Sneh Rana: स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के बीच टक्कर हो गई। दोनों का फील्डिंग के दौरान सिर टकरा गया। स्नेह बाद में मैच से बाहर हो गई।
Publish Date: Sat, 30 Dec 2023 08:03 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 30 Dec 2023 08:14 PM (IST)
खेल डेस्क, नई दिल्ली। INDW vs AUSW 2nd ODI, Sneh Rana: भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला गया। इस मुकाबले में स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के बीच टक्कर हो गई। दोनों का फील्डिंग के दौरान सिर टकरा गया। स्नेह बाद में मैच से बाहर हो गई। उनकी जगह हरलीन देओल को सब्सटीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया।
वनडे सीरीज से बाहर हुई स्नेह राणा
बीसीसीआई ने बताया कि स्नेह राणा को अस्पताल भेजा गया है। उनके स्कैन कराए जाएंगे। वह अगले मैच में खेल नहीं पाएंगी। कमेंटेटर्स ने बताया कि खिलाड़ी ने सिर पर चोट लगने के बाद सिरदर्द और जी मिचलाने की शिकायत की। हालांकि उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी भी की। 59 रन देकर 1 विकेट लिया।
𝗨𝗣𝗗𝗔𝗧𝗘: Sneh Rana complained of headache after a collision whereas fielding through the second ODI towards Australia.
She has been taken for scans and she or he is not going to take any additional half within the ongoing ODI.
Harleen Deol has been named as a concussion substitute.#INDvAUS pic.twitter.com/iD5aECuigD
— BCCI Girls (@BCCIWomen) December 30, 2023
25वें ओवर में हुई टक्कर
स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के बीच टक्कर 25वें ओवर में हुई। यह ओवर श्रेयंका पाटिल ने किया। 5वीं गेंद पर बेथ मूनी ने ऑफ साइट पर शॉट मारा। बॉल को रोकने के लिए स्नेह और पूजा ने दौड़ लगाई। दोनों एक दूसरे को देख नहीं पाई और सिर टकरा गया। राणा को ज्यादा चोट लगी। वह सिर पकड़कर मैदान में लेट गई। फिर आइस पैक को सिर पर लगाए पवेलियन लौट गई। थोड़ी देर बाद स्नेह प्राथमिक इलाज के वापस लौट आई। इसके बाद उन्होंने 6 ओवर गेंदबाजी की।