कामयाब हुआ ट्रंप का C5+1 प्लान तो बढ़ जाएगी पुतिन-जिनपिंग की टेंशन, अमेरिका ने बिछाया जाल

[ad_1]


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार (6 नवंबर 2025) को वाशिंगटन डीसी में एक वार्षिक शिखर सम्मेलन में पांच मध्य एशियाई देशों उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिजस्तान, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के प्रमुखों की मेजबानी करेंगे. इन सभी देशों के ग्रुप को C5+1 के नाम से जाना जाता है. इसके माध्यम से ट्रंप चीन और रूस को सख्त संदेश देना चाहते हैं. ये सभी सोवियत संघ से अलग हुए देश हैं. 

C5+1 क्या है?

C5+1 की स्थापना साल 2015 में उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुई पहली बैठक के दौरान की गई थी. तब अमेरिका और इन सभी देशों ने व्यापार, ट्रांसपोर्ट, एनर्जी और संचार के क्षेत्र में आपसी सहयोग मजबूत करने का संकल्प लिया था. साल 2023 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा के मौके पर मध्य एशियाई नेताओं के साथ बैठक की थी. रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद ये बैठक हुई थी.

कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव की ओर से जारी बयान के अनुसार 2023 में दोनों नेताओं के बीच साइबर सुरक्षा, आतंकवाद, उग्रवाद, अवैध प्रवास और नारकोटिक्स की तस्करी जैसे खतरों सहित सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई.

मध्य एशिया देशों पर क्यों है ट्रंप की नजर?

इस समय रूस और चीन भी मध्य एशिया के इन देशों के साथ ट्रेड डील करने की कोशिश में लगे हुए हैं. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले छह महीनों में अमेरिका ने मध्य एशिया के साथ कुल 12.4 अरब डॉलर के व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसमें रेअर अर्थ मिनरल्स, सुरक्षा और विमानन शामिल है. रेअर अर्थ मिनरल्स के क्षेत्र में चीन अमेरिका को झटका दे चुका है ऐसे में इन देशों से ट्रेड डील कर ट्रंप अमेरिका के लिए दूसरा विकल्प खोजने में जुए गए हैं.

उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिजस्तान, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान में प्रचूर मात्रा में रेअर अर्थ मिनरल्स मौजूद है. कजाकिस्तान ने अप्रैल 2025 में नए अर्थ मिनरल्स सेरियम, लैंथेनम नियोडिमियम और यिट्रियम के भंडार खोजे हैं, जिसका इस्तेमाल, स्मार्टफोन ओर कंप्यूटर हार्ड डिस्क के पूर्जे बनाने में होता है. मध्य कजाकिस्तान के करागांडी स्थित भंडार स्थल में इन धातुओं का अनुमान 2 करोड़ टन से ज्यादा है. अगर सच में ऐसा है तो फिर यह चीन के रेअर अर्थ मिनरल्स का लगभग आधा होगा.

चीन और रूस की टेंशन बढ़ा रहे ट्रंप

अगर डोनाल्ड ट्रंप मध्य एशियाई देशों के साथ मिलकर रेअर अर्थ मिनरल्स की डील कर लेते हैं तो चीन पर से उनकी निर्भरता करीब-करीब खत्म ही हो जाएगी. इतना ही नहीं फिर इन मिनरल्स की सप्लाई पर भी अमेरिका का वर्चस्व हो जाएगा. अभी तक इस पर चीन को एकाधिकार है और ट्रंप इसकी तोड़ खोजने में लगे हुए हैं.

सोवियत संघ से अलग होने के बाद भी इन देशों का रूसी राष्ट्रपति पुतिन से अच्छे संबंध हैं. ट्रंप इन देशों को अपने पाले में करके रूस को अलग-थलग करने की कोशिश में भी लगे हुए हैं. साल 2022 में C5+1 देशों के साथ अपने रिश्ते को बेहतर करने के लिए पुतिन समझौता कर चुके हैं. 

[ad_2]

Meen Rashifal 7 November 2025: मीन राशि समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, प्रेम और परिवार में संतुलन

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

Aaj Ka Meen Rashifal 7 November 2025 in Hindi: आज का दिन आपके आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि लाने वाला रहेगा. चन्द्रमा के तीसरे भाव में गोचर से आपकी वाणी और कर्म दोनों में ऊर्जा बनी रहेगी. रिश्तेदार और समाज में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. पुराने अटके कार्य पूरे होंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा.

धन राशिफल:
परिध योग के प्रभाव से बिजनेस में रुके हुए पेमेंट्स क्लियर होंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. निवेश करने का समय शुभ रहेगा. नए स्रोतों से भी आय की संभावना है. 

बिजनेस राशिफल:
पार्टनरशिप बिजनेस में बढ़ोतरी और आपसी तालमेल देखने को मिलेगा. आपकी कार्यनीति और निर्णय क्षमता बिजनेस ग्रोथ में सहायक होगी. किसी नए प्रोजेक्ट या एग्रीमेंट पर साइन करने से पहले दस्तावेज ध्यानपूर्वक पढ़ें.

नौकरी राशिफल:
वर्कस्पेस पर आपके कार्यों की सराहना होगी. बॉस और सीनियर्स आपसे प्रभावित रहेंगे. किसी प्रतियोगिता या प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन के लिए दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा।

लव और परिवार राशिफल:
पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. जो जातक घर से दूर हैं उन्हें परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. रिश्तेदारों से मेल-मिलाप के योग हैं. अविवाहित जातकों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है.

युवा और विद्यार्थी राशिफल:
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के लिए यह दिन उत्साहवर्धक रहेगा. परिवार के सहयोग से पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन के लिए दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा.

स्वास्थ्य राशिफल:
स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मन शांत रहेगा और कार्य करने में नई ऊर्जा महसूस होगी.

शुभ अंक: 1
शुभ रंग: पीला
उपाय: भगवान विष्णु को पीले फूल और केसर मिश्रित दूध अर्पित करें तथा “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 11 बार जाप करें. इससे सफलता और समृद्धि के मार्ग खुलेंगे.

Disclaimer यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं और विश्लेषण पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी उपाय को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें.

[ad_2]

धमाल मचा देंगे ये दो IT स्टॉक्स, 16-33 परसेंट तक का आ सकता उछाल; क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

[ad_1]


Top IT Stocks: देश को ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाने और ग्रोथ को रफ्तार देने वाली देश की आईटी इंडस्ट्री पिछले दो साल से उथल-पुथल का सामना कर रही है. इस साल कई सारी आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजे भी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे. इनमें TCS, Infosys और HCL Technologies जैसी कंपनियां शामिल हैं.

हालांकि, राहत की बात यह है कि कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही में इनके परफॉर्मेंस में गिरावट नहीं दर्ज की गई, बल्कि स्थिर रहीं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि  लगभग आधी प्रमुख कंपनियों का रेवेन्यू और मार्जिन लगाए गए उम्मीद को तो पार कर ही लिया है.

फोकस में हैं ये दो शेयर

इस बीच, जिन दो शेयरों पर फोकस किया जा रहा है- वे हैं HCL Tech और Coforge. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में आईटी सेक्टर अपने सबसे निचले स्तर के करीब पहुंच सकता है. इसमें सबसे बड़ी चुनौती तो AI (Artificial Intelligence) है. ऊपर से बाहर के देशों से ऑर्डर भी मिलने कम हो गए हैं. ऐसे में यह सेक्टर लगातार चुनौतियों का सामना कर रहा है.

HCL Technologies

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस शेयर के लिए 1800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. गुरुवार, 6 नवंबर को शुरुआती कारोबार में HCL Technologies के शेयर 1527.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो 2 रुपये की कमी या 0.13 परसेंट की कमी को दर्शाता है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू पिछली तिमाही के मुकाबले 2.4 परसेंट ज्यादा रहा, जो उम्मीदों से बेहतर रहा. EBITA मार्जिन भी 17.4 परसेंट दर्ज किया गया. कंपनी के पास कई प्रोजेक्ट्स भी है, जिसके चलते इसकी वैल्यू साल-दर-साल 16  परसेंट ज्यादा दर्ज की गई है.  

Coforge 

मोतीलाल ओसवाल ने Coforge का टारगेट प्राइस 2,400 रुपये रखा है. 6 नवंबर को शुरुआती कारोबार में कोफोर्ज के शेयर 0.60 रुपये या 0.034 परसेंट की बढ़त के साथ 1,767.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी ने कारोबारी साल 2026 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू में 5.9 परसेंट तिमाही-दर-तिमाही और नेट प्रॉफिट में 18 परसेंट का उछाल आया है. इस दौरान कंपनी का EBITA मार्जिन 14 परसेंट दर्ज किया गया. इसका ऑर्डर बुक अगले 12 महीनों के लिए 1.6 बिलियन है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

धड़ाधड़ बढ़ती कीमतों के बीच इस शहर में सस्ता मिल रहा घर, बेगलुरु-दिल्ली के मुकाबले रेट में काफी अंतर

[ad_2]

माइकल जैक्सन की लेगेसी आगे बढ़ा रहे हैं उनके भतीजे जाफर, यहां से लें शोबिज इंडस्ट्री की अपडेट

[ad_1]


शोबिज इंडस्ट्री की नई अपडेट्स सामने आई है. वहीं हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के स्टार्स ने भी आज अपने अनसुने राज फैंस के साथ शेयर किया है. जहां माइकल जैक्सन के भतीजे उनकी लीगेसी आगे बढ़ाते नजर आएं तो वहीं दूसरी ओर महेश बाबू और एस एस राजामौली ने अपने फनी चैट्स से सबको गुदगुदाया. यहां जानिए सारी बड़ी खबरें.

1. जाफर जैक्सन की फिल्म का नया टीजर हुआ रिलीज
माइकल जैक्सन को आज किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं. फैंस बेसब्री से उनके बायोपिक का इंतजार कर रहे थे. लेकिन आज मेकर्स ने मशहूर पॉप स्टार के भतीजे के साथ फिल्म का धांसू टीजर रिलीज कर दिया है. फिल्म का ‘माइकल’ है जिसमें जाफर जैक्सन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के जरिए माइकल जैक्सन की पूरी कहानी को दिखाया जाएगा. अब टीजर रिलीज के बाद फैंस का भी जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला है.

2. एस एस राजामौली के एक्टर्स का वायरल हुआ फनी कन्वर्सेशन
महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा एस एस राजामौली की फिल्म में साथ काम करने वाले हैं. ग्लोब टार्टर नाम की इस मूवी के दोनों स्टार्स का सोशल मीडिया पर मजेदार अंदाज देखने को मिला. एक्टर ने अपने ट्वीट में फिल्ममेकर को टैग करते हुए उनसे इस फिल्म से जुड़ा सवाल मजेदार अंदाज में किया. इसके बाद एस एस राजामौली ने भी इस सवाल का मजाकियां अंदाज में जवाब दिया और धीरे–धीरे उनके इस कन्वर्सेशन का मजा बाकी यूजर्स भी लेने लगें. अब इस खास बातचीत फैंस के अंदर भी एक्साइटमेंट एक और लेवल बढ़ा दिया है.
Entertainment Highlights: माइकल जैक्सन की लेगेसी आगे बढ़ा रहे हैं उनके भतीजे जाफर, यहां से लें शोबिज इंडस्ट्री की अपडेट

3. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिली ऐश्वर्या राय को बड़ी राहत
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के बीच लंबी लड़ाई चल रही थी लेकिन आज एक्ट्रेस के पक्ष में सुनवाई आते ही उन्हें बड़ी राहत मिली है. दरअसल एक्ट्रेस ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 39 करोड़ 33 लाख रुपए की कुल इनकम दिखाते हुए अपनी रिटर्न टैक्स फाइल की थी. डिपार्टकेंट ने उनकी रिटर्न की स्क्रुटनी का फैसला किया. जांच पड़ताल के बाद ITAT ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा उनकी आय में जोड़े गए एक्स्ट्रा 4 करोड़ 11 लाख रुपए के दावे को खारिज कर दिया है.
Entertainment Highlights: माइकल जैक्सन की लेगेसी आगे बढ़ा रहे हैं उनके भतीजे जाफर, यहां से लें शोबिज इंडस्ट्री की अपडेट

4. 21 की उम्र में मौनी रॉय के साथ हुई थी बदसलूकी
टीवी में नाम कमाने के बाद मौनी रॉय ने बॉलीवुड में भी काम किया. हाल ही में अपूर्वा माखीजा के शो में एक्ट्रेस ने एक शॉकिंग खुलासा किया. उन्होंने बताया कि भले उन्हें कभी कास्टिंग काउच का एस्पिरिएंस नहीं मिला लेकिन 21 साल की उम्र में बॉलीवुड में उनके साथ बदतमीजी की गई थी. अपूर्वा मखीजा के शो में एक्ट्रेस ने कहा, ‘कास्टिंग काउच तो नहीं हुआ लेकिन बदतमीजी हुई है. मैं 21–22 साल की थी जब मैं किसी के ऑफिस गई वहां मुझे एक सीन बताया गया जहां लड़की स्विमिंग पूल में गिर कर बेहोश हो जाती है.’ एक्ट्रेस ने उस इंसान का नाम तो नहीं लिया लेकिन बताया कि उस इंसान ने उनके चेहरे को पकड़ कर माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन का डेमो दिया. लेकिन उस 1 मिनट में एक्ट्रेस समझ ही नहीं पाईं कि उनके साथ क्या हुआ. बता दें, अपूर्वा मखीजा के इस शो को आप जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


5. दुलकर सलमान को था रिप्लेस होने का डर
साउथ के मशहूर अभिनेता दुलकर सलमान इन दिनों अपनी फिल्म ‘कांथा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं जो 14 नवम्बर को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन्होंने अपनी फीलिंग्स भी शेयर की और बताया कि एक समय पर उन्हें इस फिल्म से रिप्लेस कर दिए जाने का डर सताने लगा था.
Entertainment Highlights: माइकल जैक्सन की लेगेसी आगे बढ़ा रहे हैं उनके भतीजे जाफर, यहां से लें शोबिज इंडस्ट्री की अपडेट

एक्टर ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की, इस फिल्म के लिए उन्होंने कई लोगों से लड़ाई भी की. क्योंकि ‘कांथा’ एक टिपिकल फिल्म से भी कई ज्यादा है. इन्हीं 5 सालों में उनके मन में ये डर बैठ गया कि कहीं उन्हें फिल्म से रिप्लेस ना कर दिया जाए.



[ad_2]

BCCI बड़े एक्शन की तैयारी में, मोहसिन नकवी को घेरने का बनाया प्लान; एशिया कप ट्रॉफी पर अपडेट

[ad_1]


एशिया कप ट्रॉफी पर चल रहे विवाद के बीच BCCI, मोहसिन नकवी को घेरने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने नकवी के खिलाफ आरोपों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन्हें ICC की बैठक में सामने रखा जा सकता है. नकवी मौजूदा PCB चेयरमैन होने के साथ-साथ एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन भी हैं. बीसीसीआई ने आरोप लगाया है कि नकवी ने ICC द्वारा बनाए गए संचालन नियमों का उल्लंघन किया है.

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट के हवाले से सूत्रों ने बताया है कि BCCI ने मोहसिन नकवी के खिलाफ एक आरोपों की लिस्ट तैयार की है. बीसीसीआई उनके खेल पदों पर आसीन होने की पात्रता पर सवाल उठाने की योजना बना रही है. एक और हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि इसमें बीसीसीआई को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का साथ मिल रहा है.

पिछले दिनों पाकिस्तान और अफगानिस्तान के राजनीतिक संबंध बिगड़े हैं, खासतौर पर उस मिलिट्री स्ट्राइक के बाद, जिसमें अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटरों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद अफगान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के साथ ट्राई सीरीज में खेलने से इनकार कर दिया था.

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने कहा, “भारत मोहसिन नकवी पर कोई एक पोस्ट (ACC या PCB चेयरमैन) छोड़ने का दबाव बनाएगा, इसमें बीसीसीआई को अफगानिस्तान बोर्ड का साथ मिलेगा. हालांकि नकवी कोई पद छोड़ देंगे, ऐसा होने की संभावना कम है.”

रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि मोहसिन नकवी पहले से बीसीसीआई द्वारा पेश की जाने वाली दलीलों का समाधान निकालने की तैयारी में जुटे हैं. हाल ही में बताया गया था कि पाकिस्तान में संवैधानिक संशोधन को लेकर बहस के कारण नकवी 7 नवंबर को शायद ICC मीटिंग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनकी जगह सुमैर सैयद मीटिंग में उपस्थित हो सकते हैं. नकवी अगर मीटिंग में आते हैं तो BCCI सबसे पहला सवाल एशिया कप ट्रॉफी पर ही उठाएगा.

यह भी पढ़ें:

गौतम गंभीर की खास ‘स्ट्रीक’ जारी, अगले साल टी20 वर्ल्ड कप पक्का! देखें हैरान करने वाले आंकड़े

[ad_2]

सर्दियों के लिए चाहिए इलेक्ट्रिक कंबल? खरीदने से पहले इन बातों पर जरूर दें ध्यान

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है. कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए अब लोग हीटर, गीजर और इलेक्ट्रिक कंबल खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. भारत में अभी तक इलेक्ट्रिक कंबल बहुत प्रचलन में नहीं हैं, लेकिन लोगों ने इसे खरीदना शुरू कर दिया है. यह सर्दी से बचाने के लिए एक शानदार उपाय है, जिसे इलेक्ट्रिकली कंट्रोल किया जा सकता है. अगर आप सर्दी के मौसम में इलेक्ट्रिक कंबल खरीदना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

सेफ्टी फीचर्स को दें प्राथमिकता

इलेक्ट्रिक कंबल खरीदते समय सेफ्टी फीचर्स को सबसे ऊपर रखें. हमेशा ऐसा कंबल खरीदें, जिसमें मल्टीपल टेंपरेचर कंट्रोल और ऑटो शट-ऑफ फीचर हो. इस फीचर की मदद से सेट टाइम लिमिट के बाद यह अपने आप बंद हो जाता है, जिससे आग लगने या ओवरहीटिंग का खतरा नहीं रहता. इसलिए सेफ्टी फीचर को कभी भी नजरअंदाज न करें.

सेफ्टी सर्टिफिकेशन

इलेक्ट्रिक कंबल किसी भी हाल में ओवरहीट नहीं होना चाहिए. इसके लिए सेफ्टी सर्टिफिकेशन को एक गारंटी के तौर पर लिया जा सकता है. इसलिए इलेक्ट्रिक कंबल खरीदते समय BIS सर्टिफिकेशन और ISI मार्क आदि सेफ्टी स्टैंडर्ड को जरूर देख लें.

वायरिंग की क्वालिटी से न करें समझौता

कंबल के अंदर की वायरिंग एकदम हाई क्वालिटी वाली होना चाहिए ताकि रेगुलर यूज के कारण ये मुड़ या टूट न जाएं. अगर ये वायर कहीं से टूट या कट जाती है तो करंट का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए वायरिंग की क्वालिटी को देखने के बाद ही कंबल खरीदें. इसी तरह फैब्रिक का भी ध्यान रखें और हल्का और मुलायम होना चाहिए.

केयर करना भी जरूरी

अगर आपको सफाई पसंद है तो रिमूवेबल कंट्रोलर वाले कंबल खरीदें. कंट्रोलर को हटाकर इन कंबल को पानी से साफ किया जा सकता है. साथ ही यह भी ध्यान रहें कि यूज करने के बाद इलेक्ट्रिक कंबल को फोल्ड नहीं करना है. फोल्ड करने से इसकी वायरिंग खराब हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

आईफोन में मिलेंगे नए सेफ्टी अलर्ट, भूकंप और बाकी खतरों का पहले चलेगा पता, जल्द आ रही नई अपडेट

[ad_2]

एसबीआई ने जारी किया PO मेंस एग्जाम का रिजल्ट, डायरेक्ट से करें चेक

[ad_1]


SBI PO Mains Result 2025 Out: जो कैंडिडेट्स स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित पीओ परीक्षा में शामिल हुए थे. उनके लिए बेहद ही शानदार खबर है. भारतीय स्टेट बैंक ने आज इस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स नतीजे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख सकते हैं.

इस परीक्षा के माध्यम से जरिए फेज III के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. उम्मीदवार नतीजे यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से भी चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

SBI ने 541 खाली पदों के लिए एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था जिसका अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है. जिन कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है वह जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट से साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

SBI PO मेन्स एग्जाम का आयोजन 13 सितंबर, 2025 को हुआ था. ये एग्जाम कई शिफ्ट में आयोजित हुआ था. ये रिजल्ट सभी नॉर्मलाइजेशन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही जारी किया गया है. एसबीआई ने पीओ मेन्स परीक्षा का रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया है. इसमें अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल किए गए हैं.

यह भी पढ़ें – जेएनयू छात्रसंघ चुनाव जीतने वाले को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी, क्या इन्हें अलग से सैलरी भी देता है यूनिवर्सिटी प्रशासन

कैसे नतीजे देख सकते हैं?

  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर ‘करियर’ बटन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार ‘करंट ओपनिंग’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवारों को SBI PO मेन्स रिजल्ट 2025 को देखें.
  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार PDF फाइल पर क्लिक करें.
  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार इसमें अपना नंबर सर्च करें.
  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें और आगे के लिए इसका प्रिंट भी निकाल लें.

डायरेक्ट लिंक

यह भी पढ़ें – माइक्रोसॉफ्ट की नौकरी छोड़ IAS बनीं गार्गी जैन, पढ़ें सपनों को सच करने वाली कहानी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

ट्रंप की जिद का खामियाजा भुगत रहा अमेरिका! ऐतिहासिक शटडाउन के चलते 40 एयरपोर्ट्स पर कम होंगी उड

[ad_1]


अमेरिका में चल रहे देश के सबसे लंबे सरकारी शटडाउन का असर हवाई यात्रा पर पड़ रहा है. शुक्रवार से न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस और शिकागो समेत लगभग 40 बड़े एयरपोर्ट्स पर उड़ानों में कटौती की जाएगी. यह फैसला एयर ट्रैफिक कंट्रोल स्टाफ की कमी और सुरक्षा बनाए रखने के लिए लिया गया है.

FAA ने 10% उड़ान कटौती का निर्णय लिया
FAA ने कहा कि वह 40 “हाई-वॉल्यूम” एयरपोर्ट्स पर एयर ट्रैफिक में 10% तक कमी करेगा. अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी ने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में देशभर के 40 बड़े हवाई अड्डों पर उड़ान क्षमता 10% तक कम हो सकती है. शटडाउन अब 37वें दिन में प्रवेश कर चुका है और यह अमेरिका का अब तक का सबसे लंबा सरकारी शटडाउन बन गया है.

राजनीतिक गतिरोध शटडाउन का कारण
इस बार विवाद का मुख्य कारण स्वास्थ्य बीमा से जुड़ी टैक्स क्रेडिट स्कीम का विस्तार है. डेमोक्रेटिक पार्टी चाहती है कि यह टैक्स क्रेडिट 2025 के बाद भी जारी रहे, ताकि लाखों अमेरिकी सस्ती हेल्थ इंश्योरेंस ले सकें. वहीं, रिपब्लिकन पार्टी, जिसके नेता डोनाल्ड ट्रंप हैं, इस विस्तार का विरोध कर रही है. इसके चलते सरकारी बजट पास नहीं हो सका और अमेरिका 1 अक्टूबर से शटडाउन की स्थिति में चला गया.

