गुवाहाटी हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास करें अप्लाई, 70 हजार तक मिलेगा वेतन

गुवाहाटी हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास करें अप्लाई, 70 हजार तक मिलेगा वेतन


गुवाहाटी हाईकोर्ट ने युवाओं के लिए शानदार मौका दिया है. कोर्ट ने 367 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गुवाहाटी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के तहत सामान्य वर्ग के लिए सबसे ज्यादा पद आरक्षित हैं, जबकि अन्य पद एससी, एसटी (P), एसटी (H), ओबीसी और दिव्यांगजनों के लिए भी आरक्षित हैं. जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना भी अनिवार्य है. आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर और एप्टीट्यूड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा, असमिया भाषा से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे. कुल 120 प्रश्नों की परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा के बाद कंप्यूटर टेस्ट और अंत में इंटरव्यू (वाइवा वॉइस) होगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बात

आवेदन शुल्क 

इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 250 रुपये तय किया गया है.

सैलरी कितनी मिलेगी?

इस भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को 14,000 से 70,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा. इसके अलावा अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे.

ऐसे आवेदन करें 

अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले ghconline.gov.in वेबसाइट पर जाएं. होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर “Apply Online” पर क्लिक करें. फिर जरूरी डॉक्यूमेंट, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें. इसके बाद कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें.

ये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन