संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित की जाने वाली संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (Combined Medical Services Exam – CMS) का आयोजन इस बार 20 जुलाई 2025, रविवार को किया जा रहा है. देशभर में परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपना ई-प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर लें.
इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे (विषय: सामान्य चिकित्सा और बाल रोग). दूसरी पाली: दोपहर 2:00 से 4:00 बजे (विषय: शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान, निवारक एवं सामाजिक चिकित्सा).
आयोग ने साफ किया है कि परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. यानी, पहली पाली के लिए सुबह 9 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1:30 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश संभव होगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.
परीक्षा के दिन सिर्फ ये चीजें ले जाने की अनुमति
परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए उम्मीदवारों को सीमित सामान ले जाने की अनुमति है.
ई-प्रवेश पत्र (प्रिंटेड कॉपी)
नीली/काली स्याही वाला पेन
पेंसिल
वैध पहचान पत्र (ID Proof)
पासपोर्ट साइज फोटो (यदि जरूरी हो)
साधारण कलाई घड़ी (स्मार्ट व डिजिटल नहीं)
किन चीजों पर है पाबंदी?
मोबाइल फोन
स्मार्ट घड़ी या डिजिटल घड़ी
बैग, किताबें, नोट्स
ये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड
कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
परीक्षा केंद्र पर इन वस्तुओं को रखने की कोई व्यवस्था नहीं होगी. अगर कोई अभ्यर्थी ये सामान लाता है, तो उसे बाहर सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी उसी की होगी. किसी भी नुकसान के लिए आयोग उत्तरदायी नहीं होगा.
बिना ई-प्रवेश पत्र नहीं मिलेगा परीक्षा में प्रवेश
परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को अपने ई-प्रवेश पत्र और वैध फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाना अनिवार्य है. अगर कोई उम्मीदवार ये दस्तावेज नहीं दिखा सका, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI