Sarkari Naukri: एम्स में 52 पदों पर निकली भर्ती, 7 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

Latest NewsSarkari Naukri: एम्स में 52 पदों पर निकली भर्ती, 7 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सीनियर रेजिडेंट के 52 पदों पर भर्ती का अवसर है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है। आवेदक की अधिकतम आयु 45 होनी चाहिए।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 05 Oct 2024 05:15:55 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 05 Oct 2024 05:15:55 PM (IST)

सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। फाइल फोटो

HighLights

  1. पटना एम्स में 52 पदों पर निकली भर्ती
  2. सात अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
  3. 45 साल तक की आयु वाले एलिजिबल

ग्वालियर: यदि आप भी उन युवाओं में से हैं, जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान पटना में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्ती कुछ समय पहले निकाली गई थी, वहीं अब आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। सात अक्टूबर या उससे पहले पटना एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस तरह होगा चयन

पटना एम्स की इस भर्ती के माध्यम से कुल 52 पद भरे जाएंगे। आवेदक की अधिकतम आयु 45 होनी चाहिए। इससे अधिक उम्र वाले कैंडिडेट्स का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। पटना एम्स की इस भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन होगा।

आवेदन शुल्क का करना होगा भुगतान

पटना एम्स की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1200 रुपये का शुल्क देना होगा। अप्लाई करने वाले भूतपूर्व सैनिकध्, महिला, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles