एमएस धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में जिस बैट से लगाया था सिक्स, कीमत जान चकरा जाएगा सिर


MS Dhoni Bat Price: क्रिकेट में कुछ मैच होते हैं जो हमेशा के लिए एक याद बन जाते हैं. वहीं मैच के साथ ही कुछ विनिंग शॉट लोगों के मन में छप जाते हैं. किसी खिलाड़ी की कोई पारी या गेंदबाज का कोई शानदार विकेट या फील्डर का कोई कैच. ऐसे ही कई लम्हे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में भी आए हैं. सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 100वां शतक, महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से वर्ल्ड कप विनिंग सिक्स या विराट कोहली के बल्ले पाकिस्तान के खिलाफ वो 82 रन की पारी. सूर्यकुमार यादव का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में लिया गया कैच भी लोगों को आज तक याद है.

धोनी के बल्ले की कीमत?

महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में जो मैच विनिंग शॉट लगाया था, वो उनके फैंस के दिलों के साथ ही हमेशा के लिए इतिहास में भी दर्ज हो गया. धोनी के बल्ले से निकले उस मैच विनिंग शॉट ने उस बल्ले की कीमत बढ़ा दी, जिससे गेंद को मारकर 6 रन के लिए भेजा गया था. धोनी का ये बल्ला ऑक्शन में 75 हजार पाउंट में बिका था, जिसकी भारतीय करेंसी में कीमत 87 लाख रुपये के करीब है.

बाजार में किसी बल्ले की कीमत जो आमतौर पर चार से पांच हजार रुपये के करीब होती है, वहीं 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी के विनिंग शॉट ने बल्ले की कीमत को 87 लाख रुपये तक पहुंचा दिया.

वर्ल्ड कप फाइनल, 2011

2011 का वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए. वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 10 दिन पहले हासिल कर लिया. इस मैच में गौतम गंभीर ने 97 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं कप्तान धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए.

यह भी पढ़ें

ओलंपिक में कितने ओवर का होगा क्रिकेट मैच, कितनी टीम लेंगी हिस्सा, भारत खेलेगा या नहीं? जानें सबकुछ

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन