Anupam Kher Ayodhya Ram Mandir Darshan Video | Pran Pratishtha | भीड़ में छिपकर अनुपम खेर ने किए रामलला के दर्शन: वीडियो शेयर कर बोले- चुपचाप मंदिर जाने का मन था, एक भक्त ने पहचान लिया

Anupam Kher Ayodhya Ram Mandir Darshan Video | Pran Pratishtha | भीड़ में छिपकर अनुपम खेर ने किए रामलला के दर्शन: वीडियो शेयर कर बोले- चुपचाप मंदिर जाने का मन था, एक भक्त ने पहचान लिया

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने अयोध्या के राम मंदिर से एक वीडियो शेयर किया है। एक्टर ने इसे शेयर करते हुए बताया कि एक दिन पहले हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वो अतिथि बनकर गए थे पर फिर भी उनका मंदिर में चुपचाप जाने का मन था। अनुपम ने मफलर से अपना मुंह छिपाकर भक्तों की भीड़ के साथ मंदिर में प्रवेश किया और रामलाला के दर्शन किए।

अनुपम ने राम मंदिर से अपना यह वीडियो शेयर किया है। इसमें वो मफलर से अपना चेहरा छिपाए हुए हैं।

अनुपम ने राम मंदिर से अपना यह वीडियो शेयर किया है। इसमें वो मफलर से अपना चेहरा छिपाए हुए हैं।

अंदर एक भक्त ने अनुपम को पहचान लिया
राम मंदिर के अंदर से एक वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, ‘कृपया अंत तक देखें: कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था! पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया। भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद-गद हो उठा। लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था। जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, ‘भैया जी मुंह ढंकने से कुछ नहीं होगा। रामलला ने पहचान लिया।’

अनुपम ने 22 जनवरी को हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से भी कई वीडियोज शेयर किए थे।

अनुपम ने 22 जनवरी को हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से भी कई वीडियोज शेयर किए थे।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए थे अनुपम
22 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ अनुपम खेर भी शामिल हुए थे। उन्होंने समारोह के दौरान हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा का भी एक वीडियो शेयर किया था। अनुपम ने लिखा था, ‘मैंने अपने जीवन में बहुत ही भावुक दृश्य देखे हैं। कई मौकों पर मेरी आंखों में आंसू भी आए हैं लेकिन आज जब #IndianAirforce के हेलीकॉप्टरों ने प्रभु राम के मंदिर पर गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां बरसायी तो मेरे आंसुओं का बांध टूट गया। शायद सालों की राम जी के प्रति भावनाएं पूरी तरह से उमड़ आईं। मैं यह वीडियो शूट करते वक्त रो भी रहा था और मुस्कुरा भी रहा था। दोनों भाव पूरी तरह से जागरूक थे। शायद यहीं राम जी का जादू है।’

अनुपम ने अयोध्या से रजनीकांत के साथ यह फोटो शेयर किया था।

अनुपम ने अयोध्या से रजनीकांत के साथ यह फोटो शेयर किया था।

रजनीकांत से भी की थी मुलाकात
इससे पहले अनुपम 21 जनवरी को ही अयोध्या पहुंच गए थे। यहां प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर के भी दर्शन किए थे। उन्होंने इसका भी एक वीडियो शेयर किया था। इसके अलावा उन्होंने अपने दाेस्त और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से भी मुलाकात करते हुए एक फोटो शेयर किया था।

अनुपम की अगली फिल्म 'इमरजेंसी' है जो 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी।

अनुपम की अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ है जो 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी।

राम मंदिर निर्माण में अनुपम ने भेंट की थीं ईंट
अनुपम अक्टूबर 2023 में अयोध्या विजिट के लिए गए थे। वहां से उन्होंने अपनी और मंदिर के कंस्ट्रक्शन साइट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। अनुपम ने यह भी बताया था कि उन्होंने इस मंदिर को ईंट उपहार की हैं। वर्कफ्रंट पर अनुपम की अगली फिल्म कंगना रनोट स्टारर ‘इमरजेंसी’ है। इसमें वो लोक नायक जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे। यह 14 जून को रिलीज होगी।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

राम मंदिर निर्माण में इन 8 सेलेब्स का दान:पवन कल्याण ने 30 करोड़ रुपए, अनुपम खेर ने ईंटें दीं; अक्षय का गुप्त दान

सोमवार को अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हाे चुकी है। समारोह में रणबीर-आलिया, विक्की-कटरीना, कंगना रनोट, जैकी श्रॉफ और रजनीकांत समेत कई पूरी खबर यहां पढ़ें…

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन