16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तेलुगु फिल्म ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 147 करोड़ और वर्ल्डवाइड करीबन 215 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।
हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने इसके सेकेंड पार्ट ‘जय हनुमान’ की अनाउंसमेंट की है। चर्चा है कि इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार रामचरण, प्रभु श्रीराम के रोल में नजर आएंगे। वहीं अब एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने बताया कि उन्होंने ‘कांतारा’ फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी को इस फिल्म में विभीषण का रोल प्ले करने के लिए अप्रोच किया था।
‘हनुमान’ के लीड एक्टर तेजा सज्जा के साथ डायरेक्टर प्रशांत वर्मा (दाएं)।
‘जॉम्बी रेड्डी’ की सफलता के बाद मेकर्स को किया अप्रोच: प्रशांत
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने बताया कि वो हमेशा से ही एक सुपरहीरो फिल्म बनाना चाहते थे पर वो इसे अफोर्ड नहीं कर सकते थे। प्रशांत ने कहा, ‘अपनी पिछली फिल्म ‘जॉम्बी रेड्डी’ की सफलता के बाद मैंने मेकर्स को इस सुपरहीरो फिल्म के लिए अप्रोच किया। अगर आप देखेंगे तो मेरी हर फिल्म का भारतीय इतिहास से कुछ ना कुछ कनेक्शन रहा है। ऐसे में इस फिल्म को भी मैंने भारतीय इतिहास से जोड़ा।’
‘हनुमान’ का बॉक्स ऑफिस क्लैश महेश बाबू स्टारर ‘गुंटूर कारम’ से हुआ था।
‘चाहता हूं कि ‘गुंटूर कारम’ भी बेहतर परफाॅर्म करे’
वहीं जब प्रशांत से पूछा गया कि क्या उन्होंने यह उम्मीद की थी कि यह फिल्म महेश बाबू स्टारर ‘गुंटूर कारम’ को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पछाड़ देगी? इसपर प्रशांत ने कहा कि वो खुद महेश बाबू के बहुत बड़े फैन हैं और चाहते हैं कि महेश की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ भी बेहतर परफॉर्म करे।
बताते चलें कि हनुमान के मुकाबले ‘गुंटूर कारम’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कम कमाई की है। इसने देश में 120 और वर्ल्डवाइड लगभग 240 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।
चर्चा है कि फिल्म के सेकेंड पार्ट ‘जय हनुमान’ के लिए डायरेक्टर प्रशांत ने साउथ सुपरस्टार रामचरण को अप्रोच किया है। वो इसमें श्रीराम का रोल प्ले कर सकते हैं।
सेकेंड पार्ट में ‘RRR’ का मॉडल फॉलो करेंगे: प्रशांत
प्रशांत ने आगे कहा, ‘हनुमान’ के रिलीज होने से पहले ही लोगों का कहना था कि यह नॉर्थ इंडिया में आग लगा देगी और मैं यह जानता था कि यह पूरे देश में कमाल करेगी। हैरानी की बात थी कि इस फिल्म को ऑल ओवर इंडिया में 1600 थिएटर्स में ओपनिंग मिली जो किसी तेलुगु रिलीज से 4 गुना ज्यादा है।’
अब इसके सेकेंड पार्ट ‘जय हनुमान’ को हम ‘RRR’ की तरह इंटरनेशनल ऑडियंस तक पहुंचाना चाहते हैं। सेकेंड पार्ट में हम ‘RRR’ का मॉडल फाॅलो करेंगे और मुझे उम्मीद है कि फाॅरेन ऑडियंस को हमारी फिल्म पसंद आएगी।’
ऋषभ शेट्टी इन दिनों ‘कांतारा’ के प्रीक्वल ‘कांतारा-2’ पर बिजी हैं। मेकर्स ने हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया था।
‘ऋषभ सर के लिए कुछ अच्छा ढूंढ लेंगे’
अंत में प्रशांत ने कहा, ‘हमने इस फिल्म में विभिषण का रोल प्ले करने के लिए ‘कांतारा’ फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी को अप्रोच किया था। चूंकि ऋषभ सर इन दिनों ‘कांतारा’ के प्रीक्वल में बिजी हैं, ऐसे में वो यह फिल्म नहीं कर पाए। पर यह इस यूनिवर्स की पहली ही फिल्म है। मुझे यकीन है कि हम आने वाले वक्त में उनके लिए कुछ अच्छा ढूंढ लेंगे।’