भारी मिस्टेक हो गया सर…हुड़दंग मचा रहे कांवड़ियों पर शख्स ने बरसाई लाठियां- वीडियो हो रहा वाय

भारी मिस्टेक हो गया सर…हुड़दंग मचा रहे कांवड़ियों पर शख्स ने बरसाई लाठियां- वीडियो हो रहा वाय


कांवड़ यात्रा, जो एक ओर श्रद्धा और आस्था का सबसे बड़ा प्रतीक मानी जाती है, वहीं दूसरी ओर कुछ कांवड़िये इस यात्रा के दौरान इतना उत्पात मचा रहे हैं कि लोगों का उनके नजदीक से निकलना भी दुभर हो गया है. कभी ढ़ाबे पर तोड़ फोड़ तो कभी वाहन सवारों के साथ मारपीट. इतना ही नहीं, ये कांवड़िये महिलाओं और सीआरपीएफ के जवानों को भी नहीं छोड़ रहे. लेकिन इस बार हरिद्वार से आई एक घटना ने पूरे माहौल को अशांत कर दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस वक्त लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें यात्रा के दौरान हिंसा का ऐसा चेहरा सामने आया है जो किसी को भी विचलित कर सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे देवों की नगरी में कुछ क्षणों के लिए सब्र और संयम की जगह लाठी और लात-घूंसे हावी हो गए.

शख्स पर टूट पड़े कांवड़िये

हरिद्वार में जारी कांवड़ मेले के दौरान मारपीट की एक गंभीर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो 13 जुलाई का बताया जा रहा है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ कांवड़िये एक व्यक्ति को घेरकर बुरी तरह पीट रहे हैं. वह व्यक्ति जमीन पर गिर जाता है, लेकिन हमलावरों की पिटाई जारी रहती है. भीड़ में से कोई उसे बचाता नहीं दिख रहा है, सब कुछ कैमरे में कैद हो रहा है.

फिर शख्स ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

कई सेकंड तक पीटे जाने के बाद किसी तरह वह व्यक्ति खुद को छुड़ाकर वहां से बाहर निकलता है. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं होता. कुछ ही देर में वह व्यक्ति हाथ में लाठी लेकर लौटता है और उन कांवड़ियों पर टूट पड़ता है. यह देख मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है. जिन लोगों ने पहले हमला किया था, अब वही बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आते हैं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. प्रशासन का कहना है कि इस संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा चुकी है. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि विवाद की शुरुआत किस वजह से हुई थी.

यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल

यूजर्स ने की शख्स की तारीफ, बोले जीना हराम किया हुआ है

वीडियो को @Salmanhyc78 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…बहुत बढ़िया किया इन नशेड़ियों के साथ. एक और यूजर ने लिखा…इन लोगों ने जीना हराम कर रखा है इन्हें इलाज की जरूरत है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…जय हो भाई की, इसी तरह के इलाज की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन