बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री और क्रिकेटर शुभमन गिल को अवार्ड देने की घोषणा की है। रवि शास्त्री को क्रिकेट में दिए उनके योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा।
Publish Date: Mon, 22 Jan 2024 10:30 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 22 Jan 2024 10:31 PM (IST)
HighLights
- 23 जनवरी को बीसीसीआई अवार्ड का आयोजन।
- रवि शास्त्री को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड।
- शुभमन गिल को मिलेगा क्रिकेटर आप द ईयर अवार्ड।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री और क्रिकेटर शुभमन गिल को अवार्ड देने की घोषणा की है। रवि शास्त्री को क्रिकेट में दिए उनके योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। वहीं शुभमन गिल को उनके इस साल के परफोर्मेंस को देखते हुए क्रिकेटर आप द ईयर अवार्ड से नवाजा जाएगा।
दरअसल, टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल का प्रदर्शन इस साल बहुत ही शानदार रहा है। 23 जनवरी को उन्हें साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। गिल ने वनडे इंटरनेशनल में इस साल 5 शतक लगाए हैं। उन्होंने अपने शतकों की मदद से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज दो हजार रन पूरे किए हैं।
रवि शास्त्री को मिलेगा सम्मान
रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच रहे हैं। वह टीम इंडिया से साल 2014 में बतौर टीम निदेशक जुड़े थे। वह इस पद पर साल 2016 तक बने रहे। उसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में वह साल 2017 में बतौर कोच जुड़े थे। वह इस पद पर 2021 तक बने रहे। उनके बतौर कोच रहते हुए भारत ने आस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती थीं। भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक भी पहुंचा था। रवि शास्त्री ने बतौर क्रिकेटर और कोच दोनों ही रूपों में क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है। उनके इसी योगदान को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट जैसे सम्मानित अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है।