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की कमी और उड़ानें प्रभावित
शटडाउन के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की भारी कमी हो गई है. न्यूयॉर्क के JFK, नेवार्क लिबर्टी और लागार्डिया एयरपोर्ट पर पहले ही स्टाफ की कमी के कारण उड़ानों पर पाबंदियां लग चुकी हैं. FAA के प्रमुख ब्रायन बेडफोर्ड ने कहा कि कई एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स तनाव और थकान के कारण बीमार पड़ रहे हैं, और उन्हें एक महीने से वेतन भी नहीं मिला. इस कारण आने वाले दिनों में उड़ान कटौती की जाएगी.

फेडरल कर्मचारियों की स्थिति और कटौती की योजना
लगभग 1.4 मिलियन संघीय कर्मचारी बिना वेतन काम कर रहे हैं या मजबूरन छुट्टी पर हैं. कई कर्मचारी दूसरी नौकरियां लेने या तनाव से जूझने को मजबूर हैं.
उड़ान कटौती का प्लान इस तरह से लागू होगा-

  • शुक्रवार को घरेलू उड़ानों में 4% कमी
  • शनिवार को 5% कमी
  • रविवार को 6% कमी
  • अगले सप्ताह 10% तक वृद्धि

सीबीएस न्यूज के अनुसार, यह कटौती अमेरिका के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स- अटलांटा, डलास/फोर्ट वर्थ, डेनवर, शिकागो ओ’हारे और लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल पर लागू होगी. 

[ad_2]

Panchak 2025: इन 10 कामों पर नहीं पड़ता पंचक का प्रभाव, बेझिझक कर सकते हैं

[ad_1]


Panchak 2025: हिंदू धर्म में पांच दिनों के पंचक काल को अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि, पंचक के दौरान ग्रहों की चाल और चंद्रम की स्थित ऐसी होती है, जिससे पृथ्वी पर नकारात्मक ऊर्जाओं का प्रभाव बढ़ जाता है. इसलिए पंचक के 5 दिनों में कई कार्य वर्जित माने जाते हैं. विशेषकर पंचक में वाहन-जमीन की खरीदारी, भूमि पूजन, मांगलिक कार्य, निवेश आदि जैसे कार्यों को टाल दिया जाता है.

पंचक में कौन से काम कर सकते हैं

ऐसा माना जाता है कि, पंचक के समय किए गए कामों में अपेक्षित फल नहीं मिलता है. लेकिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें आप बिना झिझक पंचक के दौरान भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 10 कामों के बारे में.

  1. पंचक के दौरान आप घर या मंदिर में दैनिक पूजा-पाठ कर सकते हैं. इसमें आप देवी-देवताओं की आरती, मंत्र जाप और नियमित पूजा-पाठ सामान्य रूप से कर सकते हैं, इसमें कोई दोष नहीं है.
  2. सोमवार को शुरू होने वाले पंचक को राज पंचक कहा जाता है. अगर पंचक की शुरुआत सोमवार के दिन हुई तो इसमें भी सभी कार्य कर सकते हैं. क्योंकि इसे शुभ माना जाता है.
  3. बुधवार के दिन शुरू होने वाला पंचक भी दोषरहित माना जाता है. इसलिए इस पंचक के दौरान भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं.
  4. वहीं गुरुवार के दिन से शुरू होने वाले पंचक को गुरु पंचक कहा जाता है. यह पंचक भी शुभ होता है और इसमें भी सारे कार्य किए जा सकते हैं.
  5. पंचक के दौरान आप घर पर धार्मिक अनुष्ठान जैसे सत्यनारायण कथा, शिव चर्चा, हवन आदि जैसे अनुष्ठान करा सकते हैं. हालांकि इसके लिए पहले किसी जानकार विद्वान से सलाह लेना उचित रहेगा.
  6. पंचक काल में आप नियमित रूप से तुलसी पूजन भी कर सकते हैं.
  7. पंचक के दौरान आप दान-पुण्य जैसे काम भी कर सकते हैं. पंचक काल में गरीब या जरूरतमंदों में अन्न, फल, वस्त्र या धन आदि का दान देना शुभ होता है.
  8. पंचक के दौरान पवित्र नदी में स्नान करना या घर पर नियमित स्नान के बाद सूर्य देव को जल से अर्घ्य देना भी शुभ माना जाता है.
  9. पंचक के दौरान कोई व्रत या उत्सव जैसे एकादशी, पूर्णिमा, प्रदोष व्रत, शिवरात्रि आदि पड़ जाए तो इन्हें भी आप कर सकते हैं. पंचक का प्रभाव व्रत-त्योहारों पर नहीं पड़ता है.
  10. इसके अलावा कुछ ऐसे जरूरी कार्य जोकि पंचक के दौरान पड़ जाए और उन्हें करना आवश्यक हो तो जरूरी उपायों के साथ उन्हें संपन्न किया जा सकता है. इसके लिए किसी पंडित से सलाह जरूर लें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

AI के गॉडफादर की चेतावनी, कहा- इस टेक्नोलॉजी से जाएंगी लाखों नौकरियां, मस्क जैसे लोग होंगे अमीर

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के जनक कहे जाने वाले और नोबेल पुरस्कार विजेता जेफ्री हिंटन ने इस टेक्नोलॉजी को लेकर नई चेतावनी दी है. उनका कहना है कि जिस हिसाब से चीजें चल रही हैं, उससे एलन मस्क जैसे लोग अमीर बनते जाएंगे, जबकि दूसरी तरफ लाखों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. बता दें कि पिछले कुछ समय से AI के कारण टेक इंडस्ट्री बदलाव के दौर से गुजर रही है और अमेजन, गूगल IBM और TCS जैसी कंपनियां बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही हैं.

नौकरियां जानें का ट्रेंड जल्दी नहीं थमेगा- हिंटन

हिंटन ने कहा कि कर्मचारियों को निकालने का यह ट्रेंड जल्दी थमने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियां लोगों को निकालकर उनके काम AI से करवा रही हैं. ये कंपनियां इस पर इतना जोर इसलिए दे रही हैं क्योंकि इससे मोटा पैसा बनेगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई ऐसा रास्ता है, जहां AI की इस रेस में लोगों को अपनी नौकरियां न गंवानी पड़े? इसके जवाब में हिंटन ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता. अगर पैसा कमाना है तो इंसानी लेबर को रिप्लेस करना पड़ेगा. 

मस्क जैसे लोग अमीर होते जाएंगे- हिंटन

हिंटन ने यह भी कहा कि AI के कारण अमेरिकी अरबपति एलन मस्क जैसे लोग अमीर बनते जाएंगे. दूसरी तरफ लोगों की नौकरियां चली जाएंगी और उसे इससे फर्क नहीं पड़ेगा. यह AI की नहीं, सामाजिक समस्या है. उन्होंने आगे कहा कि इस पूरी समस्या को सिर्फ AI पर ही नहीं थोपना चाहिए. यह समस्या इसलिए आ रही हैं क्योंकि सोसायटी और इकॉनमी को इसी तरह तैयार किया गया है.

AI के विकास को रोकने के पक्ष में नहीं हैं हिंटन

इन सब चेतावनियों के बावजूद हिंटन AI के क्षेत्र में हो रहे विकास को रोकने के पक्षधर नहीं है. उनका मानना है कि AI से कई शानदार चीजें हो सकती हैं. यह कई इंडस्ट्रीज में प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकती है, जो एक अच्छी चीज है.

ये भी पढ़ें-

सर्दियों के लिए चाहिए इलेक्ट्रिक कंबल? खरीदने से पहले इन बातों पर जरूर दें ध्यान

[ad_2]