लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बड़े संकेत दिए हैं। उन्होंने लिखा, समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है।
Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 12:53 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 12:54 PM (IST)
HighLights
- 30 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की यात्रा
- नीतीश कुमार उस दिन पटना में रहेंगे, उनके पहले से कार्यक्रम तय
- रोहिणी आचार्य का संकेत, नीतीश कुमार बदलने वाले हैं पाला
एजेंसी, पटना। बिहार की राजनीति में हलचल तेज है। ताजा खबर यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल नहीं होंगे। राहुल गांधी की यह यात्रा 30 जनवरी को बिहार में प्रवेश करना है।
नीतीश कुमार का यात्रा में शामिल होने साफ संकेत हैं कि उनका भी कांग्रेस से मोह भंग हो गया है। इससे पहले ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में और आम आदमी पार्टी पंजाब में ऐलान कर चुकी है कि वे कांग्रेस के साथ सीटों का बंटवारा नहीं करेंगे।
लालू यादव की बेटी ने दिए बड़े संकेत
इस बीच, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बड़े संकेत दिए हैं। उन्होंने लिखा, समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है।
माना जा रहा है कि उनका यह तंज नीतीश कुमार पर है, जिन्होंने एक दिन पहले किसी का नाम लिए बगैर परिवारवाद पर निशाना साथा था।
इसके बाद रोहिणी आचार्या ने दो पोस्ट और किए और लिखा –
खीज जताए क्या होगा
जब हुआ न कोई अपना योग्य
विधि का विधान कौन टाले
जब खुद की नीयत में ही हो खोट
अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां
लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..