आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो दिल छू जाते हैं और सीधा अंदर तक असर कर जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक डिलीवरी बॉय की हिम्मत और फर्ज के प्रति उसका जज्बा सबको हैरान कर रहा है. वीडियो में दिखता है कि एक घर के बाहर तेज बारिश हो रही है, बादल गरज रहे हैं और आसमान बिल्कुल डरावना सा नजर आ रहा है. इस बीच डिलीवरी बॉय पार्सल लेकर दरवाजे पर दस्तक देता है और फिर उसके साथ जो होता है उसे देखकर आप सहम उठेंगे.
डिलीवरी देने गए शख्स पर गिरी बिजली!
सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में जैसे ही डिलीवरी बॉय दरवाजे पर दस्तक देता है, अचानक एक तेज चमक और गड़गड़ाहट के साथ आसमान फट पड़ता है. बिजली बिल्कुल नजदीक गिरती है और उसका असर इतना जबरदस्त होता है कि कैमरे की स्क्रीन तक फ्लैश से भर जाती है. लेकिन असली सीन तब आता है जब बिजली की उस खौफनाक चमक के बाद डिलीवरी बॉय कुछ पल के लिए सहम जाता है, डर के मारे दरवाजे के कोने से खुद को पकड़ लेता है, लेकिन वहां से भागता नहीं. वो न तो पार्सल फेंकता है, न छुपता है. बल्कि वहीं खड़ा रहता है जैसे कह रहा हो “बिजली तेरे जितने भी झटके हों, मेरा ऑर्डर ऑन टाइम पहुंचेगा.”
Home security video caught the moment lightning struck just feet away from a delivery driver in Wayne, New Jersey. pic.twitter.com/vbjNdMIroo
— AccuWeather (@accuweather) July 17, 2025
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए हैं. सोशल मीडिया पर कोई कह रहा है “ये है असली सुपरहीरो, जो थंडर के बीच भी डिलीवर करता है”, तो कोई लिख रहा है… “भाई, तू कंपनी नहीं, देश का ब्रैंड एम्बेसडर बन सकता है.” कई लोगों ने मजाक में कहा …”अगर मेरे दरवाजे पर इतना खतरनाक सीन होता तो मैं खुद पार्सल लेने नहीं जाता.” लेकिन मजाक अपनी जगह, वीडियो इस बात की मिसाल है कि कुछ लोग अपने काम के लिए कितनी गंभीरता और जिम्मेदारी से भरे होते हैं. वीडियो को @accuweather नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…