Nayanthara apologized after annapoorni controversies associated to bhagwan ram | विवादों के बाद नयनतारा ने मांगी माफी: फिल्म अन्नापूर्णी के जरिए भगवान श्री राम का अपमान करने का आरोप, जय श्री राम लिखकर की पोस्ट

Nayanthara apologized after annapoorni controversies associated to bhagwan ram | विवादों के बाद नयनतारा ने मांगी माफी: फिल्म अन्नापूर्णी के जरिए भगवान श्री राम का अपमान करने का आरोप, जय श्री राम लिखकर की पोस्ट

33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नयनतारा की फिल्म अन्नापूर्णी लगातार विवादों में बनी हुई है। फिल्म की एक्ट्रेस, फिल्ममेकर और इसे स्ट्रीम करने वाले प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहात करने के आरोप लगाए हैं। जहां विवादों के बाद नेटफ्लिक्स से फिल्म हटा दी गई है, वहीं अब नयनतारा ने भी अपना माफीनामा जारी कर दिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जय श्री राम से शुरू किए गए अपने माफीनामा पर नयनतारा ने लिखा है-

‘जय श्री राम, मैं ये नोट भारी दिल से अपनी फिल्म अन्नापूर्णी से जुड़े मामले पर रोशनी डालने के लिए लिख रही हूं। फिल्म अन्नापूर्णी सिर्फ एक सिनेमैटिक प्रयास नहीं बल्कि दिल से बनाई हुई एक प्रेरणादायक, कभी हार ना मानने की कहानी है। एक पॉजिटिव मैसेज शेयर करने के प्रयास में अनजाने में हमने लोगों को चोट पहुंचाई है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि सेंसर होकर थिएटर में चली फिल्म को ओटीटी से हटा दिया जाएगा।’

मैं भगवान पर विश्वास रखती हूं- नयनतारा

आगे नयनतारा लिखती हैं, ‘मैंने और मेरी टीम ने कभी किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं सोची और हम इस मामले की गहराई समझते हैं। अकसर मंदिरों में जाने वाली और भगवान पर विश्वास रखने वाली मैं पहली बार कुछ इंटेशनली करूंगी। जिन भी लोगों को इससे ठेस पहुंची है, मैं उनसे तहे दिल से माफी मांगती हूं। फिल्म अन्नापूर्णी बनाने का मकसद लोगों को प्रेरित करना था, न की ठेस पहुंचाना।’

नयनतारा ने आगे लिखा है, ‘पिछले 2 दशकों के मेरे फिल्मी करियर में मेरा एक ही मकसद रहा है, पॉजीटिविटी फैलाना और एक दूसरे से सीखना।’

क्या है पूरा मामला?

थिएटर्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई नयनतारा स्टारर फिल्म अन्नापूर्णी के एक सीन में भगवान श्रीराम को मांसाहारी बताया गया था, जिसके चलते फिल्ममेकर्स, नेटफ्लिक्स और नयनतारा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में शिकायत दर्ज की गई थी।

शिवसेना के पूर्व नेता रमेश सोलंकी ने 6 जनवरी को फिल्म अन्नापूर्णी के मेकर्स के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका आरोप था कि मेकर्स ने भगवान श्रीराम का अपमान कर हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है

शिकायत के अलावा भी रमेश सोलंकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर फिल्म की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने लिखा है, ‘मैंने एंटी हिंदू जी और एंटी हिंदू नेटफ्लिक्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। जिस समय पूरी दुनिया भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रही है, उस समय ये एंटी हिंदू फिल्म अन्नापूर्णी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। जिसे जी स्टूडियो, नाद स्टूडियो और त्रिदेंत आर्ट्स ने प्रोड्यूस किया है।’

आगे उन्होंने फिल्म के कुछ विवादित सीन का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, ‘एक हिंदू पुजारी की बेटी बिरयानी बनाने से पहले नमाज पढ़ती है। फिल्म में लव जिहाद प्रमोट किया गया है। फरहान, एक्ट्रेस को मीट खिलाते हुए कहता है कि भगवान श्री राम भी मांसाहारी थे।’

आगे उन्होंने कहा है, ‘नेटफ्लिक्स और जी स्टूडियो ने जानबूझ कर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद से ये फिल्म बनाई है। मैं मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र HMO से विनती करता हूं कि वो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज करे।’

बताते चलें कि फिल्म अन्नापूर्णी 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी, जो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है। फिल्म में नयनतारा लीड रोल में हैं। फिल्म में उन्होंने मंदिर के पुजारी की बेटी अन्नापूर्णी का रोल प्ले किया है, जो शेफ बनने का सपना पूरा करने के लिए नॉनवेज पकाती है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन