Headlines4 Hindi News https://hindi.headlines4.com Fri, 28 Jun 2024 10:35:19 +0000 hi-IN hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://i0.wp.com/hindi.headlines4.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-cropped-Headlines4-1-4-4.png?fit=32%2C12&ssl=1 Headlines4 Hindi News https://hindi.headlines4.com 32 32 230767325 मौसम बदलते ही बढ़ सकता है मच्छरों का प्रकोप, इन उपायों से खुद को रखें सुरक्षित https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b8%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%ae/ https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b8%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%ae/#respond Fri, 28 Jun 2024 10:35:19 +0000 https://hindi.headlines4.com/?p=17389

बरसात में डेंगू और मलेरिया जैसी अनेकों बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इन बीमारियों से बचने के लिए सचेत एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। इन्हीं दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है। डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें।

By Ekta Sharma

Publish Date: Fri, 28 Jun 2024 03:54:12 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 28 Jun 2024 03:54:12 PM (IST)

मच्छरों से बचाव के तरीके (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. दस दिनों में बारिश अच्छी होने की उम्मीद है।
  2. फ्लू समेत वायरल बुखार का खतरा बढ़ जाएगा।
  3. इन बीमारियों से बचाव रखना बहुत जरूरी है।

हेल्थ डेस्क, इंदौर। Mosquito Infestation: मौसम में बदलाव की बयार आ चुकी है। बारिश के साथ ही तापमान कम हो जाता है, तो धूप निकलते ही बढ़ जाता है। उमस ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है। ऐसे में लोगों को पानी की कमी भी हो रही है। इन दिनों ओपीडी में डिहाइड्रेशन के मरीज बढ़ रहे हैं। पानी की कमी के कारण हीट स्ट्रोक भी हो रहा है, लेकिन आने वाले दस दिनों में बारिश अच्छी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही सर्दी, खांसी और फ्लू समेत वायरल बुखार का खतरा बढ़ जाएगा। साथ ही मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और जीका वायरस जैसी बीमारियां भी दस्तक दे सकती हैं। इन बीमारियों से बचाव रखना बहुत जरूरी है।

हर्बल टी और काढ़ा पिएं

मौसम के बदलाव से होने वाले वायरल से बचने के लिए अपनी डाइट हेल्दी रखें। बासा खाना न खाएं। डाइट में विटामिन सी युक्त फलों और सब्जियों का सेवन करें। साथ ही असामान्य तापमान से होने वाले बीमारियों से बचाव के लिए हर्बल टी और काढ़ा पिएं। वहीं मच्छरों से होने वाली बीमारी से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें। बचाव के लिए मॉस्किटो रिप्लेंट का प्रयोग करें।

डाॅक्टर से सलाह जरूर लें

घर पर मच्छर भगाने वाले पौधे भी जरूर लगाएं। इसे आप अपनी खिड़की पर भी रख सकते हैं। इससे मच्छर घर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे, जिन लोगों को अक्सर मौसम बदलने पर वायरल होता है, वे सतर्क रहें। ऐसे लोग जो डायबिटीज, टीबी, कैंसर से पीड़ित हैं, उन्हें प्रापर दवा लेनी है। सर्दी, जुकाम, बुखार होने पर खुद मेडिकल से दवा लेकर न खाएं। डाॅक्टर को दिखाकर ही दवा लें।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

]]>
https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b8%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%ae/feed/ 0 17389
4 मैचों में तीसरा शतक… भारतीय उपकप्‍तान ने काटा बवाल, दूर-दूर तक नहीं मिलता ऐसा रिकॉर्ड https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/4-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4/ https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/4-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4/#respond Fri, 28 Jun 2024 10:33:16 +0000 https://hindi.headlines4.com/?p=17386 हाइलाइट्स

स्‍मृति मंधाना के बैट से टेस्‍ट मैच में जमकर रन बरसे.स्‍मृति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 149 रनों की पारी खेली. स्‍मृति ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर 292 रनों की साझेदारी बनाई

नई दिल्‍ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्‍नई के एमए चिदंब्रम स्‍टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्‍ट मैच के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्‍तान का जादू जमकर चला. बाएं हाथ की बैटर स्‍मृति मंधाना ने आज 149 रनों की आतिशी पारी खेली. 161 गेंदों का सामना करने के दौरान स्‍मृति ने 27 चौके और एक छक्‍का लगाया. स्‍मृति मंधाना ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जमकर रन बनाए थे. उन्‍होंने तीन मैचों में दो शतक ठोके थे. एक मुकाबले में वो नर्वस 90 का शिकार होकर शतक से चूक गई थी.

स्‍मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ मिलकर 292 रन की साझेदारी बनाई. शेफाली ने इस मैच में दोहरा शतक लगाया.

FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 15:48 IST

]]>
https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/4-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4/feed/ 0 17386
What Impacts Funding: वैश्विक स्थितियां प्रभावित करती हैं आपका निवेश, जरूर जान लें ये बातें https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/what-impacts-funding-%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0/ https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/what-impacts-funding-%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0/#respond Fri, 28 Jun 2024 10:23:50 +0000 https://hindi.headlines4.com/?p=17382

अभी वैश्विक बाजारों की चाल को देखकर और समझकर ही निवेश करने का फैसला लेना चाहिए। अभी कई बाजारों में गिरावट आने का खतरा महसूस किया जा रहा है। आगे ऐसे कई मौके आएंगे, जब कई अच्छे स्टाॅक कम कीमतों में खरीदने मिल सकते हैं। भारतीयों को इसे लेकर घबराना नहीं चाहिए।

By Ekta Sharma

Publish Date: Fri, 28 Jun 2024 03:40:37 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 28 Jun 2024 03:40:37 PM (IST)

इन्वेस्टमेंट के समय ध्यान रखें ये बातें (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  1. अर्थव्यवस्था बाहरी कारकों से भी प्रभावित होती है।
  2. ताजा स्थिति में अमेरिका फेडरल रिजर्व की नीतियों का इंतजार है।
  3. ऐसे में सोच समझकर गिरावट में खरीदारी करना चाहिए।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। What Impacts Funding: चार्डट एकाउंटेंट हर्ष विजयवर्गीय के मुताबिक, दुनिया में होने वाले युद्ध आप-हम जैसे तमाम निवेशकों के निवेश और रिटर्न को भी प्रभावित करते हैं। पहले रूस-यूक्रेन का युद्ध हुआ। फिर हमास ने इजरायल पर हमला किया। दोनों ने दुनियाभर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल मचाई। युद्ध और संघर्ष वैश्विक सेंटीमेंट को प्रभावित करते हैं। किसी भी देश की अर्थव्यवस्था सिर्फ आंतरिक कारणों से नहीं, बल्कि बाहरी कारकों से भी प्रभावित होती है। जब उथल-पुथल किसी अहम आर्थिक ताकत वाले देश में हो, तो दुनियाभर की अर्थव्यवस्था डगमगाने लगती है।

गिरावट को निवेशक मौके के रूप में देखें

ताजा स्थिति में अमेरिका फेडरल रिजर्व की नीतियों का इंतजार है। ऐसे में अभी वैश्विक बाजारों की चाल को देखना और समझना जरूरी है। कई बाजारों में गिरावट आने का खतरा महसूस किया जा रहा है। कई जगह बिकवाली के दबाव से स्टाॅक मार्केट में गिरावट आ सकती है। हालांकि, इस गिरावट को भारतीय निवेशकों को मौके के रूप में देखना चाहिए। इस साल अवसर मिलेगा, जबकि कई अच्छे स्टाॅक कम कीमतों में खरीदने मिल सकते हैं। सोना-चांदी के दाम उछल सकते हैं। ऐसे में सोच समझकर गिरावट में खरीदारी करें और लंबे समय के निवेश का इरादा रखें।

