Video: हिजाब के विरोध में छात्रा ने उतार दिए कपड़े, लड़की की बगावत से ईरान में मचा बवाल

0
2
Video: हिजाब के विरोध में छात्रा ने उतार दिए कपड़े, लड़की की बगावत से ईरान में मचा बवाल

ईरान में एक छात्रा ने इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में ड्रेस कोड के खिलाफ अंडरगार्मेंट्स पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने उसे मनोरोग अस्पताल में भेज दिया है। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यूजर्स उसकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 03 Nov 2024 10:52:20 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 03 Nov 2024 10:54:01 AM (IST)

हिजाब के खिलाफ लड़की ने उतारे कपड़े।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

HighLights

  1. ईरान में छात्रा ने ड्रेस कोड के खिलाफ प्रदर्शन किया।
  2. पुलिस ने लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
  3. सोशल मीडिया पर उसकी बहादुरी की तारीफ हो रहीौो।

एजेंसी, तेहरान। Iran College Viral Video: ईरान की सरकार ने महिलाओं पर एक खास ड्रेस कोड थोप रखा है। इस ड्रेस कोड का महिलाओं को सख्ती से पालन कराया जाता है। इन पाबंदियों से परेशान होकर महिलाएं सरकार के खिलाफ आंदोलन करती रही हैं। अब ईरान से एक हैरान करने वाले वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ड्रेस कोड के खिलाफ एक लड़की ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है।

वह एक यूनिवर्सिटी के कैंपस में कपड़े उतारकर घूम रही है। इस दौरान उसने केवल अंडरगार्मेंट्स ही पहने हुए हैं। लड़की को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने लड़की को लेकर दिया बयान

यह मामला रान के इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी का है। इसमें एक छात्रा शनिवार को कपड़े उतारकर कॉलेज के कैंपस में घूमने लगी। इस दौरान वह कई छात्र-छात्राओं की भीड़ मौजूद थी। इस दौरान कई लोगों को उसका वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया है, जहां उससे पूछताछ की गई। पुलिस ने जानकारी दी कि लड़की मानसिक दबाव से ग्रसित है। वह काफी गंभीर स्थिति में है। उसको मनोरोग अस्पताल भेज दिया है।

सोशल मीडिया पर लड़की के हौंसले की तारीफ

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लड़की की बहादुरी की तारीफ की है। उसको असली नारीवादी बताया गया है। उन्होंने लिखा कि लड़की का अपने कपड़ों की चॉइस को लेकर प्रदर्शन पूरी तरह से जायज है। आपको बता दें कि लड़की को गिरफ्तारी के बाद क्या हुआ। इस बात की जानकारी नहीं मिली है।

लड़की की रिहाई मांग कर रहे संगठन

कई अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संगठनों ने लड़की की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने मांग की है कि छात्रा को तुरंत रिहा किया जाए। उन्होंने दावा किया कि उसके साथ शारीरिक व यौन हिंसा की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here