हार्दिक पंड्या पर भारी न पड़ जाए एमएस धोनी का ये शिष्य, बैटिंग के साथ गेंदबाजी में भी बना भरोसेमंद

हार्दिक पंड्या पर भारी न पड़ जाए एमएस धोनी का ये शिष्य, बैटिंग के साथ गेंदबाजी में भी बना भरोसेमंद

Shivam Dube: रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में शिवम दुबे से गेंदबाजी कराई। वह हार्दिक पंड्या की जगह ले सकते हैं। दुबे बाएं हाथ के बल्लेबाज है। एक समय टीम इंडिया में सौरव गांगुली और युवराज सिंह जैसे दो धाकड़ बल्लेबाज थे।

Publish Date: Fri, 12 Jan 2024 03:53 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 12 Jan 2024 03:53 PM (IST)

शिवम दुबे (फाइल फोटो)

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Shivam Dube: भारत ने अफगानिस्तान को पहले टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया है। ओपनर रोहित शर्मा 0 पर रनआउट हो गए। फिर शुभमन गिल भी 23 रन पर चलते हैं। फिर एक छोर पर शिवम दुबे डटे रहे और टीम को जीत दिला दी। शिवम ने 40 गेंदों का सामना कर 60 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट भी झटका।

शिवम दुबे की गेंद पर कंट्रोल था। बल्लेबाजी के दौरान हीटिंग पावर दिखाई दी। युवराज सिंह की तरह उन्होंने मिडविकेट पर छक्का जड़ा। देखा जाएं तो टी20 विश्व कप और हार्दिक पंड्या की फिटनेस को देखते हुए शिवम के लिए सकारात्मक साइन है।

हार्दिक पंड्या का रिप्लसेमेंट बनेंगे शिवम दुबे

रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में शिवम दुबे से गेंदबाजी कराई। वह हार्दिक पंड्या की जगह ले सकते हैं। दुबे बाएं हाथ के बल्लेबाज है। एक समय टीम इंडिया में सौरव गांगुली और युवराज सिंह जैसे दो धाकड़ बल्लेबाज थे। फिलहाल भारत के पास कोई लेफ्ट हैंड खब्बू बल्लेबाज नहीं है। ऋषभ पंत का घायल होना, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की फिटनेस की समस्या ने टीम मैनेजमेंट के प्लान को खराब किया है। शिवम दुबे टीम में शामिल होते हैं, तो मिडिल ऑर्डर में दाएं-बाएं हाथ के बल्लेबाजों का वैरिएशन दिखाई देगा।

शिवम दुबे अगले दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन करते हैं, तो टी20 विश्व कप के स्क्वॉड में उनका शामिल होना लगभग तय है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले शिवम प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। उन्होंने कहा, ‘जब में बैटिंग करने आया तो उस पर अमल करना चाहता था तो मैंने एमएस धोनी से सीखा है। उन्होंने मुझे हर परिस्थिति में खेलना सिखाया और टिप्स दिए हैं।’ शिवम ने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी धोनी की तरह है। दोनों मुझे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका देते हैं। अभी कड़ी मेहनत करनी है।

शिवम दुबे का क्रिकेट करियर

शिवम दुबे आईपीएल में 2019 से 20 तक आरसीबी का हिस्सा था। 2021 में राजस्थान रॉयल्स से खेले थे। 2022 सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। शिवम ने अब तक 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें दो अर्धशतक लगाएं हैं।