AUSW vs INDW: ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम का खराब फील्डिंग और कैच छोड़ना महंगा पड़ गया।
Publish Date: Solar, 31 Dec 2023 10:16 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 31 Dec 2023 10:16 AM (IST)
HighLights
- ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 3 रन से हराया।
- फीब लिचफील्ड ने बनाए 63 रन बनाए।
- ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। AUSW vs INDW 2nd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 रन से हार झेलनी पड़ी। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कंगारू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258/8 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 255 रन ही बना सकी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम को खराब फील्डिंग और कैच छोड़ना महंगा पड़ गया। भारतीय महिला खिलाड़ियों ने 7 कैच टपकाए।
फीब लिचफील्ड को मिले तीन जीवनदान
मैच की दूसरी गेंद पर अमनजोत कौर ने शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर फीब लिचफील्ड का कैच छोड़ दिया। फीब ने रेणुका सिंह की बॉल को मिड ऑफ की तरफ मारा। शॉर्ट सीधे भारतीय खिलाड़ी के पास गया। अमनजोक ने डाइव लगाई लेकिन कैच पकड़ने में नाकामयाब रही।
5वें ओवर की आखिरी गेंद पर रेणुका सिंह ने फिर मौका बनाया। इस बार स्मृति मांधना से कैच छूट गया। फीब लिचफील्ड को दूसरा जीवनदान मिला। 8वें ओवर में टीम इंडिया के पास तीसरा मौका आया। पूजा वस्त्राकर के ओवर में लिचफील्ड के बैट का किनारा लगा और गेंद स्लिप में गई, लेकिन तानिया भाटिया इसे पकड़ नहीं पाई। ऑस्ट्रेलिया ओपनर ने 98 गेंदों का सामना कर 6 चौके की मदद से 63 रन बनाए। उनके कैच शून्य, नौ और पन्द्रह के स्कोर पर छूटे।
पैरी और सदरलैंड का कैच भी छोड़ा
17वें ओवर में एलिस पैरी को जीवनदान मिला। स्नेह राणा की बॉल पर पैरी ने सामने की तरफ शॉट मारा। गेंद सीधे स्नेह के सिर की तरफ गई, लेकिन हाथ से छूकर आगे निकल गई। एलिस 50 रन बनाकर पवेलियन लौटी। 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा ने एनाबेल सदरलैंड को फंसाया, लेकिन इस बार स्मृति ने मिडविकेट पर कैच छोड़ दिया।
हरमनप्रीत और दीप्ति से छूटे कैच
48वें में हरमनप्रीत ने कैच टपका दिया। अलाना किंग का मिडविकेट में शॉट उनके पास आया। भारतीय कप्तान ने दोनों हाथों से इसे पकड़ने की कोशिश की, लेकि बॉल फिसल गई। 49वें ओवर की पहली गेंद पर अलाना को दूसरा जीवनदान मिला। इस बार दीप्ति ने कैच टपकाया।