Ankita Lokhande bought offended at Munawar Faruqui | मुनव्वर फारुकी पर भड़कीं अंकिता लोखंडे: बोलीं- तुम धोखेबाज और कायर हो, नॉमिनेशन टास्क के कारण आई दोस्ती में दरार

Ankita Lokhande bought offended at Munawar Faruqui | मुनव्वर फारुकी पर भड़कीं अंकिता लोखंडे: बोलीं- तुम धोखेबाज और कायर हो, नॉमिनेशन टास्क के कारण आई दोस्ती में दरार

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस-17 में अब जैसे-जैसे फिनाले के दिन करीब आ रहे हैं। वैसे-वैसे घर में बवाल बढ़ता दिखाई दे रहा है। जहां अब तक घर में मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे में गहरी दोस्ती दिखाई दे रही थी। अब दोनों में तगड़ी लड़ाई देखने को मिली है। दरअसल बिग बॉस ने एक प्रोमो जारी किया है। कल रात मुनव्वर फारुकी और विक्की जैन के बीच बहुत बहस हुई, इसमें अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा भी शामिल हो गईं। वहीं नॉमिनेशन में आने से ईशा मालवीय मन्नारा चोपड़ा पर भड़कीं हैं।

अपनी भड़ास निकालते हुए अंकिता ने कहा कि ये तुम्हारी रियलिटी है। चल मुझसे दूर रह। हर बार दोस्त-दोस्त बोलकर प्रोटेक्ट किया है, तु धोखेबाज है एक नंबर का, अब मुझे समझ में आ रहा है कि मन्नारा तुम्हें लेकर इतनी परेशान क्यों रहती है। उसे कैसा लगता होगा ये बात मैं अब समझ रही हूं। ये बात बढ़ते-बढ़ते लड़ाई में तब्दील हो गई।

अंकिता अपनी भड़ास निकालते हुए मुनव्वर के पास जाने लगती हैं। तभी बीच में मन्रारा आ जाती हैं। मुनव्वर वहीं चुपचाप बैठे रहते हैं। लड़ाई के बीच में अंकिता मुनव्वर को धोखेबाज, डरपोक और कायर कह देती हैं। ये सुनकर मुनव्वर अपने आपको डिफेंड करने की कोशिश करते हैं। लेकिन अंकिता का गुस्सा बढ़ता जाता है। उन्होंने इस झगड़े में मन्नारा को भी घसीट लिया।

नॉमिनेशन टास्क की वजह से आई दोस्ती में दरार

बिग बॉस ने सभी घरवालों से टॉर्चर टास्क करवाया। इसके लिए सभी घरवालों को दो टीम में बांट दिया गया। एक टीम में मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी थे। वहीं, दूसरी टीम में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आयशा खान और ईशा मालवीय थीं। दोनों टीमों में इस टास्क को लेकर जोरदार टक्कर हुई।

टास्क की शुरुआत में अंकिता की टीम ने दूसरी टीम को खूब टॉर्चर किया। लेकिन आखिर में मुनव्वर की टीम जीत जाती है। इतना ही नहीं जीतने के बाद उनकी टीम अंकिता की टीम के सभी लोगों को नॉमिनेट कर देते हैं। नॉमिनेशन के बाद बिग बॉस के घर में लड़ाई शुरू हुई। इसके चलते पुरानी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।

बिग बॉस 17 इन दिनों अपने अंतिम पड़ाव पर है। बता दें 28 जनवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होगा।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन