राममय हुआ सोशल मीडिया, 1 करोड़ से अधिक यूजर्स ने किया पीएम मोदी प्राण प्रतिष्‍ठा तस्‍वीर को लाइक, सब बोले जय श्रीराम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तस्वीरों को एक करोड़ से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है।इस पोस्ट में सात फोटोज शेयर की गई थी।

Publish Date: Tue, 23 Jan 2024 07:09 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 23 Jan 2024 07:10 PM (IST)

राममय हुआ सोशल मीडिया, 1 करोड़ से अधिक यूजर्स ने किया पीएम मोदी प्राण प्रतिष्‍ठा तस्‍वीर को लाइक, सब बोले जय श्रीराम
पीएम मोदी के पोस्ट को मिले एक करोड़ से अधिक लाइक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तस्वीरों को एक करोड़ से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। पीएम मोदी द्वारा यह पोस्ट सोमवार को की गई थी। इस पोस्ट में सात फोटोज शेयर की गई थी। पहली तस्वीर में प्रधानमंत्री श्रीरामलला की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं।

एक करोड़ से अधिक लोगों ने किया लाइक

इस पोस्ट पर कैप्शन में लिखा कि अयोध्या से दिव्य क्षण। यह दिन भारतीय को याद रहेगा। प्रभु श्रीराम हम पर सदैव कृपा बनाए रखें। इस पोस्ट पर खबर लिखे जाने तक एक लाख 72 हजार यूजर्स कमेंट कर चुके थे। जबकि एक करोड़ से अधिक लोगों ने लाइक किया है। अधिकतर कमेंट जय श्रीराम और जय सिया राम के हैं।

सूरज अद्भुत आभा लेकर आया है- पीएम मोदी

अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सियावर रामचंद्र की जय और जय श्रीराम के नारों के साथ गूंज उठा। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 जनवरी का सूरज अद्भुत आभा लेकर आया है। यह नए कालचक्र का उद्गम है। हमारे रामलला अब टेंट में नहीं बल्कि दिव्य मंदिर में रहेगे। उन्होंने कहा, यह उत्सव का क्षण है और भारतीय समाज की परिपक्वता के बोध का क्षण है। हमारे लिए यह अवसर विनय का है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें एक हजार सालों के लिए देश की नींव रखनी है। हमें मजबूत, भव्य और दिव्य भारत के निर्माण का संकल्प लेना है।

उन्होंने कहा कि गुलामी की मानसिकता को तोड़कर खड़ा होता राष्ट्र ऐसे ही नवइतिहास का सूजन करता है। हजार साल बाद भी लोग इस पल की चर्चा करेंगे। हम सब इस पल को घटित होते देख रहे हैं। इसे अद्भुत क्या हो सकता है। पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘राम आग नहीं ऊर्जा है। राम विवाद नहीं समाधान है। राम सिर्फ हमारे नहीं है, राम को सबके हैं। राम अनंतकाल हैं।’

Kangana Ranaut proclaims new launch date of Emergency | कंगना रनोट ने अनाउंस की इमरजेंसी की नई रिलीज डेट: जून में कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन के साथ होने वाला है क्लैश

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है। ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। नई रिलीज डेट सामने आने से कार्तिक आर्यन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उसी दिन उनकी भी फिल्म रिलीज होने वाली है।

कंगना रनोट ने 23 जनवरी को सोशल मीडिया पर फिल्म इमरजेंसी की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म के पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा है, भारत के सबसे अंधेरे वक्त की कहानी अनलॉक करिए। अनाउंस कर रही हूं इमरजेंसी 14 जून 2024 को। इतिहास की सबसे खुंखार और उग्र प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी के सिनेमाघरों में गरजने के साक्षी बनिए। 14 जून 2024 इमरजेंसी सिनेमाघरों में।

कार्तिक आर्यन जल्द ही कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म चंदू चैंपियन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को 14 जून 2024 को ही रिलीज किया जाएगा। अब कंगना की फिल्म की नई रिलीज डेट से साफ है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दस्तक देंगी। इस बॉक्स ऑफिस क्लैश से किसी एक फिल्म का नुकसान होने की संभावनाएं हैं।

पोस्टपोन हो चुकी है इमरजेंसी

कंगना रनोट स्टारर इस फिल्म को पहले 24 नवंबर 2023 को रिलीज किया जाने वाला था। हालांकि बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। अब फिल्म को 14 जून 2024 के लिए शेड्यूल किया गया है।

फिल्म इमरजेंसी एक बायोग्राफिकल हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें कंगना रनोट पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म को खुद कंगना ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी इमरजेंसी पर आधारित होगी। फिल्म में कंगना के साथ-साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन अहम किरदारों में हैं।

जुलाई 2023 में अनाउंस हुई थी चंदू चैंपियन

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म चंदू चैंपियन की अनाउंसमेंट जुलाई 2023 में हुई थी। इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसे उन्होंने साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म एक सोल्जर की कहानी होने वाली है, जिससे कार्तिक का लुक भी सामने आ चुका है। ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Ram Mandir Pran Prathistha: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह, अयोध्या पहुंचीं ये खेल हस्तियां

Ram Mandir Sports activities Visitor: सचिन तेंदुलकर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश प्रसार और अनिल कुंबले अयोध्या पहुंच चुके हैं। इनके अलावा साइना नेहवाल, पीटी ऊषा और मिताली राज समेत कई स्पोर्ट्स हस्तियां राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंची हैं।

Publish Date: Mon, 22 Jan 2024 10:46 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 22 Jan 2024 11:56 AM (IST)

Ram Mandir Pran Prathistha: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह, अयोध्या पहुंचीं ये खेल हस्तियां
Ram Mandir Sports activities Visitor

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Ram Mandir Sports activities Visitor: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए कई खेल हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अयोध्या पहुंच चुके हैं। उनके काफिले का वीडियो भी सामने आया है। वहीं, सचिन तेंदुलकर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश प्रसार और अनिल कुंबले अयोध्या पहुंच चुके हैं। इनके अलावा साइना नेहवाल, पीटी ऊषा और मिताली राज समेत कई स्पोर्ट्स हस्तियां राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर अयोध्या पहुंची हैं।

सचिन तेंदुलकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंचे। उन्हें पारंपरिक कुर्ता पायजामा में देखा गया।

#WATCH | Cricket legend Sachin Tendulkar arrives on the Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Ram Temple Pran Pratishtha ceremony#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/72BLcxUnmp

— ANI (@ANI) January 22, 2024

इस उत्सव का हिस्सा बनकर खुश हूं- मिताली राज

पूर्व क्रिकेटर मिताली राज ने कहा कि इस बड़े अवसर पर यहां आना एक आह्वान है। यह एक उत्सव है। हम सभी यहां आकर और उत्सव का हिस्सा बनकर खुश हैं।

हम सभी के लिए बड़ा दिन- साइना नेहवाल

शटलर साइना नेहवाल ने कहा कि यह हम सभी के लिए बड़ा दिन है। मैं भाग्यशाी हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला। हम यहां भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे। मैं अपनी खुशी को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती।

इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं- पूर्व क्रिकेटर कुंबले

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा कि यह एक शानदार अवसर है। इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं। रामलला से आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।

Iran-Pak Row: एयर स्ट्राइक के बाद बदले पाकिस्तान के सुर, बोला- ईरान से सुधारेंगे रिश्ते

ईरान-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहा तनाव कम होने को है। दरअसल, पाकिस्तान की कैबिनेट ने फैसला किया है कि वह ईरान के साथ तनाव को कम करेगी। यह खबर समाचार एजेंसी रायटर्स ने ब्रॉडकास्टर जियो टीवी के हवाले से दी है।

Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 10:10 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 19 Jan 2024 10:16 PM (IST)

Iran-Pak Row: एयर स्ट्राइक के बाद बदले पाकिस्तान के सुर, बोला- ईरान से सुधारेंगे रिश्ते
ईरान पर बदले पाकिस्तान के सुर।

HighLights

  1. ईरान-पाकिस्तान के बीच कम होगा तनाव।
  2. पाकिस्तान की कैबिनेट ने संबंध सुधारने का लिया फैसला।
  3. ईरान ने की आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक।

एजेंसी, इस्लामाबाद। ईरान-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहा तनाव कम होने को है। दरअसल, पाकिस्तान की कैबिनेट ने फैसला किया है कि वह ईरान के साथ तनाव को कम करेगी। यह खबर समाचार एजेंसी रायटर्स ने ब्रॉडकास्टर जियो टीवी के हवाले से दी है।

कैबिनेट की बैठक से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी सामने आए। उन्होंने कहा कि हम ईरान के साथ गतिरोध खत्म करना चाहते हैं। इसको आगे बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है। उसके बाद ही कैबिनेट की ओर से फैसला आया है।

दरअसल, इस गतिरोध की शुरुआत ईरान ने जब पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की, तब हुई थी। उसने पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में आंतकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया था। पाकिस्तान की तरफ से कहा गया था कि इस हवाई हमले में आतंकी नहीं, बल्कि दो बच्चों की मौत हुई है। पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठन जैश अल-अदल ने कहा था कि ईरान ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है।

पाकिस्तान ने खत्म कर दिए थे राजनयिक संबंध

ईरान के इस हमले से घर के अंदर जनता के सवालों से परेशान पाकिस्तान ने 18 जनवरी को जवाबी कार्यवाही की। उसने ईरान पर एयर स्ट्राइक की। उसके बाद दोनों देशों के बीच स्थिति खराब होती चली गई। पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों को खत्म करते हुए ईरान के राजदूत को निष्कासित कर दिया था। अपने राजदूत को ईरान से बुला लिया था।

Arun Govil couldn’t see Ramlala carefully, Arun govil, ramanand ramayan serial, lord Ram character, revisit Ayodhya temple | नजदीक से रामलला को नहीं देख पाए अरुण गोविल: बोले- सपना पूरा हुआ, लेकिन दर्शन नहीं हो पाए; मंदिर दोबारा आने की बात कही

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रामानंद सागर के सीरियल रामायण में अरुण गोविल को भगवान राम के रोल में देखा गया था। अरुण गोविल सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। हालांकि, अरुण तब निराश हो गए जब उन्हें मंदिर में दर्शन करने का मौका नहीं मिला।

रामायण शो डीडी नेशनल पर 1987 और 1988 के बीच टेलीकास्ट हुआ था।

रामायण शो डीडी नेशनल पर 1987 और 1988 के बीच टेलीकास्ट हुआ था।

मंदिर का बनना, सपने के सच होने जैसा है
अरुण गोविल कुछ दिनों पहले से ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोध्या पहुंच गए थे। भारत 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण गोविल से राम मंदिर के निर्माण पर उनके रिएक्शन के बारे में पूछा गया। इस बात पर अरुण ने बताया कि ये एक सपने के सच होने जैसा था। उन्होंने कहा- सपना तो भैया पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए। मैं इस समय फिलहाल कुछ नहीं कह सकता।

सीरियल में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता, अरविंद त्रिवेदी ने रावण, सुनील लहरी ने लक्ष्मण और दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था।

सीरियल में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता, अरविंद त्रिवेदी ने रावण, सुनील लहरी ने लक्ष्मण और दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था।

मंदिर दोबारा आना चाहते हैं अरुण गोविल
अरुण गोविल ने आगे कहा- हम सब के लिए ये एक दिव्य क्षण जैसा था, जिसे पूरी श्रद्धा-भाव के साथ महसूस करने की आवश्यकता थी। दर्शन के बारे में पूछे जाने पर अरुण गोविल ने NDTV को बताया कि वो ठीक से दर्शन नहीं कर पाए क्योंकि मंदिर में बहुत भीड़ थी। वे शांति से दर्शन करने के लिए मंदिर दोबारा आना चाहेंगे।

फिल्मी सितारे भी रामलला प्राण-प्रतिष्ठा का हिस्सा बने
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान कई फिल्मी हस्तियों को देखा गया। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, चिरंजीवी और उनका बेटा राम चरण, माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने, कंगना रणोट, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, रणदीप हुड्डा और पत्नी लिन लैशराम, विक्की कौशल और पत्नी कटरीना कैफ, सिंगर सोनू निगम, हरिहरन, शंकर महादेवन, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सुभाष घई, राजकुमार हीरानी और मधुर भंडारकर भी नजर आए।

अरुण गोविल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की
अरुण गोविल ने साउथ स्टार राम चरण और चिरंजीवी के साथ पोज देते हुए फोटो शेयर की। उन्होंने अमिताभ बच्चन, डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्या, डिप्टी सीएम श्री बृजेश पाठक और यूपी बीजेपी अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह के साथ भी फोटो साझा की। एक्टर ने कैप्शन लिखा- श्रीराम मंदिर से आप सभी को जय श्रीराम। फोटोज देखें..

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण के साथ अरुण गोविल और उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण के साथ अरुण गोविल और उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल।

अमिताभ बच्चन और नेताओं के साथ अरुण गोविल।

अमिताभ बच्चन और नेताओं के साथ अरुण गोविल।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अरुण गोविल।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अरुण गोविल।

ये भी पढ़ें..
श्रीराम का रोल करने के लिए मना किया गया था:अरुण गोविल बोले- अगर मैं भगवान का रोल नहीं करता तो शायद जी नहीं पाता

Virat Kohli: भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से हुए बाहर

Virat Kohli: विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से हट गए हैं। बीसीसीआई ने कहा कि जल्द विराट के रिप्लेसमेंट की घोषणा करेंगे।

Publish Date: Mon, 22 Jan 2024 03:31 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 22 Jan 2024 03:36 PM (IST)

Virat Kohli: भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से हुए बाहर
विराट कोहली टेस्ट सीरीज से बाहर।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG Check Sequence, Virat Kohli: विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने दी है।

व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेलेंगे विराट कोहली

क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच से हटने का अनुरोध किया है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात की है। विराट ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय कर्तव्य हमेशा उनकी पहली प्राथमिकता रही है।

🚨 NEWS 🚨

Virat Kohli withdraws from first two Exams in opposition to England citing private causes.

Particulars 🔽 #TeamIndia | #INDvENGhttps://t.co/q1YfOczwWJ

— BCCI (@BCCI) January 22, 2024

विराट कोहली की प्राइवेसी का सम्मान करें

बीसीसीआई ने कहा कि भारतीय बोर्ड उनके फैसले का सम्मान करता है। बोर्ड और टीम प्रबंधन ने विराट कोहली को अपना सपोर्ट दिया है। टेस्ट सीरीज में टीम के बाकी खिलाड़ियों की क्षमताओं पर भरोसा है। अपने बयान में बीसीसीआई ने मीडिया और फैंस से इस दौरान विराट की प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध किया है।

हैदराबाद में होगा पहला मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी (गुरुवार) से खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल, स्टेडियम में होगा। दो मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे।

IND vs ENG 1st Take a look at Reside Streaming: फ्री में उठाएं भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट का लुत्फ, ये रही पूरी डिटेल्स

IND vs ENG 1st Take a look at Reside Streaming: पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 से 29 जनवरी तक हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Publish Date: Mon, 22 Jan 2024 02:45 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 22 Jan 2024 03:48 PM (IST)

IND vs ENG 1st Test Live Streaming: फ्री में उठाएं भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट का लुत्फ, ये रही पूरी डिटेल्स
IND vs ENG 1st Take a look at Reside Streaming

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG 1st Take a look at Reside Streaming: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच खेलने को तैयार है। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 से 29 जनवरी तक हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अगले चार रेड बॉल मैच विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती थीं। वह टीम इंडिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। वहीं, मैन इन ब्लू हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को सीरीज हराकर मैदान में उतरेगी। विराट कोहली पहले दो मैचों से व्यक्तिगत कारणों से बाहर हो गए हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024 का शेड्यूल और स्थान (IND vs ENG Take a look at Sequence 2024 Schedule And Venues)

पहला टेस्ट- 25 से 29 जनवरी, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट- 2 से 6 फरवरी, डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

तीसरा टेस्ट- 15 से 19 फरवरी, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

चौथा टेस्ट- 23 से 27 फरवरी, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची

पांचवां टेस्ट- 7 से 11 मार्च, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज मैच का समय (IND vs ENG Take a look at Sequence Match Timings)

भारत और इंग्लैंड के सभी पांच टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स (IND vs ENG Take a look at Sequence Reside Streaming And Telecast Particulars)

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024 के लिए टीमें (IND vs ENG Take a look at Sequence 2024 Squad)

भारतीय टीम (पहला और दूसरा टेस्ट)

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान।

इंग्लैंड टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

Who’s Karpoori Thakur: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा मरणोपरांत भारत रत्न, मोदी सरकार का एलान

Karpoori Thakur: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया। वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री थे और पिछड़े वर्गों के हितों की वकालत करने के लिए जाने जाते थे।

Publish Date: Tue, 23 Jan 2024 08:03 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 23 Jan 2024 09:41 PM (IST)

Who is Karpoori Thakur: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा मरणोपरांत भारत रत्न, मोदी सरकार का एलान
कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न।

Bharat Ratan to Karpoori Thakur: एएनआई, नई दिल्ली। भारत सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की है। उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। ठाकुर की बुधवार को 100वीं जयंती है। मोदी सरकार ने एक दिन पहले उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का एलान किया है। जनता दल यूनाइटेड ने पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई थी।

वर्षों की तपस्या का मिला फल

कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर ने कहा कि 36 साल की तपस्या का फल हमें मिला है। मैं अपने परिवार और बिहार की जनता की तरफ से केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं।

जानिए कर्पूरी ठाकुर के बारे में (Who’s Karpoori Thakur)

कर्पूरी ठाकुर का जन्म समस्तीपुर के गांव पितौंझिया में 24 जनवरी 1924 को हुआ था। वह भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ, बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री व दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्हें जननायक कहा जाता था। इनके पिता किसान थे और अपने पारंपरिक पेशा नाई का काम करते थे। कर्पूरी 22 दिसंबर 1970 से 2 जून 1971 और 24 जून 1977 से 21 अप्रैल 1979 के दौरान दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे।

कर्पूरी ठाकुर हमेशा गरीबों के अधिकार के लिए लड़ते रहे। सीएम रहते हुए उन्होंने पिछड़ों को 12% आरक्षण दिया था। ठाकुर दूरदर्शी होने के साथ एक अच्छा वक्ता थे। आजादी के समय पटना की कृष्णा टॉकीज हॉल में छात्रों की सभा को संबोधित करते हुए क्रांतिकारी भाषण दिया था।

1952 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कर्पूरी ठाकुर कभी इलेक्शन नहीं हारे। दो बार मुख्यमंत्री और एक बार उपमुख्यमंत्री रहने के बाद ठाकुर रिक्शे से चलते थे। उनका निधन 64 वर्ष की आयु में 17 फरवरी 1988 को हार्ट अटैक से हुआ था।

कर्पूरी ठाकुर महान जननायक थे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला लिया है। उनकी जन्म शताब्दी के अवसर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है। पीएम ने कहा कि कर्पूरी जी ने देश के सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है। भारत रत्न न सिर्फ उनके अतुलनीय योगदान का सम्मान है, बल्कि इससे समाज में समरसता को बढ़ावा मिलेगा।

Janjgir-champa Information : ईलाज के दौरान मौत का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

हास्पिटल में ईलाज के दौरान मौत का आरोप लगाते हुए स्वजन व ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया । पुलिस और अधिकारियों की समझाईश से वे किसी तरह शांत हुए।सोमवार को दोपहर लगभग 2:55 बजेबलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाई निवासी कृष्णा यादव (38) की तबीयत खराब होने पर उसके दोस्तो ने बलौदा के राजकेशर हास्पिटल ईलाज कराने लाया।

Publish Date: Tue, 23 Jan 2024 11:29 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 23 Jan 2024 11:29 PM (IST)

Janjgir-champa News : ईलाज के दौरान मौत का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

बलौदा । हास्पिटल में ईलाज के दौरान मौत का आरोप लगाते हुए स्वजन व ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया । पुलिस और अधिकारियों की समझाईश से वे किसी तरह शांत हुए।सोमवार को दोपहर लगभग 2:55 बजेबलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाई निवासी कृष्णा यादव (38) की तबीयत खराब होने पर उसके दोस्तो ने बलौदा के राजकेशर हास्पिटल ईलाज कराने लाया। डाक्टर ने कृष्णा यादव को चेकअप के बाद बताया कि उसकी सांस नहीं चल रही है। आंखों की पुतलियां फैली हुई है, धड़कन बंद है। डॉक्टर ने अंतिम प्रयास सीपीआर की सलाह दी ,जिस पर दोस्त और स्वजन राजी हो गए, सीपीआर के 15 मिनट बाद भी कृष्णा यादव की धड़कन वापस नहीं आया ।

त ब डॉक्टर ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कृष्णा के भाई व दोस्त ने उसके शव को दोपहर 3:15 बजे ग्राम भिलाई ले गए। गांव में कृष्णा का शव देखकर सभी आश्चर्यचकित हो गए । स्वजन आरोप लगाने लगे कि अच्छा स्वस्थ था, डॉक्टर ने गलत ईलाज किया होगा तभी इसकी मृत्यु हुई होगी कहते हुए , कृष्णा के शव को लेकर बलौदा के राजकेशर हॉस्पिटल शाम 6 बजे सरपंच सदन यादव, ग्रामीण व स्वजन पहुंच गए। कृष्णा की मौत की खबर सुनते ही उसके दोस्त व ग्रामीण हास्पिटल पहुंचने लगे। लोग हास्पिटल के बाहर हंगामा करने लगे। हास्पिटल में हंगामे की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा दलबल के साथ पहुंचे। वहां ग्रामीण व स्वजन ने हास्पिटल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि मौत की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी गई। डाक्टर के द्वारा गलत ईलाज किया गया है । वे मुआवजा राशि की मांग करने लगे।

हास्पिटल के सामने रात्रि लगभग 9 बजे तक हंगामा करते रहे। हास्पिटल प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों की बात राजी नहीं होने पर शव को हास्पिटल में छोड़कर सभी थाना पहुंच गए। हास्पिटल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया । स्वजन व ग्रामीण बहुत देर रात तक थाना बलौदा में डटे रहे । इसके बाद थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा ने सभी को समझाइश दी कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। सुबह दो डॉक्टरों की टीम के साथ पोस्टमार्टम कराने की बात कहने पर सभी अपने अपने घर चले गए। मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे सरपंच , महिलाएं व ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में हास्पिटल पहुंचे और नारेबाजी करने लगे ।

ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी प्रदीप सोरी, तहसीलदार करुणा आहेर, नायब तहसीलदार अखिलेश विश्वकर्मा , बीएमओ डा. यू के तिवारी वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने मृतक के स्वजन को उचित मुआवजा देने की मांग की। तब हास्पिटल प्रबंधन ने अपनी गलती नहीं होने की बात कहते हुए मुआवजा देने से साफ मना कर दिया । अधिकारियों की समझाईश पर हॉस्पिटल प्रबंधन मानवता के नाते सहायता राशि देने तैयार हुआ। सरपंच ने भी मानवता के आधार पर सहयोग राशि दी। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहां दो डाक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया और पुलिस ने शव को स्वजन को सौंप दिया।

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण व स्वजन ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर ,एसपी , कमिश्नर, थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन तहसीलदार करुणा आहेर को सौंपकर राजकेशर हास्पिटल पर लापरवाही पूर्वक गलत ईलाज का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है ।

””कृष्णा यादव को हॉस्पिटल लाया गया तो , उसके दिल की धड़कन नहीं चल रही थी, आंखों की पुतलियां फैली हुई थी, मरीज में कोई हरकत नहीं था । हमारे द्वारा अंतिम प्रयास सीपीआर किया गया ,उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी ।

डा. दिलीप जैन

राजकेशर हास्पिटल बलौदा

””दो डॉक्टरों से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

मनोहर सिन्हा

थाना प्रभारी बलौदा

””मामले में दोनों पक्षों को समझाईश दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चल जाएगा। ग्रामीणों के आवेदन पर निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

करुणा आहेर

तहसीलदार बलौदा

BCCI Awards: 23 जनवरी को BCCI अवार्ड कार्यक्रम का होगा आयोजन, Shubman Gill और Ravi Shastri को मिलेगा यह खास सम्मान

बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री और क्रिकेटर शुभमन गिल को अवार्ड देने की घोषणा की है। रवि शास्त्री को क्रिकेट में दिए उनके योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा।

Publish Date: Mon, 22 Jan 2024 10:30 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 22 Jan 2024 10:31 PM (IST)

BCCI Awards: 23 जनवरी को BCCI अवार्ड कार्यक्रम का होगा आयोजन, Shubman Gill और Ravi Shastri को मिलेगा यह खास सम्मान
23 जनवरी को BCCI अवार्ड कार्यक्रम।

HighLights

  1. 23 जनवरी को बीसीसीआई अवार्ड का आयोजन।
  2. रवि शास्त्री को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड।
  3. शुभमन गिल को मिलेगा क्रिकेटर आप द ईयर अवार्ड।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री और क्रिकेटर शुभमन गिल को अवार्ड देने की घोषणा की है। रवि शास्त्री को क्रिकेट में दिए उनके योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। वहीं शुभमन गिल को उनके इस साल के परफोर्मेंस को देखते हुए क्रिकेटर आप द ईयर अवार्ड से नवाजा जाएगा।

दरअसल, टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल का प्रदर्शन इस साल बहुत ही शानदार रहा है। 23 जनवरी को उन्हें साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। गिल ने वनडे इंटरनेशनल में इस साल 5 शतक लगाए हैं। उन्होंने अपने शतकों की मदद से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज दो हजार रन पूरे किए हैं।

रवि शास्त्री को मिलेगा सम्मान

रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच रहे हैं। वह टीम इंडिया से साल 2014 में बतौर टीम निदेशक जुड़े थे। वह इस पद पर साल 2016 तक बने रहे। उसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में वह साल 2017 में बतौर कोच जुड़े थे। वह इस पद पर 2021 तक बने रहे। उनके बतौर कोच रहते हुए भारत ने आस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती थीं। भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक भी पहुंचा था। रवि शास्त्री ने बतौर क्रिकेटर और कोच दोनों ही रूपों में क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है। उनके इसी योगदान को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट जैसे सम्मानित अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है।