Maharashtra: सोलापुर में बोले पीएम मोदी- रामलला के टेंट में दर्शन करने की दशकों पुरानी पीड़ा दूर होने जा रही

Maharashtra: सोलापुर में बोले पीएम मोदी- रामलला के टेंट में दर्शन करने की दशकों पुरानी पीड़ा दूर होने जा रही

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में 2,000 करोड़ रुपए की विभिन्न अमृत परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 11:53 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 19 Jan 2024 11:53 AM (IST)

एजेंसी, सोलापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में कहा, ‘ये समय हम सभी के लिए भक्ति-भाव से भरा हुआ है। 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जब हमारे भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं। हमारे आराध्य के दर्शन टेंट में करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब दूर होने जा रही है।’

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में 2,000 करोड़ रुपए की विभिन्न अमृत परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

  • रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में मैं अपने यम नियमों में व्यस्त हूं और मैं उसका कठोरता से पालन कर रहा हूं।
  • ये भी संयोग है कि मेरे अनुष्ठान की शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई।
  • मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो रहा है।
  • आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है।
  • मैं आज देखकर आया और मैंने सोचा काश… मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता।
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *