Chhindwara Crime : एसपी ने नरेंद्र शर्मा को पुलिस कंट्रोल रूम में दी श्रद्धांजलि

Chhindwara Crime : एसपी ने नरेंद्र शर्मा को पुलिस कंट्रोल रूम में दी श्रद्धांजलि

Chhindwara Crime :हादसे के वक्त एएसआइ बगल में हट गए थे, आरोपित लोकजीत सिंह ने उनके ऊपर वाहन चढ़ाकर हत्या की। आरोपित गाडरवाड़ा का रहने वाला करोड़पति है। उसके परिवार के पास 50-55 एकड़ जमीन है।

Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 12:14 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 19 Jan 2024 12:19 PM (IST)

HighLights

  1. आरोपित पर अमरवाड़ा थाने में ट्रैक्टर चोरी का केस दर्ज है।
  2. चोरी के मामले में एक सप्ताह पहले ही जेल से छूटा था।
  3. नरसिंहपुर में गांजा तस्करी और एक्सीडेंट की एफआइआर भी दर्ज है।

Chhindwara Crime : छिंदवाड़ा, नई दुनिया प्रतिनिधि। एसपी विनायक वर्मा ने एएसआइ नरेंद्र शर्मा को पुलिस कंट्रोल रूम में श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी। एसपी ने बताया कि बोलेरो से रौंदने वाला आरोपित जमानत पर बाहर था। इसी दौरान उसने एएसआइ पर बोलेरो चढ़ाई। आरोपित पर अमरवाड़ा थाने में ट्रैक्टर चोरी का केस दर्ज है। इसी मामले में एक सप्ताह पहले ही वह जेल से छूटा था। उस पर नरसिंहपुर में गांजा तस्करी और एक्सीडेंट की एफआइआर भी दर्ज है।

naidunia_image

हादसे के वक्त एएसआइ बगल में हट गए थे

एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि आरोपित सिरफिरा है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एएसआइ बगल में हट गए थे, इसके बाद भी आरोपित लोकजीत सिंह ने उनके ऊपर वाहन चढ़ाकर हत्या की। आरोपित करोड़पति है। वह गाडरवाड़ा का रहने वाला है। उसके परिवार के पास 50-55 एकड़ जमीन है। जमानत पर था एएसआइ को कुचलने वाला:एसपी बोले- चोरी के मामले में एक हफ्ते पहले ही जेल से छूटा था।

naidunia_image

पुलिसकर्मी को देंगे बलिदानी का दर्जा : सीएम

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि वीर पुलिसकर्मी (एएसआइ) को बलिदानी का दर्जा दिया जाएगा। राज्य सरकार उनके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप में एक करोड़ रुपये की राशि देगी। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। सीएम ने कहा कि मप्र में इस तरह का अपराध करने वाले किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्ति क्षमा के योग्य नहीं हो सकते। आरोपित चालक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चेक पोस्ट पर जांच कर रही पुलिस टीम

गुरुवार सुबह छिंदवाड़ा पिपरिया मार्ग पर महुलझीर के पास चेक पोस्ट पर जांच कर रही पुलिस टीम के एएसआई नरेश शर्मा को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर एएसआई नरेश शर्मा को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

चालक गाडरवाड़ा नरसिंहपुर का रहने वाला है

पुलिस के अनुसार आरोपित चालक गाडरवाड़ा नरसिंहपुर का रहने वाला है और वह न्यूटन क्षेत्र के पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर बिना रुपए दिए भाग रहा था। इसी सूचना पर महुलझुर थाने के पास एएसआई नरेश शर्मा और उनकी टीम ने चेक पोस्ट लगाया था। लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी चालक ने बोलेरो की रफ्तार और तेज कर दी और नरेश कुमार शर्मा को टक्कर मारते हुए भागने लगा।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन