने अस्पताल में शिशु के लिए आहार, चिकित्सा आपूर्ति व इनक्यूबेटर पहुंचा दिया है।

Preity Zinta will return to movies with Sunny Deol | सनी देओल के साथ फिल्मों में वापसी करेंगी प्रीति जिंटा: ‘लाहौर 1947’ में आएंगी नजर, आमिर खान होंगे फिल्म के प्रोड्यूसर

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सनी देओल ‘गदर-2’ की सफलता के बाद अब एक और बड़ी फिल्म की तैयारी में हैं। सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ इन दिनों चर्चा में है। फिल्म में सनी देओल के साथ लीड एक्ट्रेस के लिए कई नाम सामने आए थे। लेकिन अब खबर है कि फिल्म में बतौर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा नजर आएंगी। हाल ही में एक्ट्रेस अपने लुक टेस्ट के लिए स्टूडियो में नजर आईं। बता दें प्रीति लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी करने वाली हैं।

ये फिल्म कई कारण से बेहद खास होने वाली है। दरअसल आमिर खान इस फिल्म प्रोड्यूसर होंगे। जी हां, आमिर खान और राजकुमार संतोषी ने भी फिल्म लाहौर 1947 के लिए हाथ मिलाया है। अनाउंसमेंट के बाद अब इस फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू हो सकती है।

प्रीति और सनी पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। बता दें कि सनी और प्रीति ने ‘हीरोः लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’, ‘फर्ज’ और ‘भैयाजी सुपरहिट’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। प्रीति आखिरी बार ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आई थीं। ये फिल्म 2018 में रिलीज की गई थी।

तकरीबन 100 करोड़ हो सकता है फिल्म का बजट

फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ हो सकता है। इसका ज्यादातर हिस्सा सनी देओल फीस के तौर पर लेंगे। गदर-2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद सनी देओल की मार्केट वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ गई है। खबरें हैं कि वो एक फिल्म करने के लिए इस वक्त 40 से 50 करोड़ तक फीस चार्ज करने वाले हैं।

राजकुमार संतोषी की फिल्मों ने सनी को दो नेशनल अवॉर्ड दिलाए

इस फिल्म के साथ सनी देओल और राजकुमार संतोषी कई साल बाद वापस साथ आ रहे हैं। घातक के बाद दोनों ने कोई फिल्म साथ नहीं की। फिल्म भगतसिंह को लेकर दोनों में विवाद हुआ और फिर दोनों ने साथ काम नहीं किया।

राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में सनी ने दो नेशनल अवॉर्ड जीते थे। पहला घायल के लिए और दूसरा दामिनी के लिए। ये इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्टर-डायरेक्टर पेयर्स में से एक है।

इस फिल्म के साथ आमिर खान और राजकुमार संतोषी भी कई सालों के बाद वापस आ रहे हैं। दोनों ने 1994 की फिल्म अंदाज अपना-अपना में काम किया था। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में आमिर के अलावा सलमान भी मुख्य भूमिका में थे। कुछ समय से अंदाज अपना-अपना के सीक्वल पर भी बात चल रही है।

PCB Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी, वकील को सौंपी बोर्ड की कमान

Shah Khawar: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नया चेयरमैन मिला है। सुप्रीम कोर्ट के वकील शाह खावर को चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

Publish Date: Wed, 24 Jan 2024 03:20 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 24 Jan 2024 03:20 PM (IST)

PCB Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी, वकील को सौंपी बोर्ड की कमान
वकील शाह खावर (फाइल फोटो)

खेल डेस्क, नई दिल्ली। PCB Chairman, Shah Khawar: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नया चेयरमैन मिला है। सुप्रीम कोर्ट के वकील शाह खावर को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पीसीबी ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी सूचना दी। शाह खावर क्रिकेट बोर्ड के चुनाव आयुक्त भी हैं। वो पिछले सप्ताह पद ग्रहण करेंगे। फिलहाल जका अशरफ पीसीबी के अध्यक्ष हैं। कार्यवाहक प्रधानमंतरी अनवारुल हक काकर ने अशरफ के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। शाह खावर को फिलहाल अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

14 महीनों में 6वें चेयरमैन

शाह खावर ने एक बयान में कहा कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक अनवारुक हक का शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने मुझपर भरोसा जताया है। मेरा काम निष्पक्ष रहकर पीसीबी के लिए इलेक्शन कराना है। पिछले 14 महीनों में शाह पीसीबी चेयरमैन बनने वाले 6वें शख्स हैं। इससे पहले रमीज राजा, नजम सेठी, अहमद शहजाद,फारूख राणा और जका अशरफ इस पद को संभाल चुके हैं।

अंतरिम चैयरमैन है शाह खावर

शाह खावर का PCB के सीओओ नसीर, निर्देशक और स्टाफ ने स्वागत किया है। वे चुनाव तक इस पर बने रहेंगे। 2021 में एहसान मणि के बाद किसी ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया। रमीज राजा ने सिंतबर 2021 से 22 दिसंबर तक सेवा दी। नजम सेठी दिसंबर 2022 से जून 2023 और जका अशरफ जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक अध्यक्ष पद पर रहे।

माल्दोवा के राष्ट्रपति के कुत्ते ने आस्ट्रियाई राष्ट्रपति को काटा, हाथ पर पट्टी बांधकर बैठक में हुए शामिल

आस्ट्रियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन को कुत्ते ने काट लिया। राष्ट्रपति अलेक्जेंडर को काटने वाला कुत्ता कोई सामान्य कुत्ता नहीं है। वह माल्दोवा की राष्ट्रपति माइया संदू का कुत्ता है।

Publish Date: Fri, 17 Nov 2023 10:16 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 17 Nov 2023 10:16 PM (IST)

माल्दोवा के राष्ट्रपति के कुत्ते ने आस्ट्रियाई राष्ट्रपति को काटा, हाथ पर पट्टी बांधकर बैठक में हुए शामिल
आस्ट्रियाई राष्ट्रपति को कुत्ते ने काटा।

एजेंसी, चिसीनाउ। आस्ट्रियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन को कुत्ते ने काट लिया। राष्ट्रपति अलेक्जेंडर को काटने वाला कुत्ता कोई सामान्य कुत्ता नहीं है। वह माल्दोवा की राष्ट्रपति माइया संदू का कुत्ता है। दरअसल, राष्ट्रपति अलेक्जेंडर गुरुवार को माल्दोवा की यात्रा पर आए थे। इसी दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया।

माल्दोवा की मीडिया ने अनुसार कि आस्ट्रियाई राष्ट्रपति माल्दोवा की अपनी समकक्ष के साथ थे। वह दोनों ही राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में टहल रहे थे। इस दौरान अलेक्जेंडर को माइया संदू का कुत्ता दिखा। वह दूर से उनको घूर रहा था। उनको वह काफी प्यारा लगा। वह उस कुत्ते को सहलाने के लिए आगे बढ़े। उन्होंने उसकी पीठ पर सहलाना शुरू किया, तभी कुत्ते ने उनके हाथ पर काट लिया।

माल्दोवा की राष्ट्रपति ने मांगी माफी

संदू इस अलेक्जेंडर के साथ हुई इस घटना से काफी असहज हो गई। उन्होंने तुरंत अलेक्जेंडर से माफी मांग ली। उसके बाद माल्दोवा की संसद के अध्यक्ष के साथ अपनी अगली बैठक में अलेक्जेंडर हाथ पर पट्टी बांधकर शामिल हुए।

अलेक्जेंडर ने कुत्ते को किया माफ

अलेक्जेंडर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने कुत्ते को माफ कर दिया है। कुत्ते के प्रति उनकी पूरी सहानुभूति है। कुत्ते को अलेक्जेंडर ने उपहार के रूप में एक खिलौना भी दिया है।

Ajay Devgn Shaitaan Teaser Video; R Madhavan Jyothika | Vikas Bahl | शैतान का टीजर रिलीज: माधवन के शैतानी खेल में उलझे अजय और ज्योतिका, 8 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अजय देवगन, माधवन और ज्योतिका स्टारर फिल्म ‘शैतान’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। वहीं अजय देवगन ने खुद इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

माधवन की शैतानी हंसी से डरे अजय
फिल्म के टीजर की शुरुआत माधवन के वॉइस ओवर से होती है। वो कहते हैं, ‘कहते हैं कि ये दुनिया पूरी बहरी है.. पर सुनते सब मेरी हैं.. काले से भी काल मैं.. बहकाली का प्याला मैं.. तंत्र से लेकर श्लोक का.. मालिक हूं मैं 9 लोक का..।’ टीजर के अंत में माधवन अपनी शैतानी हंसी से अजय और ज्योतिका को डराते नजर आए।

फैमिली को डार्क मैजिक से बचाते दिखेंगे अजय
फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अजय ने लिखा, ‘वो पूछेगा तुमसे.. एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना..।’ फिल्म में अजय अपने परिवार को डार्क मैजिक से बचाते हुए नजर आएंगे।

गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है ‘शैतान’
‘शैतान’, पिछले साल फरवरी में रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है। इस फिल्म की कहानी अच्छाई और बुराई के बीच हुई लड़ाई पर बेस्ड है। अजय पिछले साल जून में इस फिल्म से जुड़े थे। शुरुआत में उन्होंने इसे प्रोड्यूस करने का फैसला किया था पर बाद में वो इससे बतौर एक्टर भी जुड़ गए।

27 साल बाद बॉलीवुड कमबैक करेंगी साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका
इस फिल्म की साउथ की फेमस एक्ट्रेस ज्योतिका बॉलीवुड में 27 साल बाद कमबैक करेंगी। ज्योतिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में बॉलीवुड फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ से की थी। इसके बाद वो साउथ चली गईं और कभी कोई और बॉलीवुड फिल्म नहीं की। हिंदी ऑडियंस उन्हें नागार्जुन स्टारर ‘मास: मेरी जंग वन मैन आर्मी’ और ‘मैडम गीता रानी’ जैसी फिल्मों के लिए पहचानती है।

Shoaib Bashir: मैं वीजा ऑफिस में नहीं बैठता, शोएब बशीर के विवाद पर रोहित शर्मा की दो टूक

Shoaib Bashir: हैदराबाद टेस्ट से एक दिन पहले रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले को लेकर सवाल किया गया। इस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है।

Publish Date: Wed, 24 Jan 2024 07:17 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 24 Jan 2024 07:17 PM (IST)

Shoaib Bashir: मैं वीजा ऑफिस में नहीं बैठता, शोएब बशीर के विवाद पर रोहित शर्मा की दो टूक
रोहित शर्मा

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Shoaib Bashir: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसका पहला मैच गुरुवार से हैदराबाद में खेला जाएगा। इस बीच मेहमान टीम को झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान मूल के स्पिनर शोएब बशीर को टीम में चुना गया था, लेकिन वीजा नहीं मिलने के कारण अबूधाबी से अपने घर लौट गए। 20 वर्षीय शोएब अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। उन्होंने इंटरेशनल क्रिकेट में पर्दापण नहीं किया है। इस मामले में रोहित शर्मा का बयान भी सामने आया है।

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा

हैदराबाद टेस्ट से एक दिन पहले रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले को लेकर सवाल किया गया। इस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है। वह डेब्यू मैच खेलने भारत आ रहा था। यह किसी के लिए सरल नहीं है। अगर हममें से कोई इंग्लैंड जा रहा होता और उसे वीजा नहीं मिलता तो भी बहुत दुख होता। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं वीजा ऑफिस में नहीं बैठता इसलिए ज्यादा बता नहीं सकता। मुझे उम्मीद है कि शोएब बशीर जल्द भारत आएगा और क्रिकेट खेलेगा।’

क्या है विदेशी खिलाड़ियों के लिए नियम?

पाकिस्तान मूल के रेहान अहमद को भारत का वीजा मिल गया है। ऐसे में रेहान को वीजा और शोएब बशीर को नहीं मिलने पर मुद्दा गरमा गया है। ऐसे में पाक मूल के विदेशी खिलाड़ियों को भारत के वीजा संबंधित नियम के बारे में बताते हैं।

पाकिस्तान मूल के यूके नागरिक को भारत का वीजा मिलने में 6 से 8 हफ्ते का समय लगता है। स्पेशल मामले में काम जल्दी हो जाता है। सभी दस्तावेज, बैंक डिटेल्स, यात्रा का विवरण, नोटरीकृत शपथ पत्र, माता-पिता की जानकारी और डॉक्टूमेंट की फोटो कॉपी सहित कागजी कार्रवाई होती है। यह सब एक टीम द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।

IND vs ENG Hyderabad Check Day-1: भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट आज से हैदराबाद में, स्पिनरों की होगी परीक्षा

IND vs ENG Hyderabad Check Day-1: कोच राहुल द्रविड़ साफ कर चुके हैं कि केएल राहुल अंतिम 11 का हिस्सा होंगे, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं करेंगे।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 08:07 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 08:15 AM (IST)

IND vs ENG Hyderabad Test Day-1: भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट आज से हैदराबाद में, स्पिनरों की होगी परीक्षा
इंग्लैंड ने अपनी टीम में तीन स्पीनर शामिल किए हैं।

HighLights

  1. भारत – इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज
  2. पहला टेस्ट हैदराबाद में, स्पिनरों पर दांव
  3. पहले दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे विराट कोहली

एजेंसी, हैदराबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला से टेस्ट गुरुवार से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शुरू होगा। दोनों टीमों ने स्पिनरों पर दांव लगाया है। सवाल यही है कि क्या पहले ही दिन से टर्न मिलेगा। टॉस महत्वपूर्ण हो सकता है।

वहीं भारतीय टीम पहले दो टेस्ट में विराट कोहली नहीं हैं। कोच राहुल द्रविड़ साफ कर चुके हैं कि केएल राहुल अंतिम 11 का हिस्सा होंगे, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। यह जिम्मेदारी केएस भरत को सौंपी जा सकती है।

इंग्लैंड ने अपनी टीम में चार स्पिनरों और एक तेज गेंदबाज को शामिल किया है, जिसमें लंकाशायर के टॉम हार्टले अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर) , बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच

भारत (संभावित): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

IND vs ENG Full Schedule

  • पहले टेस्ट के लिए 29 जनवरी तक का समय तय किया गया है।
  • इसके बाद टीमें विशाखापत्तनम जाएंगी, जहां 2 से 6 फरवरी तक दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
  • इसके बाद एक ब्रेक होगा और 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा।
  • तीसरा टेस्ट राजकोट में 19 फरवरी तक खेला जाएगा।
  • चौथा टेस्ट 23 से 28 फरवरी तक रांची में खेला जाएगा।
  • पांचवां टेस्ट धर्मशाला में 7 से 11 मार्च तक खेला जाएगा।
Ram White Idol: रामलला की सफेद मूर्ति की फोटो आई सामने, राम मंदिर में रखने को लेकर ट्रस्ट ने दिया जवाब

Ram Mandir Information: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के लिए तीन मूर्तियां बनवाई थीं। इनमें से अरुण योगीराज की श्यामशिला को गुप्त वोटिंग के जरिए चुना गया था।

Publish Date: Wed, 24 Jan 2024 08:43 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 24 Jan 2024 08:43 PM (IST)

Ram White Idol: रामलला की सफेद मूर्ति की फोटो आई सामने, राम मंदिर में रखने को लेकर ट्रस्ट ने दिया जवाब
रामलला की सफेद मूर्ति।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के लिए तीन मूर्तियां बनवाई थीं। इनमें से अरुण योगीराज की श्यामशिला को गुप्त वोटिंग के जरिए चुना गया था। उसके बाद इसी मूर्ति को 22 जनवरी को विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कर गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया है।

अब लोगों के मन सवाल था कि शेष दोनों प्रतिमाओं का क्या होगा। दोनों ही प्रतिमाओं की फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इनमें एक को कर्नाटक की ही श्यामशिला से जीएल भट्ट ने बनाया है। दूसरी को राजस्थान के सत्यनारायण पांडेय ने सफेद संगमरमर से बनाया है।

तीनों प्रतिमाओं में यह है समानता

रामलला की तीनों प्रतिमाओं में एक समानता यह है कि इसके शीर्ष भाग में स्वास्तिक, ओम, चक्र, गदा बना हुआ है। तीनों प्रतिमा के पार्श्व भाग में बाईं ओर वाराह, नृसिंह, वामन, कूर्म, मत्स्य व दायीं ओर बुद्ध, कृष्ण, परशुराम, राम व कल्कि भगवान की तस्वीर बनी हुई है।