Cricket New Guidelines 2024: क्रिकेट में बदल गए 4 बड़े नियम, भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच में भी लागू

Cricket New Guidelines 2024: क्रिकेट में बदल गए 4 बड़े नियम, भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच में भी लागू

Cricket New Guidelines 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद ने प्लेइंग कंडीशन में कुछ बदलाव किए हैं। ये सभी नियम इस साल सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों में लागू हो गए हैं।

Publish Date: Thu, 04 Jan 2024 04:02 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jan 2024 04:02 PM (IST)

आईसीसी ने क्रिकेट में किए 4 बदलाव।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Cricket New Guidelines 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने प्लेइंग कंडीशन में कुछ बदलाव किए हैं। ये सभी नियम इस साल सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों में लागू हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्ता व भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच नए नियमों के अंतर्गत खेले गए। आइए जानते हैं वो चार नियम कौन-से हैं। जिनमें बदलाव किए गए हैं।

स्टम्पिंग रिव्यू में बदलाव

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया जब भारत आई थी। तब ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने स्टम्पिंग करके अंपायर से चेक करने को कहा था। इस पर स्टम्पिंग के साथ बल्ले का किनारा भी देखा जाता है। जिस टीम के पास रिव्यू नहीं होता वो इस तरह का प्लान अपनाती है। अब ICC ने रिव्यू स्टम्पिंग में बदलाव कर दिया है। अब कोई टीम अपील करेगी तो साइट ऑन एंगल से स्टम्पिंग को देखा जाएगा।

रिप्लेस खिलाड़ी नहीं कर पाएगा गेंदबाजी

क्रिकबेज के अनुसार, अगर कनकशन का शिकार कोई बॉलर होता है। उसे रिप्लेस करने वाला प्लेयर मुकाबले में गेंदबाजी नहीं करेगा।

नो बॉल को लेकर बदलाव

आईसीसी ने नो बॉल को लेकर भी बदलाव किया है। तीसरा अंपायर फ्रंट फुट की नो बॉल चेक करने के साथ पीछे वाले पैर को जांच सकता है।

ऑन फील्ड इंजरी

अगर खिलाड़ी मैदान में घायल हो जाता है, तो उसे इलाज के लिए मैदान में चार मिनट तक का समय दिया जाएगा। अगर तय समय में ठीक नहीं होता है तो ग्राउंड से बाहर जाना पड़ेगा। अब सिर्फ 4 मिनट का खेल रोका जाएगा।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन