Israel-Hamas Conflict: युद्धविराम के कुछ ही घंटों में हमास ने 25 बंधकों को छोड़ा, 13 इजरायली नागरिक भी शामिल

0
2
Israel-Hamas War: युद्धविराम के कुछ ही घंटों में हमास ने 25 बंधकों को छोड़ा, 13 इजरायली नागरिक भी शामिल

इजरायल-हमास के युद्ध के बीच एक अच्छी खबर आई है। संघर्षविराम के होते ही हमास ने 25 बंधकों को छोड़ दिया है। हमास ने 13 इजरायली और 12 थाइलैंड के नागरिकों छोड़ा हैं।

Publish Date: Fri, 24 Nov 2023 10:19 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 24 Nov 2023 10:19 PM (IST)

हमास ने 25 बंधकों को छोड़ा।

एजेंसी, तेल अवीव। इजरायल-हमास के युद्ध के बीच एक अच्छी खबर आई है। संघर्षविराम के होते ही हमास ने 25 बंधकों को छोड़ दिया है। हमास ने 13 इजरायली और 12 थाइलैंड के नागरिकों छोड़ा हैं। संघर्षविराम के शर्तों के तहत 4 दिन तक हमास और इजरायल के बीच कोई युद्ध नहीं होगा। अब इजरायल भी फलस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा।

थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने 12 थाईलैंड के नागरिकों के छूटने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर आतंकी हमला किया था। उसके बाद हमास ने कई लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे, जिनमें 12 थाईलैंड के नागरिक भी थे। संघर्षविराम के शुरू होने के बाद ही हमास ने इन्हें छोड़ दिया है।

#UPDATE Thai Prime Minister Srettha Thavisin mentioned 12 Thai hostages kidnapped by Palestinian militants throughout Hamas’s October 7 raids into Israel had been launched on Friday, hours after a truce within the Israel-Hamas struggle started pic.twitter.com/3hDLfJlLft

— AFP Information Company (@AFP) November 24, 2023

naidunia_image

13 इजरायली नागरिकों को छोड़ा

एजेंसी ने बताया कि सूत्रों के हवाले से हमास ने 13 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है। उन्हें हमास ने रेड क्रॉस को सौंपा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here