खरीदी बिक्री करना निवेश नहीं

भारतीय अर्थव्यवस्था के फंडामेंटल मजबूत हैं। इसलिए भारतीयों को घबराना नहीं चाहिए। खास बात ये है कि अपने निवेश को हिस्सों में बांटे। स्टॉक मार्केट के साथ अन्य सुरक्षित व कम जोखिम वाले निवेश में भी धन लगाने की सलाह हमेशा दी जाती है। शेयर बाजार में सिर्फ कुछ दिनों के लिए जाना और खरीदी बिक्री करना निवेश नहीं ट्रेडिंग है। इससे पूंजी बनाने का विचार समझदारी नहीं कही जा सकती। बल्कि अच्छी कंपनियों के साथ अपना पोर्टफोलियो को बेहतर करना चाहिए। अपनी उम्र और जिम्मेदारियों को आंककर जोखिम लेना चाहिए। जो युवा है वे अपेक्षाकृत अधिक जोखिम व तेजी से रिटर्न देने वाले माध्यम अपना सकते हैं।

]]>
https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/what-impacts-funding-%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0/feed/ 0 17382
Iran Presidential Election 2024: ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, जानिए रेस में उतरे 4 उम्मीदवार कौन हैं? https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/iran-presidential-election-2024-%e0%a4%88%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%9a/ https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/iran-presidential-election-2024-%e0%a4%88%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%9a/#respond Fri, 28 Jun 2024 10:14:05 +0000 https://hindi.headlines4.com/?p=17379

Iran Presidential Election 2024: ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ये पद खाली पड़ा था। राष्ट्रपति की दौड़ में चार उम्मीदवार हैं। पहले इस पद के लिए छह प्रत्याशी सामने आए थे, लेकिन आखिरी समय में आमिर हुसैन काजीजादेह हाशमी और अली रजा जकानी ने नाम वापस ले लिया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Fri, 28 Jun 2024 03:30:42 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 28 Jun 2024 03:34:04 PM (IST)

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई। (फाइल फोटो)

एजेंसी, तेहरान। Iran Presidential Election 2024: ईरान में आज (शुक्रवार) राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। देशभर में 50 हजार से अधिक पोलिंग बूथ पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। इलेक्शन में छह करोड़ से अधिक मतदाता हैं, तो नए राष्ट्रपति का फैसला करेंगे।

पिछले महीने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई, जिसके बाद से ये पद खाली पड़ा था। राष्ट्रपति चुनाव में छह प्रत्याशी दौड़ में थे, लेकिन वोटिंग से कुछ घंटे पहले दो उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया।

खबर अपडेट की जा रही है।

]]>
https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/iran-presidential-election-2024-%e0%a4%88%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%9a/feed/ 0 17379
IND vs ENG Semi Ultimate: रोहित ब्रिगेड की हो सकती है बल्ले-बल्ले, भारत के लिए खास है गयाना की पिच https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/ind-vs-eng-semi-ultimate-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%95/ https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/ind-vs-eng-semi-ultimate-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%95/#respond Fri, 28 Jun 2024 10:07:43 +0000 https://hindi.headlines4.com/?p=17376

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में हार-जीत किसी की भी हुई हो, लेकिन पिच को घटिया हर किसी ने कहा. संजय मांजरेकर ने तो यह तक कह दिया कि आईसीसी को इस घटिया पिच के लिए क्रिकेटप्रेमियों से माफी मांगनी चाहिए. पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और त्रिनिदाद में खेला गया था. अब दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना में खेला जाना है. आइए जानते हैं कि यहां की पिच बैटर्स को मदद करेगी या बॉलर्स को.

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार रात 8 बजे से टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है. अगर आप दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच की पिच से निराश हैं तो अब राहत की सांस ले सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच जिस पिच पर मुकाबला होना है, उसे स्पोर्टिंग विकेट कहा जा सकता है.

भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाला कप्तान चला इंग्लैंड, वनडे कप में दिखाएगा जलवा

क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिच पर स्पिनरों की खास मदद है. लेकिन इतनी भी नहीं कि बैटर्स रन ना बना पाएं. माना जा रहा है कि गयाना की पिच पर ठीक-ठाक रन बनेंगे और अपर हैंड उस टीम का रह सकता है जिसके पास बेहतर स्पिनर हैं. हर कोई जानता है कि इस टूर्नामेंट में कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्हें अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का भी साथ मिलेगा. भारत के पास स्पिन को अच्छा खेलने वाले बैटर भी हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है.

इंग्लैंड की टीम में आदिल राशिद के रूप में बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं. इंग्लिश टीम में आदिल राशिद की मदद के लिए मोईन अली और लिविंगस्टन हैं. यानी इंग्लिश टीम भी तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है. हालांकि, भारतीय स्पिन अटैक के सामने इंग्लिश अटैक नहीं ठहरता है. दूसरी बात भारतीय टीम में स्पिन को खेलने वाले कई बेहतरीन बैटर हैं. इंग्लिश टीम इस मामले में भी भारत के सामने नहीं ठहरती. इसीलिए माना जा रहा है कि गयाना की पिच भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

Tags: Icc T20 world cup, India Vs England, T20 World Cup

]]>
https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/ind-vs-eng-semi-ultimate-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%95/feed/ 0 17376
Sajid Nadiawala shared the poster of ‘Sikander’ | साजिद नाडियावाला ने शेयर किया ‘सिकंदर’ का पोस्टर: सलमान खान का ब्रेसलेट देख एक्साइटेड हुए फैंस, लिखा- आ गया सिकंदर https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/sajid-nadiawala-shared-the-poster-of-sikander-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a8/ https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/sajid-nadiawala-shared-the-poster-of-sikander-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a8/#respond Fri, 28 Jun 2024 09:44:30 +0000 https://hindi.headlines4.com/?p=17372

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को ए.आर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं साजिद नाडियावाला इसके प्रोड्यूसर हैं। साजिद नाडियावाला ने सोशल मीडिया पर सिकंदर की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें सलमान खान के आईकॉनिक ब्रेसलेट के साथ फिल्म का पोस्टर भी देखा जा सकता है। सलमान का ब्रेसलेट देख उनके फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। साजिद ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- लाइट्स… कैमरा… और आ गया सिकंदर! फिल्म 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

पहली बार साथ काम करेंगे सलमान-रश्मिका

इससे पहले पिछले महीने 9 मई को मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी एक और अनाउंसमेंट की थी। मेकर्स ने बताया था कि फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना को कास्ट किया गया है। मेकर्स ने लिखा था, ‘हम सलमान के अपोजिट फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका का स्वागत करते हैं। दोनों का ऑन-स्क्रीन मैजिक देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’

नाडियाडवाला संग दे चुके हैं कई हिट फिल्में

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ सलमान ‘जुड़वा’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘किक’ समेत कई हिट फिल्में दे चुके हैं। वहीं ‘सिकंदर’ से पहले मुरुगदास और सलमान साथ में 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय हो’ पर भी काम कर चुके हैं। मुरुगदास उस फिल्म के राइटर थे।

खबरें और भी हैं…
]]>
https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/sajid-nadiawala-shared-the-poster-of-sikander-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a8/feed/ 0 17372
Muzaffarnagar: शॉपिंग पर अनाप-शनाप खर्च करती थी पत्नी, परेशान होकर पति ने उठाया ऐसा कदम, जिसने सुना दंग रह गया https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/muzaffarnagar-%e0%a4%b6%e0%a5%89%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%aa-%e0%a4%b6%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%aa-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a/ https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/muzaffarnagar-%e0%a4%b6%e0%a5%89%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%aa-%e0%a4%b6%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%aa-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a/#respond Fri, 28 Jun 2024 09:43:21 +0000 https://hindi.headlines4.com/?p=17368

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल दहलाने वाला किस्सा सामने आया है। शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने की पूरी कोशिश की, लेकिन रंगे हाथ पकड़ा गया। उसका मददगार फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 28 Jun 2024 03:07:20 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 28 Jun 2024 03:07:20 PM (IST)

अरबाज ने गला दबाकर चाहत की हत्या की। (प्रतीकात्मक फोटो)

HighLights

  1. अरबाज ने 8 महीने पहले की थी चाहत से शादी
  2. परिजन को बताए बगैर किराए के मकान में रह रहे थे
  3. अरबाज ने जुर्म कबूल लिया है, कार्रवाई जारी है

एजेंसी, मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar Crime)। क्या कोई शख्स सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी की हत्या कर सकता है कि वह जरूरत से ज्यादा खर्च करती है? उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तो ऐसा ही मामला सामने आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका साथी फरार है।

मुजफ्फरनगर पुलिस के अनुसार, 8 माह पहले अरबाज की शादी 21 वर्षीय चाहत से हुई थी। चाहत मूलरूप से उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली थी। दोनों ने अपने परिवार को बताए बगैर शादी की थी और किराए के मकान में रह रहे थे।

जिससे प्यार किया, अरबाज ने उसकी ही कर दी हत्या

अरबाज अपनी पत्नी की ज्यादा खर्च करने की आदत से परेशान था। साथ ही उसको शक होने लगा था कि चाहत का किसी के साथ अफेयर चल रहा है।

अरबाज ने यह बात अपने दोस्त शाहरुख को बताई। इसके बाद दोनों ने चाहत की हत्या करने का प्लान बनाया। करीब एक हफ्ते पहले अरबाज ने पहले गला दबाकर चाहत की हत्या की। इसके बाद गला रेत भी दिया। फिर हाथ के पंजे काट दिए, ताकि पहचान न हो सके।

naidunia_image

अरबाज और शाहरुख बाइक पर शव लेकर नदी पर पहुंचे और फेंक दिया। अगले दिन यह देखने दोबारा नदी पर गए कि शव बह गया या नहीं। देखा तो शव वहीं तैर रहा था। दोनों ने रात में फिर आकर शव ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

इस बीच, किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। रात में जैसे ही अरबाज और शाहरुख नदी किनारे पहुंचे, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। हालांकि, शाहरुख मौके से भागने में कामयाब रहा।

अरबाज ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने सड़ी-गली अवस्था में शव प्राप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और शव ठिकाने लगाने में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली है।

]]>
https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/muzaffarnagar-%e0%a4%b6%e0%a5%89%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%aa-%e0%a4%b6%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%aa-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a/feed/ 0 17368
Jio के बाद अब Airtel के रिचार्ज प्‍लान महंगे, जानें दोनों की कीमतों में कितना है अंतर https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/jio-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%85%e0%a4%ac-airtel-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b2/ https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/jio-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%85%e0%a4%ac-airtel-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b2/#respond Fri, 28 Jun 2024 09:40:27 +0000 https://hindi.headlines4.com/?p=17365

जियो के बाद एयरटेल ने अपने यूजर्स को झटका देते हुए रिचार्ज प्‍लान महंगे कर दिए हैं। दोनों कंपनियों की नई कीमतें तीन जुलाई से लागू होंगी। जियों ने पिछले दिनों, तो वहीं एयरटेल ने आज अपने प्‍लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Fri, 28 Jun 2024 03:00:28 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 28 Jun 2024 03:04:48 PM (IST)

एयरटेल और जियो ने टैरिफ प्‍लान बढ़ाए

HighLights

  1. जियो ने 27 प्रतिशत बढ़ाई थी कीमत
  2. अब एयरटेल ने महंगे किए रिचार्ज प्‍लान
  3. एयरटेल पोस्टपेड प्लान 20% तक महंगेे

Airtel-Jio Recharge Plan टेक्‍नोलॉजी डेस्‍क, इंदौर। शुक्रवार को एयरटेल कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी कर दी। इससे पहले जियो कंपनी भी अपने प्लान की कीमतें बढ़ा चुकी है। जियो द्वारा कीमतों में 27 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई थी। कुल मिलाकर दोनों कंपनियों के रिचार्ज प्‍लान महंगे हो चुके हैं। यहां आपको बताते हैं इन दोनों कंपनियों ने प्‍लान में कितने रुपये की बढ़ोतरी की है।

Jio ने प्‍लान्‍स में की इतनी बढ़ोतरी

जियो कंपनी द्वारा करीब ढाई साल बाद प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें 3 जुलाई से लागू की जाएगी। जियो ने अपने आधा दर्जन मंथली प्लान महंगे किए हैं। 239 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये में मिलेगा। वहीं, 155 रुपये वाले प्‍लान की कीमत 209 रुपये कर दी गई है। जबकि, 299, 349 और 399 रुपये वाले प्लान्स की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। कंपनी द्वारा 2 जीबी और उससे ज्‍यादा वाले प्लान में Limitless 5G सर्विस दी जाएगी।

Present Plan Value Advantages Validity (days) New Plan Value (Rs)
155 2 GB 28 189
200 1 GB/day 28 249
230 1.5 GB/day 28 299
299 2 GB/day 28 349
349 2.5 GB/day 28 399
399 3 GB/day 28 449
479 1.5 GB/day 58 579

Airtel ने भी बढ़ाई कीमत

इधर, एयरटेल ने भी अपने सभी प्लान 10-21 प्रतिशत तक महंगे कर दिए हैं। इसके अनुसार अब 179 रुपये वाला प्लान अब 199 रुपये में मिलेगा।वहीं, पोस्टपेड प्लान भी 10 से 20 प्रतिशत महंगा हुआ है, ऐसे में 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान 449 रुपये में मिलेगा। एयरटेल कंपनी की नई कीमतें भी 3 जुलाई से लागू होगी।

Present Plan Value Advantages Validity (days) New Plan Value (Rs)
179 2GB 28 199
455 6GB 84 509
1799 24GB 365 1999
265 1GB/Day 28 299
299 1.5GB/Day 28 349
359 2.5GB/Day 28 409
399 3GB/Day 28 449
479 1.5GB/Day 56 579

]]>
https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/jio-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%85%e0%a4%ac-airtel-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b2/feed/ 0 17365
T20 World Cup: सेमीफाइनल में जमकर बोलता है विराट कोहली का बल्ला, रिकॉर्ड दे रहे गवाही https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/t20-world-cup-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%a4/ https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/t20-world-cup-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%a4/#respond Fri, 28 Jun 2024 09:39:16 +0000 https://hindi.headlines4.com/?p=17362
हाइलाइट्स

कोहली 3 सेमीफाइनल खेल चुके हैं विराट का बल्ला सेमीफाइनल में जमकर हल्ला बोलता है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. विराट इस विश्व कप में दो बार शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं. उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन है लेकिन वर्तमान में वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. अमेरिका और विंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में विराट के बल्ले से अभी तक 66 रन निकले हैं. वो भी 11 के खराब औसत से . इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 100 का रहा है. हालांकि विराट के सेमीफाइनल के आंकड़ें को देखें तो वो बेजोड़ हैं. कोहली ने अभी तक टी20 विश्व कप में 3 सेमीफाइनल खेले हैं और तीनों में उनके नाम अर्धशतक हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के 3 सेमीफाइनल मैचों में कुल 211 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161 से उपर का रहा है जबकि औसत 211 रही है. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन रहा है. 2014 टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन ठोके थे. तब भारतीय टीम 173 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. उस मैच में विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. इसके अलावा वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे.

Ind vs Eng Guyana Climate: गयाना में बारिश के बाद धूप खिली, रद्द होगा मैच तो कौन जाएगा फाइनल में?

आईसीसी टूर्नामेंट में टीम ने किया सबसे घटिया प्रदर्शन… 12 घंटे के भीतर हुए 2 इस्तीफे, जयवर्धने के बाद हेड कोच ने भी छोड़ा पद

2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 गेंदों पर 89 रन ठोके थे. एक बार फिर वह टॉप स्कोरर रहे थे. हालांकि इस मैच में विंडीज ने 193 रन का टारगेट आसानी से चेज कर लिया था. हालांकि यहां भी वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. वह लगातार दूसरी बार इस अवॉर्ड के लिए चुने गए थे.

दो साल पहले यानी 2022 में विराट केाहली ने सेमीफाइनल में फिर हाफ सेंचुरी जड़ी. हालांकि उन्होंने यहां बहुत धीमी हाफ सेंचुरी जड़ी थी. उन्होंने 40 गेंदों पर पचासा जड़ा था. इस समय उनके लिए अभी तक यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा है. यही वो सेमीफाइनल था जहां वह आउट हुए. इससे पहले दोनों बार वह नाबाद लौटे थे.

Tags: Icc T20 world cup, IND vs ENG, Virat Kohli

]]>
https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/t20-world-cup-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%a4/feed/ 0 17362
IND vs SA Ultimate: अकेले मैच पलटने का दम रखता है साउथ अफ्रीका का यह खूंंखार खिलाड़ी, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/ind-vs-sa-ultimate-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a-%e0%a4%aa%e0%a4%b2%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%ae-%e0%a4%b0%e0%a4%96/ https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/ind-vs-sa-ultimate-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a-%e0%a4%aa%e0%a4%b2%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%ae-%e0%a4%b0%e0%a4%96/#respond Fri, 28 Jun 2024 09:00:07 +0000 https://hindi.headlines4.com/?p=17349

नई दिल्ली. टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World cup 2024) के फाइनल में पहुंच चुकी है. जहां उनका सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होगा. अफ्रीकी टीम फॉर्म में है और उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है. साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम को हराया था. भले आज तक साउथ अफ्रीका ने एक बार भी टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है लेकिन इस साल टीम इंडिया को उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए. साउथ अफ्रीका के खूंखार खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन अकेले ही मैच पलटने का दम रखता है.

हम बात कर रहे साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन के बारे में जो अकेले मैच पलटने का दम रखते हैं. क्लासेन ने इस साल आईपीएल में खूब तबाही मचाई थी. उन्होंने 15 इनिंग्स में कुल 479 रन रन बनाए थे. क्लासेन का यह वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अब 7 इनिंग्स में 138 रन बनाए हैं. क्लासेन का उच्चतम स्कोर इस विश्व कप में 46 का रहा है. हालांकि, वो बड़े मैच के खिलाड़ी नहीं हैं. रोहित शर्मा को उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए.

क्या होनी चाहिए रोहित की तकनीक?

हेनरिक क्लासेन अगर मैदान पर डटे रहे तो वह भारत के हाथों से मैच छीन सकते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की कोशिश यही होगी कि वे उन्हें जल्दी आउट करें. इसके लिए उन्हें अपने टीम का बेस्ट बॉलर लगाना होगा. यानी अगर पिच स्पिन के लिए अच्छी होगी तो कुलदीप यादव पहले आने चाहिए. वहीं, अगर पिच तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी हुई तो बेशक जसप्रीत बुमराह पहले आने चाहिए. जानकारी के लिए बता दें कि क्लासेन स्पिन गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हैं. स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 181 का रहता है. वहीं, पेस के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 157 का रहता है.

हेनरिक क्लासेन के अब तक के करियर की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 4 टेस्ट, 54 वनडे और 51 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान  उन्होंने क्रमश: 104, 1723  और 860 रन बनाए हैं. साल 2022 में हुए भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के दूसरे टी20 मैच में क्लासेन ने 46 मैचों में 81 रन की पारी खेली थी. उन्होंने इस दौरान 5 छ्क्के और 7 छक्के भी जड़े थे.

Tags: Icc T20 world cup, India vs South Africa, T20 World Cup

]]>
https://hindi.headlines4.com/2024/06/28/ind-vs-sa-ultimate-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a-%e0%a4%aa%e0%a4%b2%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%ae-%e0%a4%b0%e0%a4%96/feed/ 0 17349