Akshay Kumar Vs Ajay Devgn; Bade Miyan Chhote Miyan Vs Maidan Field Workplace Conflict | ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ से टकराएगी दो साल से अटकी ‘मैदान’: ईद पर रिलीज होंगी पृथ्वीराज की दो फिल्में, 5 अप्रैल को आएगी जूनियर NTR की ‘देवारा’

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर बुधवार को रिलीज हो चुका है। यह फिल्म इस साल अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें अक्षय और टाइगर के अलावा साउथ के सुपरस्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। दूसरी तरफ मंगलवार को अजय देवगन ने भी अनाउंस किया कि उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘मैदान’ इस साल ईद पर रिलीज होगी। ऐसे में ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का क्लैश होना लगभग तय है।

अक्षय, टाइगर और पृथ्वीराज स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ।

अक्षय, टाइगर और पृथ्वीराज स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ।

2 साल में 5 बार अनाउंस हो चुकी है ‘मैदान’ की रिलीज डेट
‘मैदान’ के मेकर्स ने 2019 में इसकी शूटिंग शुरू की थी तब अनाउंस किया गया था कि यह फिल्म 11 दिसंबर 2020 को थिएटर्स में रिलीज होगी। हालांकि, कोविड के चलते इसकी शूटिंग एक से डेढ़ साल तक अटकी रही। मई 2021 में साइक्लोन ताउते की वजह से फिल्म का सेट भी पूरी तरह तहस-नहस हो गया था।

'मैदान' के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए, इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस की है।

‘मैदान’ के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए, इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस की है।

‘RRR’ से भी होने वाला था क्लैश
इसके बाद 2021 में दशहरा पर भी इसे रिलीज करने की तैयारी थी पर तब ‘RRR’ से होने वाले क्लैश के चलते मेकर्स ने इसे फिर से टाल दिया। इसके बाद मेकर्स ने इसे 3 जून 2022 में थिएटर्स में रिलीज करने का प्लान किया था पर पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क पूरा ना हो पाने के चलते यह रिलीज नहीं हुई।

फिल्म 23 जून 2023 में भी रिलीज होने वाली थी। मेकर्स ने इसका टीजर भी रिलीज कर दिया था पर कुछ वजहों से इसे फिर से टाल दिया गया। अब फाइनली यह इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है।

पिछले साल अजय स्टारर मैदान का टीजर भी रिलीज कर दिया गया था।

पिछले साल अजय स्टारर मैदान का टीजर भी रिलीज कर दिया गया था।

लीजेंड्री फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के रोल में होंगे अजय
‘मैदान’ का निर्देशन ‘बधाई हाे’ फेम डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। वहीं बोनी कपूर और जी स्टूडियोज इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में अजय लीजेंड्री फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का रोल प्ले करते दिखेंगे, जिन्हें फादर ऑफ इंडियन फुटबॉल भी कहा जाता है। फिल्म में अजय के अलावा प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली एक्टर रुद्रनील घोष भी नजर आएंगे।

ईद पर टकराएंगी पृथ्वीराज की ही दो फिल्में
खास बात यह है इस साल ईद पर सिर्फ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और मैदान के बीच ही क्लैश नहीं हाेगा। बल्कि सुपरस्टार पृथ्वीराज की दो फिल्में भी एक साथ रिलीज होंगी। जहां एक तरफ वो ‘बड़े मियां छोटो मियां’ में विलेन का रोल कर रहे हैं। वहीं इसी दिन उनकी फिल्म ‘आडु जीवितम’ भी रिलीज होनी है, जिसमें वो लीड रोल में नजर आएंगे।

पृथ्वीराज की ‘आडु जीवितम’ भी 10 अप्रैल को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी।

पृथ्वीराज की ‘आडु जीवितम’ भी 10 अप्रैल को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी।

‘आडु जीवितम’ को बनने में लगे 14 साल
14 में बनी इस फिल्म की कहानी इसी नाम से पब्लिश हुए मलयालम नॉवेल पर बेस्ड है, जिसके राइटर बेन्यामिन हैं। यह एक रियल कहानी पर बेस्ड है। कहानी मलयाली प्रवासी मजदूर, नजीब मोहम्मद की है जो नौकरी के लिए सऊदी अरब जाता है और वहां खो जाता है। एक फार्म का मालिक उसे अपना गुलाम बना लेता है और उससे बकरियां चरवाता है।

जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवारा' का पहला पार्ट 5 अप्रैल को रिलीज होगा।

जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवारा’ का पहला पार्ट 5 अप्रैल को रिलीज होगा।

5 अप्रैल को ही ‘देवारा’ से कमबैक करेंगे जूनियर NTR
इसी बीच साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवारा’ भी 5 अप्रैल को रिलीज होनी है। इस फिल्म से एनटीआर दो साल बाद कमबैक कर रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म 2022 में रिलीज हुई ‘RRR’ थी, जो ब्लॉकबस्टर हिट थी। ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि इन सभी फिल्मों के मेकर्स क्लैश से कैसे बचेंगे।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज:दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान है अक्षय-टाइगर की जोड़ी; विलेन बने हैं साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ। इस एक्शन फिल्म में अक्षय और टाइगर पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। इसे ‘सुल्तान’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

Republic Day 2024 Awards: 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक, यहां पढ़िए विस्तार से

सीमा सुरक्षा बल के दो हेड कांस्टेबल – स्वर्गीय सांवला राम विश्नोई और स्वर्गीय शिशु पाल सिंह को मरणोपरांत राष्ट्रपति वीरता पदक (पीएमजी) के लिए चुना गया है।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 11:10 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 11:18 AM (IST)

Republic Day 2024 Awards: 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक, यहां पढ़िए विस्तार से

एजेंसी, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले अवार्ड की घोषणा कर दी है। इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के कुल 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

विशिष्ट सेवा के लिए 102 राष्ट्रपति पदक दिए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल के दो हेड कांस्टेबल – स्वर्गीय सांवला राम विश्नोई और स्वर्गीय शिशु पाल सिंह को मरणोपरांत राष्ट्रपति वीरता पदक (पीएमजी) के लिए चुना गया है।

सराहनीय सेवा (एमएसएम) के लिए 753 पदकों में से 667 पुलिस सेवा को, 32 अग्निशमन सेवा को, 27 नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड सेवा को और 27 सुधार सेवा को प्रदान किए गए हैं।

Rajnandgon Information: शेयर खरीदने-बेचने के नाम पर 67 लाख की ठगी, कमीशन का लालच देकर ऐंठ लिए रुपये, मामला दर्ज

शेयर खरीदने-बेचने में तगड़ा कमीशन का लालच देकर 67 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। प्रार्थी इंटरनेट मीडिया के शेयर बाजार ग्रुप में पहले ज्वाइन किया।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 11:57 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 11:57 PM (IST)

Rajnandgon News: शेयर खरीदने-बेचने के नाम पर 67 लाख की ठगी, कमीशन का लालच देकर ऐंठ लिए रुपये, मामला दर्ज

राजनांदगांव (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शेयर खरीदने-बेचने में तगड़ा कमीशन का लालच देकर 67 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। प्रार्थी इंटरनेट मीडिया के शेयर बाजार ग्रुप में पहले ज्वाइन किया। जहां उसे एडमिन द्वारा शेयर खरीदने-बेचने पर पांच से 40 प्रतिशत कमीशन प्रतिदिन देने का झांसा दिया गया।

ठगों के झांसे में आकर प्रार्थी भावेश वाल्दे ने ठगों द्वारा बताए गए शेयर एप के माध्यम से खरीदने लगा। ठगों ने पहले 50 लाख का शेयर खरीदने का दबाव बनाया। इसके बदले में 160 प्रतिशत कमीशन देने की बात कही गई। कमीशन के लालच में प्रार्थी ने 50 लाख रुपये का शेयर खरीद लिया। इसके बाद ठगों ने करीब दो करोड़ का शेयर उसके नाम से खरीदकर अन्य राशि को जमा करने का दबाव बनाने लगे। वहीं 50 लाख रुपये शेयर खरीदी का डूबने की धमकी देने लगे।

पूरा खाता हो गया खाली

प्रार्थी ने स्वयं व अपनी पत्नी के खाते से ठगों के बताए खातों में राशि भी ट्रांसफर की है। ठगों ने शेयर बाजार से संबंधित तीन ग्रुप बनाए थे। जिसमें केवल वे शेयर को खरीदने और बेचने गाइड करते थे। ठगों ने भावेश को भी अच्छा खासा कमीशन देने का झांसा देकर शेयर खरीदवा लिए। कुछ दिन बाद इंटरनेट मीडिया ग्रुप से सभी सदस्यों को बाहर कर दिया गया। इसके बाद प्रार्थी को ठगी का आभास हुआ। अज्ञात ठगों ने फर्जी एप बनाकर उसमें शेयर खरीदी-ब्रिकी करते थे। प्रार्थी से कुल 67 लाख 84 हजार रुपये की ठगी हुई है। प्रार्थी की शिकायत पर बसंतपुर पुलिस 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।

Anupam Kher Ayodhya Ram Mandir Darshan Video | Pran Pratishtha | भीड़ में छिपकर अनुपम खेर ने किए रामलला के दर्शन: वीडियो शेयर कर बोले- चुपचाप मंदिर जाने का मन था, एक भक्त ने पहचान लिया

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने अयोध्या के राम मंदिर से एक वीडियो शेयर किया है। एक्टर ने इसे शेयर करते हुए बताया कि एक दिन पहले हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वो अतिथि बनकर गए थे पर फिर भी उनका मंदिर में चुपचाप जाने का मन था। अनुपम ने मफलर से अपना मुंह छिपाकर भक्तों की भीड़ के साथ मंदिर में प्रवेश किया और रामलाला के दर्शन किए।

अनुपम ने राम मंदिर से अपना यह वीडियो शेयर किया है। इसमें वो मफलर से अपना चेहरा छिपाए हुए हैं।

अनुपम ने राम मंदिर से अपना यह वीडियो शेयर किया है। इसमें वो मफलर से अपना चेहरा छिपाए हुए हैं।

अंदर एक भक्त ने अनुपम को पहचान लिया
राम मंदिर के अंदर से एक वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, ‘कृपया अंत तक देखें: कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था! पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया। भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद-गद हो उठा। लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था। जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, ‘भैया जी मुंह ढंकने से कुछ नहीं होगा। रामलला ने पहचान लिया।’

अनुपम ने 22 जनवरी को हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से भी कई वीडियोज शेयर किए थे।

अनुपम ने 22 जनवरी को हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से भी कई वीडियोज शेयर किए थे।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए थे अनुपम
22 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ अनुपम खेर भी शामिल हुए थे। उन्होंने समारोह के दौरान हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा का भी एक वीडियो शेयर किया था। अनुपम ने लिखा था, ‘मैंने अपने जीवन में बहुत ही भावुक दृश्य देखे हैं। कई मौकों पर मेरी आंखों में आंसू भी आए हैं लेकिन आज जब #IndianAirforce के हेलीकॉप्टरों ने प्रभु राम के मंदिर पर गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां बरसायी तो मेरे आंसुओं का बांध टूट गया। शायद सालों की राम जी के प्रति भावनाएं पूरी तरह से उमड़ आईं। मैं यह वीडियो शूट करते वक्त रो भी रहा था और मुस्कुरा भी रहा था। दोनों भाव पूरी तरह से जागरूक थे। शायद यहीं राम जी का जादू है।’

अनुपम ने अयोध्या से रजनीकांत के साथ यह फोटो शेयर किया था।

अनुपम ने अयोध्या से रजनीकांत के साथ यह फोटो शेयर किया था।

रजनीकांत से भी की थी मुलाकात
इससे पहले अनुपम 21 जनवरी को ही अयोध्या पहुंच गए थे। यहां प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर के भी दर्शन किए थे। उन्होंने इसका भी एक वीडियो शेयर किया था। इसके अलावा उन्होंने अपने दाेस्त और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से भी मुलाकात करते हुए एक फोटो शेयर किया था।

अनुपम की अगली फिल्म 'इमरजेंसी' है जो 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी।

अनुपम की अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ है जो 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी।

राम मंदिर निर्माण में अनुपम ने भेंट की थीं ईंट
अनुपम अक्टूबर 2023 में अयोध्या विजिट के लिए गए थे। वहां से उन्होंने अपनी और मंदिर के कंस्ट्रक्शन साइट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। अनुपम ने यह भी बताया था कि उन्होंने इस मंदिर को ईंट उपहार की हैं। वर्कफ्रंट पर अनुपम की अगली फिल्म कंगना रनोट स्टारर ‘इमरजेंसी’ है। इसमें वो लोक नायक जयप्रकाश नारायण के किरदार में नजर आएंगे। यह 14 जून को रिलीज होगी।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

राम मंदिर निर्माण में इन 8 सेलेब्स का दान:पवन कल्याण ने 30 करोड़ रुपए, अनुपम खेर ने ईंटें दीं; अक्षय का गुप्त दान

सोमवार को अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हाे चुकी है। समारोह में रणबीर-आलिया, विक्की-कटरीना, कंगना रनोट, जैकी श्रॉफ और रजनीकांत समेत कई पूरी खबर यहां पढ़ें…

काम की खबर: क्या आप भी पीएम सूर्योदय योजना के लिए हैं पात्र, जानें इस स्कीम के खास फायदे

PM Suryoday Yojana बिजली उपभोक्ताओं के अतिरिक्त जमीन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस योजना से सबसे बड़ा फायदा ये है कि कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 01:57 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 02:02 PM (IST)

काम की खबर: क्या आप भी पीएम सूर्योदय योजना के लिए हैं पात्र, जानें इस स्कीम के खास फायदे
Pradhan Mantri Suryoday Yojana को देश की ऊर्जा जरूरतों के हिसाब से एक महत्वाकांक्षी योजना बताया जा रहा है।

HighLights

  1. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत कई फायदे हैं।
  2. इस योजना से उपभोक्ताओं को बिजली बिल में कमी आएगी और पैसे की बचत होगी।
  3. लोग अपने घर की खाली छत का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए कर सकते हैं।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बाद शाम को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई की शुरुआत की है। Pradhan Mantri Suryoday Yojana को देश की ऊर्जा जरूरतों के हिसाब से एक महत्वाकांक्षी योजना बताया जा रहा है। इस योजना के तहत देश के 1 करोड़ लोगों के घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है।

घरों की छत पर सौर पैनल लगाएगी सरकार

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत केंद्र सरकार हितग्राहियों को घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस संबंध में जल्द ही एक राष्ट्रीय अभियान भी शुरू किया जाएगा।

naidunia_image

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के फायदे

PM Suryoday Yojana के तहत कई फायदे हैं। इस योजना से उपभोक्ताओं को बिजली बिल में कमी आएगी और पैसे की बचत होगी। वहीं दूसरी ओर लोग अपने घर की खाली छत का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए कर सकते हैं। बिजली उपभोक्ताओं के अतिरिक्त जमीन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस योजना से सबसे बड़ा फायदा ये है कि कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

इन लोगों को मिलेगा फायदा

PM Suryoday Yojana का लाभ हर उस भारतीय को मिलेगा, जो सरकारी सर्विस से नहीं जुड़ा है और जिसकी सालाना आय 1.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं है। आवेदक को इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बिजली का बिल, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो या राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों को जमा करना पड़ सकता है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर एप्लाई को सेलेक्ट करना है। अपने राज्य व जिले के अनुसार सारी जानकारियां दर्ज करना होगा। अपना बिजली बिल नंबर, विद्युत खर्च की जानकारी और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालें।

Aaj Ka Rashifal 26 January 2024: देशभक्ति की भावना से लबरेज रहेंगे, अटका काम पूरा होगा

Aaj Ka Rashifal 26 January 2024: स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। सामाजिक दायित्व पूरा करेंगे।

Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 05:34 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 03:34 AM (IST)

Aaj Ka Rashifal 26 January 2024: देशभक्ति की भावना से लबरेज रहेंगे, अटका काम पूरा होगा
26 जनवरी 2024, शुक्रवार राशिफल

Aaj Ka Rashifal 26 January 2024: 26 जनवरी 2024, दिन शुक्रवार को माघ कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। प्रतिपदा तिथि शुक्रवार देर रात 1 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। 26 जनवरी को सुबह 7 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर शनिवार की सुबह 8 बजकर 8 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा। यहां पढ़िए सभी 12 राशियों का राशिफल

शासनसत्ता का सहयोग मिलेगा। धार्मिक प्रवृत्ति में वृद्धि होगी। आज किए गए रचनात्मक प्रयास सार्थक होंगे। यात्रा सुखद रहेगी। देशभक्ति का जज्बा चरम पर रहेगा। परिवार के साथ अच्छा समय गुजारेंगे। माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope At present)

naidunia_image

धार्मिक क्रिया-कलापों में मन लगेगा। सुबह परिवार के साथ मंदिर दर्शन करेंगे। दिनभर मानसिक शांति बनी रहेगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। बाहर का खाना नुकसान पहुंचा सकता है। मन अत्रप्त रहेगा। जीविका के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope At present)

naidunia_image

दांपत्य जीवन सुखमय होगा। मांगलिक या सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सेदारी रहेगी। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी। व्यापारिक योजनाएं सफल रहेंगी। किसी पुरानी मित्र की मदद मिलेगी। निवेश सोच समझकर करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Most cancers Horoscope At present)

naidunia_image

स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। सामाजिक दायित्व पूरा करेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद बना रहेगा। परिजन की मदद से कोई अटका हुआ काम पूरा होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope At present)

naidunia_image

व्यावसायिक प्रयास सार्थक होगा। जमीन में निवेश करने के लिए अच्छा दिन। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। राजनीति में करियर बनाने वालों को अच्छा मौका मिलेगा। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope At present)

naidunia_image

आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। दूसरो से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। आज किया गया निवेश, भविष्य में बड़ा आर्थिक लाभ देगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope At present)

naidunia_image

दांपत्य जीवन सुखमय होगा। लाइफ पार्टनर की मदद से कोई बड़ा काम पूरा होगा। धार्मिक या सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सेदारी लेंगे। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी। दोस्त के साथ मिलकर नया काम शुरू कर सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope At present)

naidunia_image

मांगलिक या धार्मिक कार्य में रुचि लेंगे। जिन लोगों की शादी की बात चल रही है, उनका रिश्ता पक्का होने की संभावना है। मन में उल्लास रहेगा। शासनसत्ता का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Horoscope At present)

naidunia_image

किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। जो वो काम पूरा होगा, जिसके कारण आप पिछले दिनों से परेशान हो रहे हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope At present)

naidunia_image

गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। बहुप्रतीक्षित कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। पति-पत्नी के बीच तालमेल बढ़ेगा। परिवार के साथ भ्रमण पर जा सकते हैं। मन में शांति रहेगी। पुत्र की ओर से अच्छी खबर मिलेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope At present)

naidunia_image

जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर मिल सकती है। बॉस आपके काम से खुश होंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope At present)

naidunia_image

धार्मिक या सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सेदारी रहेगी। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। लव लाइफ में सुधार होगा।

Kangana speaks on relationship rumors with EaseMyTrip co-founder | EaseMyTrip के को-फाउंडर के साथ डेटिंग रुमर्स पर बोलीं कंगना: गलत खबरें न फैलाएं, मैं किसी और को डेट कर रही हूं

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, कंगना प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या गई थीं। इस दौरान EaseMyTrip के को- फाउंडर निशांत पिट्टी के साथ उनकी एक फोटो वायरल की जा रही है। कुछ लोगों ने कंगना और निशांत के डेटिंग की अफवाह फैला दी। जिसके बाद कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस अफवाह का खंडन करते हुए पोस्ट शेयर किया है।

उन्होंने लिखा- मेरी मीडिया से विनती है कि गलत खबरें न फैलाएं। निशांत जी हैपिली मैरिड हैं और मैं किसी और को डेट कर रही हूं। सही समय का इंतजार करिए…हमें शर्मिंदा न करें। एक्ट्रेस ने कहा कि किसी लड़की का नाम हर दिन नए लड़के से जोड़ना, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने साथ में फोटो क्लिक करवाई। ये सही नहीं है। प्लीज ऐसा मत करिए।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में साथ देखे गए थे

कंगना रनोट 22 जनवरी को अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पहुंचीं थी। वहीं कंगना को निशांत पिट्टी के साथ देखा गया, जिसके बाद उनके डेटिंग की अफवाहें फैलने लगी। इसी के चलते एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बात रखी।

बता दें कंगना और निशांत को साथ में 2 बार श्रीराम जी के मंदिर में देखा गया। उद्घाटन समारोह के दिन कंगना और निशांत को मंदिर परिसर में पोज देते देखा गया। उद्घाटन के एक दिन बाद भी मंगलवार को कंगना और निशांत ने एक बार फिर साथ में मंदिर का दौरा किया।

बता दें कुछ दिनों पहले भी कंगना को एक मिस्ट्री बॉय के साथ देखा गया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें एक अच्छा दोस्त और स्टाइलिस्ट बताकर अफवाहों को खारिज कर दिया था।

कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए तैयारी कर रही हैं। इस फिल्म में वो लीड एक्ट्रेस हैं, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। इतना ही नहीं फिल्म की निर्देशक भी वही हैं।

कौन हैं निशांत पिट्टी

निशांत पिट्टी, ने साल 2000 में ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म EaseMyTrip की शुरुआत की थी, आज निशांत भारत के फेमस एयर ट्रैवलिंग बुकिंग वेबसाइट के को फाउंडर हैं। फॉर्च्यून इंडिया ने 2023 में इस प्लेटफॉर्म की ग्रॉस बुकिंग रेवेन्यू को 3,716 करोड़ रुपए और पीएटी को 106 करोड़ रुपए बतया। उन्होंने बताया कि ये प्लेटफॉर्म बहुत पॉपुलर है। इसके अलावा वो बॉलीवुड में बतौर को-प्रोड्यूसर भी काम कर चुके हैं।

Ram Mandir: महाराष्ट्र के भक्तों ने रामलला को भेंट की 80 किलो की तलवार, लंबाई जानकर हो जाएंगे हैरान

Ram Mandir: नवी मुंबई से तलवार लेकर आए भक्तों में से एक नीलेश अरुण साकार ने कहा कि अगर तलवार को बारीकी से देखें तो इसे खड़क भगवान विष्णु नारायण को समर्पण के साथ बनाया गया है।

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 04:13 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 04:14 PM (IST)

Ram Mandir: महाराष्ट्र के भक्तों ने रामलला को भेंट की 80 किलो की तलवार, लंबाई जानकर हो जाएंगे हैरान
भगवान राम को समर्पित तलवार के साथ भक्त।

एएनआई, नई दिल्ली। Devotees Supply Sword: महाराष्ट्र के भक्तों ने राम मंदिर में रामलला को एक उपहार दिया है। यह एक विशालकाय तलवार है। इसकी लंबाई 7 फीट 3 इंच है। इसका वजन 80 किलो है। ये तलवार श्रद्धालुओं की प्रभु राम के प्रति भक्ति को दर्शाती है। अब तक श्रीरामलला को करोड़ों को दान चढ़ाया जा चुका है।

नवी मुंबई से तलवार लेकर आए भक्तों में से एक नीलेश अरुण साकार ने कहा कि अगर तलवार को बारीकी से देखें तो इसे खड़क भगवान विष्णु नारायण को समर्पण के साथ बनाया गया है। उनके दशावतार को शामिल किया गया है। साकार ने कहा, ‘तलवार स्टील और हैंडल पीतल से बना है। इसमें गोल्ड का कवर चढ़ा है।’

डेढ़ महीने में बनी तलवार

नीलेश अरुण साकार ने बताया कि इस तलवार को बनाने में डेढ़ महीने का समय लगा। इस बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद दूसरे दिन बुधवार को अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। कोहरे के साथ भीषण ठंड का सामना करते हुए लोग सुबह से ही रामपथ और मंदिर परिसर के आसपास लंबी कतारों में खड़े रहे। हर उम्र के भक्त उत्साहपूर्वक जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन करीब पांच लाख से अधिक लोगों ने रामलला के दर्शन किए।

दो दिन में मिला 3 करोड़ 17 लाख का दान

बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि दो दिन के अंदर रामलला को 3 करोड़ 17 लाख का दान मिला है।

seventy fifth Republic Day: मप्र के महू का एक मोहल्ला ऐसा जहां हर घर में फौजी, 60 से अधिक घर, 85 से अधिक सैनिक

seventy fifth Republic Day: इन परिवारों में से कोई न कोई पाकिस्तान और चीन से 1962, 1965, 1971 और 1999 में हुए कारगिल युद्ध में रहकर अपने देश की रक्षा की है।

Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 03:05 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 03:05 AM (IST)

75th Republic Day: मप्र के महू का एक मोहल्ला ऐसा जहां हर घर में फौजी, 60 से अधिक घर, 85 से अधिक सैनिक
कारगिल युद्ध के दौरान निचले क्षेत्र को कैप्चर करने के बाद ली गई जयराम यादव की तस्वीर। – सौजन्य सैनिक

HighLights

  1. पूर्व सैनिक जयराज यादव वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध में करीब एक महीने तक शामिल रहे।
  2. सज्जन सिंह रियार 1962, 65 और 1971 की लड़ाई में जंग लड़ चुके हैं। वे 1960 में भर्ती हुए थे।
  3. मनोहरलाल यादव श्रीलंका में गृह युद्ध के दौरान भारतीय शांति रक्षा सेना में करीब 18 महीने तक जाफना में थे।

seventy fifth Republic Day: हर्षल गहलोत, नईदुनिया, महू (इंदौर)। महू तहसील के धारनाका क्षेत्र में ग्वालटोली एक ऐसा मोहल्ला है, जहां के हर घर में फौजी हैं। यहां 60 से अधिक घर हैं और 85 से अधिक सैनिक। प्रत्येक घर से कोई न कोई देशसेवा में लगा है। इन परिवारों में से कोई न कोई पाकिस्तान और चीन से 1962, 1965, 1971 और 1999 में हुए कारगिल युद्ध में रहकर अपने देश की रक्षा की है। यहां के सैनिक श्रीलंका और सोमालिया में शांति सेना में भी हिस्सेदार बन चुके हैं। आपरेशन ब्लू स्टार में भी यहां के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नई पीढ़ी भी सेना में सेवा दे रही है।

खोह में छिपे थे, ऊपर से पाकिस्तानी सेना ने फेंका था बम

इसी मोहल्ले के पूर्व सैनिक जयराज यादव ने बताया कि वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध में करीब एक महीने तक शामिल रहे। हम पहाड़ों के बीच की खोह में छिपकर हमला कर रहे थे, तभी पाकिस्तानी सेना ने ऊपर से खोह में बम फेंक दिया, जिससे मेरे साथ में खड़े तीन जवान बलिदानी हो गए। वह दृश्य आज भी याद है। इसके बाद भी हमने चढ़ाई करते हुए अपने क्षेत्र को कैप्चर करना शुरू किया। दो जुलाई को हमने सबसे निचले क्षेत्र को कैप्चर किया था।

बांग्लादेश को आजादी दिलाई

सज्जन सिंह रियार 1962, 65 और 1971 की लड़ाई में जंग लड़ चुके हैं। वे 1960 में भर्ती हुए थे और दो साल बाद ही पहला युद्ध 1962 में चीन के खिलाफ लड़ा। तीन साल बाद पाकिस्तान से 1965 में हुई जंग में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए। इस युद्ध में भारत की विजय होने के बाद उन्हें शासन की ओर से जमीन भी दी गई थी। इसके छह साल बाद 1971 में फिर पाकिस्तान से लड़ाई लड़ी और बांग्लादेश को आजादी दिलाई।

आपरेशन ब्लू स्टार में बागियों का हमला किया विफल

सेना में इलेक्ट्रानिक एंड मैकेनिकल इंजीनियर रहे लक्ष्मीनारायण यादव ने बताया कि वर्ष 1984 में आपरेशन ब्लू स्टार में शामिल हुए थे। उनका काम मुठभेड़ के पहले हथियारों का निरीक्षण करना था। इस दौरान कुछ जवान भी बागी हो गए थे। वे शराब पीकर सेना पर हमला करने के लिए चंडीगढ़ से जा रहे थे। बीच में हमारा बेस था और वहां रुके। उनके हाव-भाव के कारण मुझे शक हुआ। वे करीब 25 जवान थे। उनके हथियारों के निरीक्षण के दौरान ही बंदूकों में से फायरिंग पिन निकाल दी थी, जिससे वे आगे हमला करने पहुंचे तो उनकी बंदूकें काम नहीं आईं। लक्ष्मीनारायण के पुत्र मेजर संतोष यादव भी सेना में देशसेवा कर रहे हैं।

18 माह श्रीलंका में गुजारे

मनोहरलाल यादव ने बताया कि वे श्रीलंका में गृह युद्ध के दौरान भारतीय शांति रक्षा सेना में करीब 18 महीने तक जाफना में थे। एक बार कंपनी पेट्रोलिंग पर थी, तभी एलटीटी के लोगों ने हमला शुरू कर दिया था। उसमें हमारे 15 लोग बलिदानी हो गए थे। साथी नायक राजेंद्र प्रसाद और हमने हमारे साथियों के शव को ही ढाल बनाकर हमला करना शुरू किया। राजेंद्र ने खड़े होकर एलएमजी से लगातार हमला किया। इस दौरान उसे भी कई गोलियां लगीं, पर हमने सभी को ढेर किया और अपनी जान बचाई। गोलियां लगने से राजेंद्र की शारीरिक स्थिति खराब हो गई और बाद में मानसिक रूप से भी बीमार हो गए।

naidunia_image

श्रीराम अहीर, जिन्हें 1965 और 71 के युद्ध में सराहनीय सेवा मेडल के साथ पूरी सर्विस में कई मेडल मिले। – नईदुनिया

पूरे परिवार ने दी सेना में सेवा

पूर्व सूबेदार श्रीराम अहीर ने बताया कि उन्होंने 1965 और 1971 के युद्ध में भाग लिया। उनका काम आर्टिलरी पहुंचाना था। उनके बाद उनके चारों पुत्र सुरेश, सुनील, विजय और अजय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें दो पुत्र अब सेवानिवृत हो गए हैं। भतीजा पृथ्वीराज सेना में आर्डिनरी कैप्टन के पद से सेवानिवृत हुआ। भांजे कैलाश भी सेना में सेवा दे रहे हैं।

Indore Mandi Bhav: भादोड़ा के नए मूंग की आवक शुरू, चना 100 और तुवर 300 रुपये तेज

Indore Mandi Bhav: मंडियों में तुवर की आवक एकाएक घटने लगी है, जबकि डिमांड का सपोर्ट अच्छा है जिससे गुरुवार को तुवर के दामों में तेजी देखने को मिली।

Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 02:05 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 26 Jan 2024 02:05 AM (IST)

Indore Mandi Bhav: भादोड़ा के नए मूंग की आवक शुरू, चना 100 और तुवर 300 रुपये तेज

Indore Mandi Bhav: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश के खातेगांव से भादोड़ा के नए मूंग की आवक का श्रीगणेश हुआ। दरसअल, किसानों ने अपने खेतों में सोयाबीन की कटाई के बाद भादोड़ा का मूंग बोया था जिसकी आवक भी अब धीरे-धीरे शुरू हो गई है। हालांकि नए मूंग की ये फसल बेहद छोटी और कम मात्रा में बोई जाती है। इसलिए यह लंबे समय तक नहीं रहेगी।

इंदौर संयोगितागंज छावनी अनाज मंडी में गुरुवार को नया मूंग खातेगांव के व्यापारी सेठी ट्रेडिंग कंपनी के द्वारा धर्मदास संस के मार्फत बालाजी पल्सेस के सौरभ संतोष गोयल को मुहूर्त में मूंग 9101 रुपये के भाव पर सौदा हुआ। नए मूंग की आवक 31 कट्टे की बताई गई। दाल मिलर्स गोयल ने बताया कि यह फसल कम समय के लिए होगी इसके बाद अगले दो तीन महीने बाद अप्रैल मई में गर्मी के मूंग की फसल की कटाई शुरू हो जाएगी। गर्मी के मूंग की भरपूर आवक आगे देखने को मिलेगी।

देशभर में नई तुवर की आवक के बीच भी एक बार फिर इसकी कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इसकी मुख्य वजह सरकार द्वारा इसी महीने तुवर की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) या इससे अधिक औसत बाजार मूल्य पर इसकी खरीद करने की घोषणा करना है। तुवर दाल सस्ती होने की आस लगाए बैठे उपभोक्ताओं के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। मंडियों में तुवर की आवक एकाएक घटने लगी है, जबकि डिमांड का सपोर्ट अच्छा है जिससे गुरुवार को तुवर के दामों में करीब 300 रुपये प्रति क्विंटल की नई तेजी देखने को मिली है।

कुछ व्यापारियों का कहना है कि अगले महीने मंडियों में तुवर की आवक बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही बढ़ते दामों को देख सरकार भी एक्शन में आ सकती है। ऐसे में आगे तुवर की तेजी को ब्रेक लग सकता है और इसकी कीमतों में फिर गिरावट भी आ सकती है। हालांकि कमजोर उत्पादन के कारण भाव ज्यादा गिरने की संभावना कम हैं। इसके समर्थन में तुवर दाल के दामों में भी 100 रुपये की और तेजी दर्ज की गई। तुवर महाराष्ट्र सफेद बढ़कर 10000-10300, कर्नाटक 10400-10700, निमाड़ी तुवर 8800-10000 और तुवर दाल बढ़कर 11900-12000, मीडियम 12600-13000, बेस्ट 14200-14300, ए. बेस्ट 15200-15300 व्हाइटरोज तुवर दाल नई 15300 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई।

चने में मिलर्स की अच्छी लेवाली रहने और फसल को नुकसान की आशंकाओं के चलते स्टाकिस्टों की सक्रियता बढ़ गई है, जिससे चने में 100 रुपये क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। चना दाल में भी 50 रुपये बढ़ गए है। मूंग दाल और मूंग मोगर में भी लेवाली अच्छी रहने से भाव में भी 100 रुपये की तेजी रही। इधर, इंदौर लक्ष्मी नगर मंडी में नए गेहूं का श्री गणेश हुआ मुहूर्त में 2611 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका। काबुली चने में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। कंटेनर में डालर चना बढ़कर 40/42 14800, 42/44 14600, 44/46 14400, 58/60 12400, 60/62 12300, 62/64 12200 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया। तुवर दाल में लेवाली अच्छी रहने से भाव में सुधार रहा।

दलहन के दाम – चना कांटा 5900, विशाल 5700-5750, डंकी 5250-5400, मसूर 6100, तुवर महाराष्ट्र सफेद 10000-10300, कर्नाटक 10400-10700, निमाड़ी तुवर 8800-10000, मूंग 8600-8800, बारिश का मूंग नया 9000-9600, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 8200-8700, मीडियम 7000-7700, हल्की उड़द 3000-5000, गेहूं मिल क्वालिटी 2650-2700, मालवराज 2525-2575, मालवराज बेस्ट 2575-2600, पूर्णा 2700-3330 रुपये क्विंटल ।

दालों के दाम – चना दाल 7350-7450, मीडियम 7550-7650, बेस्ट 7750-7850, मसूर दाल 7400-7500, बेस्ट 7600-7700, मूंग दाल 10300-10400, बेस्ट 10500-10600, मूंग मोगर 10800-10900, बेस्ट 11000-11100, तुवर दाल 11900-12000, मीडियम 12600-13000, बेस्ट 14200-14300, ए. बेस्ट 15200-15300, पैक्ड तुवर दाल नई 15300, उड़द दाल 10600-10700, बेस्ट 10800-10900, उड़द मोगर 11000-11100, बेस्ट 11200-11300 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-125500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4700 रुपये क्विंटल।