अगर आप भी बैंक में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने साल 2025 के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (IBPS PO/MT) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (IBPS SO) के हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 21 जुलाई 2025 तक IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
IBPS PO/MT भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएट) होना जरूरी है. साथ ही, उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1995 के बाद और 1 जुलाई 2005 से पहले हुआ हो.
वहीं, IBPS SO भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है. किसी पद के लिए चार वर्षीय डिग्री जरूरी है, तो किसी के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा मांगा गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले पूरी अधिसूचना जरूर पढ़ लें.
ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
IBPS भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये फीस देनी होगी. जबकि SC, ST और PH (दिव्यांग) वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 175 रुपये शुल्क देना होगा. ध्यान रखें, बिना फीस के भरे गए फॉर्म को आयोग मान्य नहीं करेगा, इसलिए आवेदन के साथ समय पर फीस जरूर जमा करें.
आवेदन की आखिरी तारीख
IBPS की इस भर्ती में शामिल होने के लिए 21 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद आवेदन लिंक बंद कर दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI