बस इतना अमीर होना है! मालिक ने कुत्ता घुमाने के लिए निकाल दी वैकेंसी…पगार जान उड़ जाएंगे होश

बस इतना अमीर होना है! मालिक ने कुत्ता घुमाने के लिए निकाल दी वैकेंसी…पगार जान उड़ जाएंगे होश


कंपनियां और लोग अपने बिजनेस या फिर वर्क लोड को कम करने के लिए कई बार वेकेंसी निकालते हैं और बकायदा उनका फॉर्म निकालकर तरीके से लोगों की इंटरव्यू लेकर उन्हें नौकरी पर रखा जाता है. लेकिन कैसा हो कि कोई अपने कुत्ते को टहलाने के लिए किसी की हायरिंग करे? जाहिर है ऐसा केवल दो ही लोग कर सकते हैं, या तो कोई सनकी हो या फिर इतना अमीर हो कि उसे पैसे के आने जाने से फर्क ही ना पड़े. एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक डॉग वॉकर की आवश्यकता बताई गई है और सैलरी जानकर तो आप हैरान रह जाएंगे.

डॉग वॉकर के लिए निकली वैकेंसी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स कहता है कि जॉब नहीं है कहने वालों ये देखो, इसके बाद वो डिस्प्ले पर जॉब की जानकारी शेयर करता है. जिसमें दिखाया गया है कि डॉग वॉकर की वैकेंसी है और पगार 18 हजार रुपये महीना दिखाया गया है. इतना ही नहीं, डॉग वॉकर के लिए इसमें कुछ योग्यताएं भी बताई गईं हैं जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. फॉर्म में कहा गया है कि वो शख्स जो कुत्तों से प्यार करता हो उसे प्राथमिकता दी जाएगी.


यह रहेगी टाइमिंग

यह एक डॉग वॉकिंग जॉब है जो शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक होगी. इसके अलावा शाम की शिफ्ट का भी टाइम दिया गया है जो शाम 6 से 8 बजे तक होगी. अप्लाई करने वाला शख्स वक्त का पाबंद हो, उसके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है. इसके अलावा बाइक भी जरूरी बताई गई है. जॉब देने से पहले उम्मीदवार को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. सफदरजंग एनक्लेव दिल्ली जॉब लोकेशन रहेगी.

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…

यूजर्स ले रहे मजेदार

वीडियो को Barbadbaalak नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई तू इस साइट का मुझे नाम बता मैं जाउंगा. एक और यूजर ने लिखा….18 हजार केवल कुत्ता घुमाने के, मजेदार है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई मुझे करनी है, बताओ कैसे अप्लाई करुं?

यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन