माधवनगर रेलवे स्टेशन पर विंध्याचल एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनों को अस्थाई ठहराव

Latest Newsमाधवनगर रेलवे स्टेशन पर विंध्याचल एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनों को अस्थाई ठहराव

आरपीएफ संत हिरदाराम नगर की प्रभारी निरीक्षक सरिता बघेल के अनुसार ट्रेन में बाल मजदूर होने की सूचना मिलने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने गोरखपुर – अहमदाबाद एक्सप्रेस में जांच की। ट्रेन में तीन बालक एवं ठेकेदार सवार था।

By vikas verma

Publish Date: Sat, 05 Oct 2024 08:05:44 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 05 Oct 2024 08:05:44 PM (IST)

ट्रेन की प्रतीकात्मक तस्वीर।

HighLights

  1. माधवनगर मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन सुविधा
  2. यह ठहराव मेले के चार दिन 8 से 11 अक्टूबर तक लागू रहेगा।
  3. मजदूरी कराने ले जा रहे बालकों को संत हिरदारामनगर से उतारा

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। त्योहार एवं मेले के दौरान यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के अस्थाई ठहराव प्रदान किए जाते हैं। इसी कड़ी में सतगुरु बाबा नारायण शाहजी की बरसी के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए सात ट्रेनों का जबलपुर मंडल के निवार-कटनी रेलखंड पर माधवनगर स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। यह ठहराव 08 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक मेले के दौरान चार दिनों के लिए दिया जा रहा है।

इन ट्रेनों को मिलेगा ठहराव

11271-11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, 11273-11274 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस, 22189-22190 जबलपुर-रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस है।

मजदूरी कराने ले जा रहे बालकों को ट्रेन से उतारा

संत हिरदाराम नगर। आरपीएफ ने मजदूरी कराने के उद्देश्य से महू से अहमदाबाद भेजे जा रहे तीन बालकों को ट्रेन से उतारकर बाल निकेतन के सुपुर्द कर दिया है। जीआरपी ने बाल मजदूरी कराने के आरोप में एक ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

आरपीएफ संत हिरदाराम नगर की प्रभारी निरीक्षक सरिता बघेल के अनुसार ट्रेन में बाल मजदूर होने की सूचना मिलने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने गोरखपुर – अहमदाबाद एक्सप्रेस में जांच की। ट्रेन में तीन बालक एवं ठेकेदार सवार था।

पूछताछ के दौरान पता चला कि बालकों को मजदूरी के लिए अहमदाबाद भेजा जा रहा है। जिनकी उम्र 11 से 13 वर्ष के बीच है। बालकों को सुरक्षा की दृष्टि से संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर सुरक्षित उतारा गया। बचपन बचाओ आंदोलन के पदाधिकारियों के सहयोग से पूछताछ की गई। इस मामले में ठेकेदार प्रेमचन्द्र चौहान पुत्र सियाराम, उम्र 25 वर्ष के खिलाफ जीआरपी ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles