Nayanthara apologized after annapoorni controversies associated to bhagwan ram | विवादों के बाद नयनतारा ने मांगी माफी: फिल्म अन्नापूर्णी के जरिए भगवान श्री राम का अपमान करने का आरोप, जय श्री राम लिखकर की पोस्ट

33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नयनतारा की फिल्म अन्नापूर्णी लगातार विवादों में बनी हुई है। फिल्म की एक्ट्रेस, फिल्ममेकर और इसे स्ट्रीम करने वाले प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहात करने के आरोप लगाए हैं। जहां विवादों के बाद नेटफ्लिक्स से फिल्म हटा दी गई है, वहीं अब नयनतारा ने भी अपना माफीनामा जारी कर दिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जय श्री राम से शुरू किए गए अपने माफीनामा पर नयनतारा ने लिखा है-

‘जय श्री राम, मैं ये नोट भारी दिल से अपनी फिल्म अन्नापूर्णी से जुड़े मामले पर रोशनी डालने के लिए लिख रही हूं। फिल्म अन्नापूर्णी सिर्फ एक सिनेमैटिक प्रयास नहीं बल्कि दिल से बनाई हुई एक प्रेरणादायक, कभी हार ना मानने की कहानी है। एक पॉजिटिव मैसेज शेयर करने के प्रयास में अनजाने में हमने लोगों को चोट पहुंचाई है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि सेंसर होकर थिएटर में चली फिल्म को ओटीटी से हटा दिया जाएगा।’

मैं भगवान पर विश्वास रखती हूं- नयनतारा

आगे नयनतारा लिखती हैं, ‘मैंने और मेरी टीम ने कभी किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं सोची और हम इस मामले की गहराई समझते हैं। अकसर मंदिरों में जाने वाली और भगवान पर विश्वास रखने वाली मैं पहली बार कुछ इंटेशनली करूंगी। जिन भी लोगों को इससे ठेस पहुंची है, मैं उनसे तहे दिल से माफी मांगती हूं। फिल्म अन्नापूर्णी बनाने का मकसद लोगों को प्रेरित करना था, न की ठेस पहुंचाना।’

नयनतारा ने आगे लिखा है, ‘पिछले 2 दशकों के मेरे फिल्मी करियर में मेरा एक ही मकसद रहा है, पॉजीटिविटी फैलाना और एक दूसरे से सीखना।’

क्या है पूरा मामला?

थिएटर्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई नयनतारा स्टारर फिल्म अन्नापूर्णी के एक सीन में भगवान श्रीराम को मांसाहारी बताया गया था, जिसके चलते फिल्ममेकर्स, नेटफ्लिक्स और नयनतारा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में शिकायत दर्ज की गई थी।

शिवसेना के पूर्व नेता रमेश सोलंकी ने 6 जनवरी को फिल्म अन्नापूर्णी के मेकर्स के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका आरोप था कि मेकर्स ने भगवान श्रीराम का अपमान कर हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है

शिकायत के अलावा भी रमेश सोलंकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर फिल्म की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने लिखा है, ‘मैंने एंटी हिंदू जी और एंटी हिंदू नेटफ्लिक्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। जिस समय पूरी दुनिया भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रही है, उस समय ये एंटी हिंदू फिल्म अन्नापूर्णी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। जिसे जी स्टूडियो, नाद स्टूडियो और त्रिदेंत आर्ट्स ने प्रोड्यूस किया है।’

आगे उन्होंने फिल्म के कुछ विवादित सीन का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, ‘एक हिंदू पुजारी की बेटी बिरयानी बनाने से पहले नमाज पढ़ती है। फिल्म में लव जिहाद प्रमोट किया गया है। फरहान, एक्ट्रेस को मीट खिलाते हुए कहता है कि भगवान श्री राम भी मांसाहारी थे।’

आगे उन्होंने कहा है, ‘नेटफ्लिक्स और जी स्टूडियो ने जानबूझ कर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद से ये फिल्म बनाई है। मैं मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र HMO से विनती करता हूं कि वो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज करे।’

बताते चलें कि फिल्म अन्नापूर्णी 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी, जो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है। फिल्म में नयनतारा लीड रोल में हैं। फिल्म में उन्होंने मंदिर के पुजारी की बेटी अन्नापूर्णी का रोल प्ले किया है, जो शेफ बनने का सपना पूरा करने के लिए नॉनवेज पकाती है।

T20 में 14 महीने बाद विराट की वापसी, इन दो खिलाड़ियों को बैठना होगा बाहर, ये होगी प्लेइंग 11

भारत और अफगानिस्तार के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज हो रही है। पहले मैच में भारत ने बहुत ही शानदार जीत दर्ज की, जिसमें ऑलराउंडर शिवम दुबे की अहम भूमिका थी।

Publish Date: Sat, 13 Jan 2024 08:37 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 13 Jan 2024 08:37 PM (IST)

T20 में 14 महीने बाद विराट की वापसी, इन दो खिलाड़ियों को बैठना होगा बाहर, ये होगी प्लेइंग 11
T20 में विराट की वापसी।

HighLights

  1. 14 महीने बाद टी-20 में कोहली की वापसी।
  2. दो खिलाड़ियों को बैठना पड़ेगा बाहर।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AFG Enjoying 11: भारत और अफगानिस्तार के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज हो रही है। पहले मैच में भारत ने बहुत ही शानदार जीत दर्ज की, जिसमें ऑलराउंडर शिवम दुबे की अहम भूमिका थी। पहले मैच में विराट कोहली खेलते हुए नहीं दिखे थे, लेकिन वह अब दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर वह किस खिलाड़ी की जगह खेलने वाले हैं।

14 महीनों बाद कोहली करेंगे टी20 में वापसी

विराट कोहली आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में ही खेले थे। उसके बाद से अब 14 महीनों बाद वह टी-20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान के सामने उतरेंगे। उनके आने के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना स्वभाविक है।

इन दो खिलाड़ियों की जगह ले सकते हैं विराट

विराट कोहली के टीम से जुड़ने के बाद तिलक वर्मा को बाहर बिठाया जा सकता है। यशस्वी शर्मा भी पहले मैच से बाहर ही हैं। शुभमन गिल भी टी-20 फॉर्मेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। विराट गिल और तिलक में से किसी की भी जगह ले सकते हैं।

यशस्वी की हो सकती है एंट्री

गिल की जगह यशस्वी को भी मौका दिया जा सकता है। मोहाली में टीम तीन स्पिनर्स रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल व वाशिंगटन सुंदर के साथ उतरी दी। वाशिंगटन सुंदर कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने 3 ओवर में 27 रन दिए थे। अब टीम इंडिया 2 स्पिनर्स के साथ खेलना पसंद करेगी। आवेश खान को दूसरे मैच में मौका मिल सकता है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर/आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।

North Korea: तानशाह किम जोंग उन महिलाओं के सामने फूट-फूट कर रोया, बोला- गिरती जनसंख्या को रोकना हमारी जिम्मेदारी

उत्तर कोरिया की गिरती जनसंख्या की वजह से तानाशाह शासक किम जोंग काफी परेशान हैं। इस मामले ने किम जोंग को इतना परेशान कर दिया कि उनकी आंखों से आंसू निकल आए।

Publish Date: Wed, 06 Dec 2023 10:04 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 06 Dec 2023 10:07 PM (IST)

North Korea: तानशाह किम जोंग उन महिलाओं के सामने फूट-फूट कर रोया, बोला- गिरती जनसंख्या को रोकना हमारी जिम्मेदारी
तानशाह किम जोंग उन फूट-फूट कर रोया।

एएनआई, प्योंगयांग। उत्तर कोरिया की गिरती जनसंख्या की वजह से तानाशाह शासक किम जोंग काफी परेशान हैं। इस मामले ने किम जोंग को इतना परेशान कर दिया कि उनकी आंखों से आंसू निकल आए। उनका यह वीडियो उत्तर कोरिया में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान का था। उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने को कहा है।

तानाशाह किम जोंग उन को उनके अजीबो-गरीफ फैसलों के लिए जाना जाता है। उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से गिरती जन्म दर से निपटने की कोशिश करने को कहा है। किम वीडियो में सिर नीचे कर रूमाल आंसू पोछते हुए दिखाई दे रहे हैं।

NEW: North Korean dictator Kim Jong Un begins crying as he begs North Koreans to have extra infants.

North Korean start charges are about to skyrocket 📈

The incident occurred on the Nationwide Moms Assembly hosted by the dictator who began dabbing his eyes in an effort to get… pic.twitter.com/F8xg0dZ05J

— Collin Rugg (@CollinRugg) December 5, 2023

जन्म दर की गिरावट को रोकना सब की घरेलू जिम्मेदारी- किम जोंग

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने किम जोंग के हवाले से बताया है कि जन्म दर गिरावट हो रही है। उसको रोकना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। बच्चों की देखभाल हम सभी की जिम्मेदारी है। यह माताओं के साथ मिलकर संभव है। उन्होंने बताया कि किम जोंग ने महिलाओं के लिए राष्ट्रीय मातृ बैठक में यह बात कही।

Ankita Lokhande bought offended at Munawar Faruqui | मुनव्वर फारुकी पर भड़कीं अंकिता लोखंडे: बोलीं- तुम धोखेबाज और कायर हो, नॉमिनेशन टास्क के कारण आई दोस्ती में दरार

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस-17 में अब जैसे-जैसे फिनाले के दिन करीब आ रहे हैं। वैसे-वैसे घर में बवाल बढ़ता दिखाई दे रहा है। जहां अब तक घर में मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे में गहरी दोस्ती दिखाई दे रही थी। अब दोनों में तगड़ी लड़ाई देखने को मिली है। दरअसल बिग बॉस ने एक प्रोमो जारी किया है। कल रात मुनव्वर फारुकी और विक्की जैन के बीच बहुत बहस हुई, इसमें अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा भी शामिल हो गईं। वहीं नॉमिनेशन में आने से ईशा मालवीय मन्नारा चोपड़ा पर भड़कीं हैं।

अपनी भड़ास निकालते हुए अंकिता ने कहा कि ये तुम्हारी रियलिटी है। चल मुझसे दूर रह। हर बार दोस्त-दोस्त बोलकर प्रोटेक्ट किया है, तु धोखेबाज है एक नंबर का, अब मुझे समझ में आ रहा है कि मन्नारा तुम्हें लेकर इतनी परेशान क्यों रहती है। उसे कैसा लगता होगा ये बात मैं अब समझ रही हूं। ये बात बढ़ते-बढ़ते लड़ाई में तब्दील हो गई।

अंकिता अपनी भड़ास निकालते हुए मुनव्वर के पास जाने लगती हैं। तभी बीच में मन्रारा आ जाती हैं। मुनव्वर वहीं चुपचाप बैठे रहते हैं। लड़ाई के बीच में अंकिता मुनव्वर को धोखेबाज, डरपोक और कायर कह देती हैं। ये सुनकर मुनव्वर अपने आपको डिफेंड करने की कोशिश करते हैं। लेकिन अंकिता का गुस्सा बढ़ता जाता है। उन्होंने इस झगड़े में मन्नारा को भी घसीट लिया।

नॉमिनेशन टास्क की वजह से आई दोस्ती में दरार

बिग बॉस ने सभी घरवालों से टॉर्चर टास्क करवाया। इसके लिए सभी घरवालों को दो टीम में बांट दिया गया। एक टीम में मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी थे। वहीं, दूसरी टीम में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आयशा खान और ईशा मालवीय थीं। दोनों टीमों में इस टास्क को लेकर जोरदार टक्कर हुई।

टास्क की शुरुआत में अंकिता की टीम ने दूसरी टीम को खूब टॉर्चर किया। लेकिन आखिर में मुनव्वर की टीम जीत जाती है। इतना ही नहीं जीतने के बाद उनकी टीम अंकिता की टीम के सभी लोगों को नॉमिनेट कर देते हैं। नॉमिनेशन के बाद बिग बॉस के घर में लड़ाई शुरू हुई। इसके चलते पुरानी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।

बिग बॉस 17 इन दिनों अपने अंतिम पड़ाव पर है। बता दें 28 जनवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होगा।

India vs England: आर अश्विन और जेम्स एंडरसन रिकॉर्ड दर्ज करने से 10 विकेट दूर, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रचेगा कीर्तिमान

टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 133 मैच, 800 विकेट

2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)- 145 मैच, 708 विकेट

3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)- 183 मैच, 690 विकेट

4. अनिल कुंबले (भारत)- 132 मैच, 619 विकेट

5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 167 मैच, 604 विकेट

6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)- 124 मैच, 563 टेस्ट

7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)- 132 मैच, 519 विकेट

8. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)- 123 मैच, 501 विकेट

9. रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 95 मैच, 490 विकेट

10. डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका)- 93 मैच, 439 विकेट

शुरुआती दोनों मैचों के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024 का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 25 से 29 जनवरी, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट- 2 से 6 फरवरी, विशाखापट्टनम

तीसरा टेस्ट- 15 से 19 फरवरी, राजकोट

चौथा टेस्ट- 23 से 27 फरवरी, रांची

पांचवां टेस्ट- 7 से 11 मार्च, धर्मशाला

Maldive Information: चीन से लौटे राष्ट्रपति मुइज्जु ने भारत को दिखाए तेवर, बोले- 15 मार्च तक मालदीव से हटाएं सैनिक

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु ने 15 मार्च तक भारत से मालदीव में सैनिकों को हटाने को कहा है। उनका यह बयान चीन के दौरे से वापस आने के बाद आया है।

Publish Date: Solar, 14 Jan 2024 05:15 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 14 Jan 2024 05:15 PM (IST)

Maldive News: चीन से लौटे राष्ट्रपति मुइज्जु ने भारत को दिखाए तेवर, बोले- 15 मार्च तक मालदीव से हटाएं सैनिक
राष्ट्रपति मुइज्जु ने दिखाए तेवर।

HighLights

  1. मोहम्मद मुइज्जु ने भारत को दिखाए तेवर।
  2. चीन के दौरे से वापस आते ही भारत के कही ये बात।
  3. चीन समर्थक माने जाते हैं राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु।

एजेंसी, मालदीव। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु ने 15 मार्च तक भारत से मालदीव में सैनिकों को हटाने को कहा है। उनका यह बयान चीन के दौरे से वापस आने के बाद आया है। भारतीय सैनिकों की एक छोटी टुकड़ी मालदीव की सुरक्षा व आपदा राहत कार्यों में मदद के लिए तैनात है। भारत सरकार से मालदीव की पिछली सरकार ने सैनिकों को तैनात करने का आग्रह किया था।

मुइज्जू ने शनिवार को चीन की पांच दिवसीय यात्रा से लौटते हुए भारत का नाम लिए बगैर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि हम जानते हैं कि हम छोटे देश हैं, लेकिन फिर भी किसी को अधिकार नहीं कि कोई हमें बुली करे। यह भारत के लिए मुइज्जू का कड़ा संदेश था।

2013 से मालदीव में मौजूद भारतीय सैनिक

मालदीव एक द्वीप है, जो हिंद महासागर पर मौजूद है। यह द्वीप चीन और भारत के लिए रणनीतिक रूप से जरूरी है। भारतीय सैनिक साल 2013 से लामू और अद्दू द्वीप पर मौजूद हैं। भारतीय नौसैनिकों की भी वहां मौजूदगी है। मुइज्जू ने पद संभालने के बाद ही भारतीय सैनिकों को मालदीव से हटाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई थी।

मुइज्जु ने भारत विरोध पर लड़ा चुनाव

मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का झुकाव चीन की तरफ माना जाता है। उन्होंने मालदीव के आम चुनाव में 75 भारतीय सैनिकों की एक छोटी टुकड़ी को हटाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। उनका पूरा प्रचार भारत विरोध पर ही खड़ा हुआ था। चुनाव के जीतने के बाद उन्होंने भारतीय सैनिकों को मालदीव से हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी।

Katrina considers hug from her husband as the most effective response, katrina kaif, vijay setupati, ask me something session, gave solutions to followers questions | कटरीना के लिए बेस्ट रिएक्शन है हसबैंड से मिली झप्पी: #AskMe सेशन में बोलीं एक्ट्रेस- सरसों का साग, मक्के दी रोटी है फेवरेट फूड
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Katrina Considers Hug From Her Husband As The Greatest Response, Katrina Kaif, Vijay Setupati, Ask Me Something Session, Gave Solutions To Followers Questions

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ एक दिलचस्प सेशन रखा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर #AskMe सेशन किया। इस दौरान फैंस ने उनसे मजेदार सवाल पूछे।

सवाल- ‘मैरी क्रिसमस’ फिल्म के लिए बेस्ट रिएक्शन क्या मिला?
जवाब- हसबैंड से झप्पी। कटरीना ने हसबैंड विक्की कौशल के साथ फोटो भी लगाई।

सवाल- पंजाबी बहू होने के नाते आपको क्या पसंद है?
जवाब- ढेर सारा प्यार। घर का बना हुआ सरसों का साग और मक्के दी रोटी वो भी सफेद वाले मक्खन के साथ।

सवाल- आप क्या खाना बनाना पसंद करती हैं?
जवाब- खयाली पुलाव।

सवाल- मैंने आज रात का ‘मैरी क्रिसमस’ का शो बुक किया है, बहुत बहुत एक्साइटेड हूं।
जवाब- आप किसके साथ जा रही हैं? उम्मीद करती हूं कि आप अकेले रात में शो देखने नहीं जा रही होंगी।

सवाल- ‘मैरी क्रिसमस’ फिल्म में आपका सबसे पसंदीदा सीन?
जवाब- जब विजय सेतुपति एनी को सांत्वना देने के लिए एक कहानी सुनाते हैं। जब भी मैं ये सीन देखती हूं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

सवाल- क्या तमिल भाषा में डायलॉग बोलना मुश्किल था?
जवाब- बहुत बहुत मुश्किल था। लेकिन मुझे मेरी टीम से काफी अच्छा सपोर्ट मिला। खासतौर से विजय सेतुपति ने बहुत मदद की।

सवाल- विजय सेतुपति के लिए दो शब्द कहें?
जवाब- मक्कल सेलवन। बता दें, विजय सेतुपति साउथ के एक पॉपुलर एक्टर हैं। अपनी जबरदस्त पॉपुलैरिटी और काइंडनेस के लिए उनके फैंस उन्हें ‘मक्कल सेलवन’ कहकर बुलाते हैं।

सवाल- मुझे बताएं कि धैर्यवान और शांत कैसे रहें?
जवाब- शांति से काम करके।

कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी एक रात की है- जहां विजय और कटरीना की मुलाकात क्रिसमस के दिन होती है और फिर वो साथ में सेलिब्रेशन करने का फैसला करते हैं। मगर ये रात कटरीना और विजय के लिए काफी भारी पड़ जाती है। इस सस्पेंस-रोमांटिक ड्रामा में उस रात ऐसा क्या होता है, कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। अंधाधुन और बदलापुर जैसी सरप्राइज हिट्स दे चुके श्रीराम राघवन इस फिल्म के डायरेक्टर हैं।

BCCI Recruit New Selector: भारतीय टीम के सेलेक्शन पैनल में किया जाएगा बदलाव, बीसीसीआई ने मांगे आवेदन

BCCI Recruit New Selector: बीसीसीआई ने नेशनल सेलेक्टर के पद के लिए आवेदन मांगे है। एप्लीकेशन 25 जनवरी तक भेजे जा सकते हैं। इंटरव्यू के लिए तारीख सामने नहीं आई है। सेलेक्शन पैनल के मुखिया पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर हैं।

Publish Date: Mon, 15 Jan 2024 06:59 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 15 Jan 2024 07:06 PM (IST)

BCCI Recruit New Selector: भारतीय टीम के सेलेक्शन पैनल में किया जाएगा बदलाव, बीसीसीआई ने मांगे आवेदन
BCCI Recruit New Selector

खेल डेस्क, इंदौर। BCCI Recruit New Selector: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चयन समिति में बदलाव होने वाला है। बीसीसीआई ने नेशनल सेलेक्टर के पद के लिए आवेदन मांगे है। एप्लीकेशन 25 जनवरी तक भेजे जा सकते हैं। इंटरव्यू के लिए तारीख सामने नहीं आई है। सेलेक्शन पैनल के मुखिया पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर हैं। उनके नेतृत्व में 5 सदस्यीय कमिटी है।

इस पैदल में दो सेलेक्टर्स वेस्ट जोन से हैं। नियमों के अनुसार, हर जोन से एक सेलेक्टर हो सकता है। अजीत अगरकर और सलिल अंकोला वेस्ट जोन से आते हैं। ऐस में सलित को पद का त्याग करना पड़ सकता है। नॉर्थ जोन से सेलेक्टर का पद खाली है। नया सेलेक्टर यहां की जगह भर सकता है।

अजीत अगरकर पिछले साल जुलाई को सेलेक्शन पैनल में शामिल हुए थे। सलिल अंकोला 7 जनवर 2024 को सेलेक्टर बने थे। इससे पहले 2020 से मुंबई के चीफ सेलेक्टर थे। चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद सेलेक्शन पैनल में जगह खाली थी। इसे अजीत ने भरा था।

कौन कर सकता है सेलेक्टर के लिए आवेदन?

सात टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच, 10 वनडे इंटरनेशनल और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही पांच साल पहले संन्यास ले लिया हो। किसी भी सेलेक्टर का कार्यकाल 5 साल तक रहेगा।

भारतीय टीम का सेलेक्शन पैनल

अजीत अगरकर- वेस्ट जोन

सलिल अंकोला- वेस्ट जोन

सुब्रत मुखर्जी- सेंट्रल जोन

शिवसुंदर दास- ईस्ट जोन

श्रीधरन शरत- साउथ जोन

Iran vs Pakistan: पाकिस्तान का दावा, ईरान में घुसकर किए सटीक सैन्य हमले, कई आतंकी ढेर

Iran vs Pakistan: पाकिस्तान ने कथित तौर पर दो बलूच अलगाववादी समूहों – बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी – की चौकियों पर हमला किया।

Publish Date: Thu, 18 Jan 2024 09:18 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 18 Jan 2024 11:58 AM (IST)

Iran vs Pakistan: पाकिस्तान का दावा, ईरान में घुसकर किए सटीक सैन्य हमले, कई आतंकी ढेर
दोनों देशों का कहना है कि उन्होंने एक-दूसरे के यहां आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है।

HighLights

  1. एक दिन पहले ईरान ने पाकिस्तान में की थी एयर स्ट्राइक
  2. दो बच्चों की मौत के बाद पाकिस्तान में मचा था बवाल
  3. अब पाकिस्तान ने किया पलटवार, आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

एजेंसी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है। ईरान द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद गुरुवार को पाकिस्तान सेना ने ईरान पर हमला किया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

पाकिस्तान सेना ने दावा किया है कि सेना ने गुरुवार सुबह ईरान के सीस्तान-ओ-बलूचिस्तान में जवाबी सैन्य हमले किए, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सारावन शहर में कई विस्फोट सुने गए।

पाकिस्तान ने कथित तौर पर दो बलूच अलगाववादी समूहों – बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी – की चौकियों पर हमला किया। इससे एक दिन पहले ईरान ने पाकिस्तान की जमीं पर पनप रहे आतंकी संगठन जैश अल-अदल समूह के मुख्यालय पर हमला किया था। इस एयर स्ट्राइक में 2 बच्चों की मौत हुई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने गंभीर परिणाम भुगतने के संकेत दिए थे।

ईरान की एयर स्ट्राइक से पाक में मचा हड़कंप

ईरान की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। पाकिस्तान की कार्यकारी सरकार हरकत में आई और कहा कि हमने ईरानी सरकार को स्पष्ट संदेश दे दिया है। हमने उन्हें यह भी सूचित किया है कि पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुलाने का फैसला किया है और पाकिस्तान में ईरानी राजदूत, जो वर्तमान में ईरान का दौरा कर रहे हैं, फिलहाल वापस नहीं लौट सकेंगे। आने वाले दिनों में सभी उच्च स्तरीय यात्राओं को निलंबित कर दिया जाए।

naidunia_image

पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक पर ईरान की सफाई

पाकिस्तान की सख्त प्रतिक्रिया आने के बाद ईरान ने सफाई दी। होसैन अमीर अब्दुल्लाहेन ने कहा कि आतंकी समूह जैश अल अदल को निशाना बनाया गया है। इस आतंकी संगठन ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कुछ हिस्सों में शरण ले रखी है। ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का हम सम्मान करते हैं।

Vivek Oberoi had gone into melancholy | डिप्रेशन में चले गए थे विवेक ऑबेरॉय: लोग कहते थे- तुम्हारा करियर खत्म हो गया है, इस वजह से बिगड़ी थी हालत

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विवेक ऑबेरॉय की लाइफ में एक ऐसा फेज आया था, जब उनके पास बिल्कुल भी काम नहीं था। लोग कहते थे कि उनका करियर खत्म हो गया है। ये बातें उन्हें बहुत प्रभावित करती थीं, जिस कारण वो डिप्रेशन में चले गए थे। उनका मानना था कि अभी तो करियर ढंग से शुरू भी नहीं हुआ है, खत्म कैसे हो सकता है।

यह सारी बातें खुद विवेक ने हालिया इंटरव्यू में की हैं। विवेक ने आगे बताया कि उन्होंने अब स्ट्रेस लेना बंद कर दिया है और भगवान की कृपा से अब उन्हें बहुत काम मिल रहा है।

लोगों के तानों की वजह से डिप्रेशन में गए

मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में विवेक से पूछा गया कि वो यंग विवेक ऑबेरॉय को क्या सलाह देना चाहेंगे? जवाब में विवेक ने कहा- मेरी उन्हें सलाह होगी कि वो किसी भी बात को लेकर स्ट्रेस ना लें। तब भी स्ट्रेस ना लें, जब लगे कि दुनिया खत्म हो जाएगी, क्योंकि ऐसा वास्तव में मुमकिन नहीं है। कुछ भी परमानेंट नहीं होता है। आज सफलता है, कल चली भी जाएगी। शांत रहें, आराम करें और खुश रहें।

विवेक बोले- अब स्ट्रेस नहीं लेता हूं

उन्होंने आगे कहा- सिर्फ स्ट्रेस लेने में मैंने बहुत समय बर्बाद किया। मैं डिप्रेशन में चला गया था। मेरा मेंटल हेल्थ पूरी तरह से खराब हो गया था। जब लोगों ने कहा कि मेरा करियर खत्म हो गया है, तो मैं सोच में पड़ गया। सोचने लगा कि अभी तो करियर शुरू हुआ है, खत्म कैसे हो जाएगा।

विवेक ने बताया कि अब वो ज्यादा स्ट्रेस नहीं लेते हैं। उन्हें अब भगवान की दया से बहुत ज्यादा काम मिल रहा है।

बताते चलें कि कॉप ड्रामा सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में विवेक ऑबेरॉय पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखे हैं। इस सीरीज को रोहित शेट्टी ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सेलेब्स भी लीड रोल में हैं। सीरीज का प्रीमियर आज यानी 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर हो गया है।