नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का गौतम अडानी का दौरा, बोले- इसे हजारों दिलों व हाथों ने बनाया

[ad_1]


Gautam Adani Visists Navi Mumbai International Airport: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतमी अडानी ने गौतम अडानी ने बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा करते हुए कहा कि यह एक ऐसा स्मारक है, जिसे हजारों दिलों और हाथों ने मिलकर तैयार किया है. इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का आठ अक्टूबर को उद्घाटन होना है. उन्होंने वहां पर एयरपोर्ट के लिए काम करने वाले सभी श्रमिकों, दिव्यांग सहयोगियों और अन्य कर्मचारियों के प्रति भी अपना आभार व्यक्त किया.

नवीं मुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने लिखा- आठ अक्टूबर को नवी मुंबई एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले इसके तैयार करने वाले श्रमिकों, कारीगरों, इंजीनियरों, दिव्यांग सहयोगियों और गार्ड व अग्निशमन कर्मियों के साथ मुलाकात की. इन सभी के परिश्रम से इस विजन को साकार करने में मदद की.

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर आगे लिखा कि उन्होंने वहां पर एक लिविंग वंडर की धड़कनों को महसूस किया है और ये एक ऐसा स्मारक है, जिसे हजारों दिलों व हाथों ने मिलकार तैयार किया है.

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का गौतम अडानी का दौरा, बोले- इसे हजारों दिलों व हाथों ने बनाया

क्या है इसकी खासियतें

अत्याधुनिक सुविधाओं से लै नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों उड़ानों के हिसाब से तैयार किया गया है, जिसमें करीब 3700 मीटर लंबा रनवे है. इसमें बड़े वाणिज्यिक विमानों को संभालने की क्षमता के साथ ही उन्नत एयर कंट्रोल सिस्टम और आधुनिक यात्री टर्मिनल है.

जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट बंदरगाह से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर बना है, जो हर साल 2 करोड़ यात्रियों को संभालने की कैपिसिटी रखता है. साथ ही, पश्चिमी भारत और मुंबई महानगर क्षेत्र की बढ़ती हवाई यातायात मांगों को पूरा करने के साथ ही भारत की वैश्विक कनेक्टिविटी को इससे मजबूती मिलेगी.

गौरतलब है कि अकासा एयर, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी प्रमुख एयरलाइंस कंपनियों ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपने परिचालन की शुरुआत करने का ऐलान किया है. शुरुआती चरण में इन एयरलाइंस की उड़ानें विभिन्न बड़े शहरों को आपस में जोड़ेंगी. इससे न केवल यात्रियों को यात्रा के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे, बल्कि हवाई यातायात का दबाव भी मौजूदा मुंबई एयरपोर्ट से कम होकर नए एयरपोर्ट पर बंटेगा. यह कदम पश्चिमी भारत के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और तेज़ सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.

ये भी पढ़ें: सेबी की क्लीन चिट के बाद नए तेवर में अडानी, बड़े विकास की ओर कदम बढ़ाने का किया आह्वान

[ad_2]

बिहार में होगी लाइब्रेरियन भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, पढ़ लें डिटेल्स

[ad_1]


बिहार सरकार ने लंबे समय बाद लाइब्रेरियन भर्ती को मंजूरी दे दी है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से बिहार लाइब्रेरियन भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा.

शिक्षा विभाग को जिलों से रिक्त पदों की सूची मिल चुकी है और अब फाइनल क्लियरेंस के बाद ये पद बीपीएससी को भेजे जाएंगे. उम्मीद है कि इस बार लगभग 6500 पदों पर भर्ती की जाएगी. हालांकि सटीक पदों की संख्या का खुलासा आधिकारिक नोटिफिकेशन के साथ ही होगा.

बिहार में लाइब्रेरियन पदों पर पिछली भर्ती वर्ष 2011-12 में हुई थी. उसके बाद से पिछले 14 सालों से कोई नई बहाली नहीं निकली थी. इस लंबे इंतजार के बाद अब जाकर यह सुनहरा मौका उम्मीदवारों को मिलने वाला है. यही कारण है कि हजारों अभ्यर्थियों की नजरें इस भर्ती पर टिकी हुई हैं.

योग्यता क्या चाहिए?

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का पुस्तकालय विज्ञान यानी लाइब्रेरी साइंस में स्नातक होना जरूरी है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन में कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है. वहीं आरक्षित वर्ग, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक की आवश्यकता 40 प्रतिशत रखी गई है. इसके साथ ही अभ्यर्थी का पात्रता परीक्षा पास करना भी जरूरी है.

उम्र सीमा

आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, नई नियमावली के तहत अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी. इस भर्ती में महिलाओं को भी विशेष अवसर दिया जाएगा. कुल पदों में से 35 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. इसके अलावा इस बार डोमिसाइल नीति भी लागू की जाएगी ताकि राज्य के स्थानीय युवाओं को ज्यादा अवसर मिल सके.

कैसे होगा सिलेक्शन

लाइब्रेरियन पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. परीक्षा में पुस्तकालय विज्ञान से जुड़े विषयों के साथ सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति से जुड़े प्रश्न पूछे जा सकते हैं. परीक्षा का विस्तृत पैटर्न और सिलेबस नोटिफिकेशन जारी होने पर स्पष्ट किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

जब आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी तो उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpscpat.bihar.gov.in पर जाना होगा. यहां सबसे पहले नए उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करके बाकी की जानकारी भरनी होगी. इसके बाद श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना होगा और अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखना होगा.

ये भी पढ़ें: UGC ने 54 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को किया डिफाल्टर घोषित, यहां चेक कर लें लिस्ट

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

कन्या राशि के लिए अक्टूबर का महीना बड़े बदलावों और अवसरों से भरा! पढ़ें राशिफल

[ad_1]


Virgo October Month Horoscope 2025: अक्टूबर 2025 कन्या राशि के लिए बदलाव और अवसरों से भरा महीना रहेगा. इस महीने बुध, मंगल, शुक्र और गुरु के महत्वपूर्ण गोचर आपके जीवन में व्यवसाय, नौकरी, परिवार और शिक्षा के क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव लेकर आएंगे.

नवरात्रि, करवा चौथ और शरद पूर्णिमा जैसे त्योहार आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेंगे. स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ-साथ पारिवारिक और प्रेम संबंधों में संतुलन बनाए रखना जरूरी होगा.

बिजनेस और आर्थिक स्थिति

  • 02 से 23 अक्टूबर तक द्वितीय भाव में बुध-मंगल की युति से इलेक्ट्रिक, एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल और फूड जोन व्यवसायियों को अच्छा लाभ मिलेगा.
  • 07 से 16 अक्टूबर तक बुध राहु स्वाति नक्षत्र में रहेंगे, जिससे बैंक बैलेंस बढ़ाने और बचत योजनाओं में निवेश करने का मौका मिलेगा.
  • 16 अक्टूबर तक सूर्य-शनि की दृष्टि से टेक्सटाइल, फार्मास्यूटिकल और मशीनरी व्यवसायियों के खर्च बढ़ सकते हैं, लेकिन सोच-समझकर खर्च करें.
  • 18 अक्टूबर से गुरु उच्च होकर एकादश भाव में रहेंगे, जिससे अनुभवी मार्गदर्शन के साथ निवेश लाभकारी रहेगा.
  • 24 अक्टूबर से बुध तृतीय भाव में रहकर नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे. 26 अक्टूबर तक मंगल-द्वितीय भाव में शनि के षडाष्टक संबंध से व्यापार में कठिनाइयां आ सकती हैं.

जॉब और प्रोफेशन

  • 01 से 17 अक्टूबर तक मंगल-द्वितीय भाव में गुरू के साथ नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे करियर में अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है.
  • 09 से 23 अक्टूबर तक बुध-शुक्र परिवर्तन योग के कारण एंप्लॉइड पर्सन की पेमेंट और प्रमोशन के अवसर बनेंगे.
  • 10 से 23 अक्टूबर तक सूर्य-मंगल चित्रा नक्षत्र में रहने से हायर पोस्टिंग और करियर में उन्नति संभव है.
  • 08 अक्टूबर तक शुक्र-षष्ठ भाव की दृष्टि से करियर मिश्रित रहेगा, शनि-राहु का 2-12 संबंध जॉब में उतार-चढ़ाव लाएगा.
  • जॉब चेंज के इच्छुक लोगों के लिए 2 से 23 अक्टूबर तक बुध की स्थिति अनुकूल परिणाम दे सकती है.

परिवार, लव लाइफ और रिलेशनशिप

  • मैरिड पर्सन के लिए 01 से 08 अक्टूबर तक शुक्र-द्वादश भाव से सप्तम भाव का षडाष्टक संबंध तनाव बढ़ा सकता है.
  • 03, 05, 19, 20, 23, 24, 26 अक्टूबर को दोस्तों या रिश्तों में गंभीर बातचीत और सीमाओं का निर्धारण आवश्यक होगा.
  • 18 अक्टूबर से गुरु उच्च होकर एकादश भाव में रहेंगे, जिससे परिवार का माहौल सकारात्मक और सहयोगपूर्ण रहेगा.
  • 09 से 23 अक्टूबर तक बुध-शुक्र परिवर्तन योग पैतृक व्यवसाय से आय बढ़ाएगा.
  • 26 अक्टूबर तक भाई-बहनों के स्वास्थ्य और छोटे मतभेद पर ध्यान दें.
  • 06 से 17 अक्टूबर तक शुक्र-सूर्य उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में रहने से वैवाहिक रिश्ते मजबूत होंगे और धार्मिक विचार आपके मन में आएंगे.

स्टूडेंट्स और लर्नर्स

  • 01 से 16 अक्टूबर तक सूर्य पंचम भाव में रहकर नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे अच्छे परिणाम की संभावना रहेगी.
  • 26 अक्टूबर तक मंगल-द्वितीय भाव में चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्मृति और समझ बढ़ेगी.
  • शनि सप्तम भाव में रहकर रहस्यमय और गूढ़ विषयों में रुचि बढ़ाएगा.
  • 18 अक्टूबर से गुरु उच्च होकर एकादश भाव में रहेंगे, जिससे स्टूडेंट्स का ध्यान पढ़ाई पर रहेगा और सफलता के योग बनेंगे.

हेल्थ और ट्रैवल

  • 01 से 26 अक्टूबर तक मंगल-शनि का षडाष्टक संबंध स्वास्थ्य में कमजोरी ला सकता है.
  • द्वादश भाव में केतु की सातवीं दृष्टि से त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
  • 18 अक्टूबर से परिवार के साथ की गई यात्रा सुखद रहेगी. वाहन सावधानी से चलाएं क्योंकि दुर्घटना का जोखिम बन सकता है.

उपाय

  • 02 अक्टूबर विजयदशमी हनुमान जी को सिंदूर और लाल गुलाब अर्पित कर मीठी रोटी व गुड़ का भोग लगाएं और ऊँ शर्वाय नमः मंत्र का जाप करें. हरे रंग के वस्त्र का दान करें.
  • 06 अक्टूबर शरद पूर्णिमा चंद्रमा को अर्घ्य दें और ऊँ अमृतांगाय विदमहे कलारूपाय धीमहि, तन्नो सोमो प्रचोदयात् मंत्र का जाप करें. शक्कर, दूध, दही, मीश्री का दान करें.
  • 10 अक्टूबर करवा चौथ महिलाएं नीली लाइन वाली साड़ी पहनकर श्री गणेश को दूर्वा, मूंग, गुड़ अर्पित कर मीठा फल भोग लगाएं. ऊँ गं गणपतये नमः मंत्र जाप करें. सुहागी महिला को सुहाग सामग्री अर्पित करें.

FAQs (अक्टूबर 2025 मासिक राशिफल)

Q1 बिजनेस कैसा रहेगा?
A1 इलेक्ट्रिक, एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल और फूड क्षेत्र के लोग लाभ कमाएंगे, लेकिन टेक्सटाइल और मशीनरी में खर्च बढ़ सकता है.

Q2 नौकरीपेशा लोगों के लिए समय कैसा है?
A2 प्रमोशन और पेमेंट वृद्धि के अवसर हैं, जॉब चेंज के लिए अनुकूल योग हैं, लेकिन कुछ उतार-चढ़ाव भी रह सकते हैं.

Q3 परिवार और लव लाइफ कैसी रहेगी?
A3 पारिवारिक माहौल अक्टूबर में सकारात्मक रहेगा. वैवाहिक रिश्ते मजबूत होंगे, लेकिन कुछ दिन तनावपूर्ण रह सकते हैं.

Q4 छात्रों के लिए योग?
A4 प्रतियोगी परीक्षा और उच्च शिक्षा में सफलता के योग बनेंगे. स्मृति और समझ में सुधार होगा.

Q5 स्वास्थ्य की स्थिति कैसी रहेगी?
A5 स्वास्थ्य थोड़ी कमजोरी दिखा सकता है. खान-पान और वाहन सावधानी जरूरी है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

श्रेया घोषाल ने महिला विश्वकप के आगाज पर गाया राष्ट्रगान! आवाज सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे- वीडिय

[ad_1]


महिला वर्ल्डकप का आगाज इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसने हर भारतीय के दिल में जोश भर दिया. जैसे ही सुरों की मलिका श्रेया घोषाल ने स्टेडियम में खड़े होकर राष्ट्रगान गाया, पूरा मैदान सन्नाटे में डूब गया. हजारों की भीड़ एक पल के लिए थम गई और हर कोई अपने दिल पर हाथ रखकर राष्ट्रगान गुनगुनाने लगा. श्रेया की आवाज में गूंजते “जन गण मन” ने वहां मौजूद हर शख्स के रोंगटे खड़े कर दिए. वीडियो देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आपको बता दें कि महिला वर्ल्डकप का आगाज 30 सितंबर से हो चुका है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाना है.

श्रेया घोषाल ने गाया राष्ट्रगान, आवाज सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो ने करोड़ों भारतीयों के दिलों को छू लिया है. मौका था महिला वर्ल्डकप के भव्य उद्घाटन का, जब भारतीय गायिका श्रेया घोषाल ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया. मैदान में जैसे ही राष्ट्रगान शुरू हुआ, माहौल पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेडियम की विशाल भीड़ खामोश हो जाती है. खिलाड़ी मैदान पर सीधे खड़े हो जाते हैं, दर्शक दीर्घा में बैठे लोग अपने दिलों पर हाथ रखते हैं और पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रगान गुनगुनाने लगते हैं. श्रेया घोषाल की सुरमयी आवाज से ऐसा लग रहा था मानो हर धुन सीधे दिलों में उतर रही हो.


यह भी पढ़ें: Viral Video: दरवाजे से घुसते हैं खिड़की से निकलते हैं… कैसी होती है चोरी की मोहब्बत, वीडियो देख आ जाएगा समझ

यूजर्स की भर आई आंखें

लोगों का कहना है कि इस बार का राष्ट्रगान अब तक के सभी आयोजनों से अलग और बेहद भावुक करने वाला रहा. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार लिख रहे हैं… “श्रेया की आवाज ने गर्व और देशभक्ति की भावना को दोगुना कर दिया.” कई यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि यह राष्ट्रगान सुनकर आंखें नम हो गईं और दिल में गजब का गर्व महसूस हुआ. वीडियो को shreyaghoshal ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें: Video: मैडम जी ने बुरी तरह ठोक दी कार, फिर कैब वाले को मारने दौड़ी, सड़क पर कलेश का वीडियो वायरल


BCCI ने फिर पाकिस्तान पर फोड़ा ‘नो हैंडशेक’ वाला बम, ODI वर्ल्ड कप में भी हाथ नहीं मिलाएगी टीम

[ad_1]


एशिया कप 2025 समाप्त होने के दो दिन बाद ही महिला वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो गया था. टूर्नामेंट 30 सितंबर को शुरू हुआ, जिसमें 5 अक्टूबर के दिन भारत और पाकिस्तान की महिला टीम आमने-सामने आने वाली हैं. एशिया कप विवाद के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैसला लिया है कि महिला वर्ल्ड कप में भी भारतीय खिलाड़ी, पाक टीम के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे. सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई ने खियालड़ियों तक यह जानकारी पहुंचा दी है.

रिपोर्ट्स अनुसार वर्ल्ड कप के मैच में भारतीय महिला टीम पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ नहीं मिलाएगी. भारतीय टीम को इस बाबत सूचना दे दी है है. बीसीसीआई इस फैसले में अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करेगा. टॉस के समय भारत और पाकिस्तानी कप्तानों हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना के बीच हैंडशेक नहीं होगा, ना फोटोशूट होगा और ना ही मैच के बाद टीम पाक प्लेयर्स के साथ हाथ मिलाएगी.

यह भी देखने योग्य बात होगी कि भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच में टॉस प्रेजेंटर कौन होगा. बीसीसीआई की ‘नो हैंडशेक’ पॉलिसी के कारण एक ऐसे टॉस प्रेजेंटर के नाम पर मुहर लग सकती है, जो भारत और पाकिस्तान से ना आता हो. कुछ दिन पहले एशिया कप फाइनल मैच में टॉस के समय रवि शास्त्री ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था.

आपको बताते चलें कि महिला वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं. मगर वर्ल्ड कप का शेड्यूल ऐसे तैयार किया गया, जिससे भारत और पाकिस्तान का मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाए. इसलिए लीग स्टेज मैच में भारत और पाकिस्तान का मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा.

भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल या फिर फाइनल में भी भिड़ते हैं, तो उनके मैच के लिए पहले से न्यूट्रल वेन्यू का विकल्प खुला रखा गया है.

यह भी पढ़ें:

19 छक्के 39 चौके, श्रेयस अय्यर ने मचाई तबाही, रियान पराग भी चमके, भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 171 रनों से हराया

[ad_2]

कैंसर कंट्रोल के लिए महाराष्ट्र ने बनाया मास्टर प्लान, 3 लेवल में इलाज करेंगे अस्पताल

[ad_1]


महाराष्ट्र सरकार ने कैंसर पर कंट्रोल की तरफ बड़ा कदम उठाया है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की तरफ से कैंसर देखभाल नीति को हरी झंडी मिल गई है. अब राज्य के 18 अस्पतालों में मुख्य तौर पर कैंसर का इलाज शुरू किया जाएगा. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस योजना में जल्दी ही कैंसर के निदान और उसके इलाज को लेकर सभी जिलों में व्यवस्था की जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि इस योजना का उद्देश्य महाराष्ट्र में कैंसर के इलाज को आसान बनाना है.

ऐसा होगा पूरा सिस्टम

महाराष्ट्र के सीएम ऑफिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इसके लिए ‘महाराष्ट्र कैंसर केयर, रिसर्च एंड एजुकेशन फाउंडेशन’ (महाकेयर फाउंडेशन) की स्थापना होगी. जिसके लिए शुरुआत में 100 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. इसके अलावा इसी फाउंडेशन में महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत मिलने वाले शुल्क के 20 प्रतिशत हिस्से को भी जोड़ा जाएगा. इसके लिए तीन स्तर पर फंड जुटाया जाएगा, जिसमें क्लिनिकल ट्रायल, सीआरएस फंड और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के फंड शामिल होंगे. साथ ही इस संस्था की देखभाल के लिए सीएम को इसका अध्यक्ष और डिप्टी सीएम को इसका उपाध्यक्ष बनाया जाएगा. इसके साथ ही इसमें स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी को भी शामिल किया जाएगा.

कैसे होंगे तीन स्तर?

इसके लिए राज्य के 18 अस्पतालों में कैंसर से जुड़े सभी तरह के इलाज की व्यवस्था की जाएगी. इन्हीं अस्पतालों को तीन लेयर एल-1, एल-2 और एल-3 में बांटा जाएगा. इसके अलावा यहां डियोथेरेपी, कीमोथेरेपी, शल्य चिकित्सा, मानसिक आधार, अनुसंधान, पैलिएटिव केयर और दवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा. इनके अलावा यहीं पर ही ग्रेजुएट व सुपर स्पेशलिटी के बारे में पढ़ाया भी जाएगा.

3 लेयर में शामिल ये अस्पताल

अगर इन तीन लेयर में शामिल अस्पतालों की बात करें, तो इनमें एल-1 कैटेगरी में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल रखा गया है. एल-2 कैटेगरी में औरंगाबाद, नागपुर, मुंबई (जेजे), कोल्हापुर, पुणे, नाशिक और अमरावती के सरकारी मेडिकल कॉलेजों को शामिल किया गया है. इसके अलावा अगर एल-3 की बात करें तो इसमें अंबाजोगाई, नांदेड, यवतमाल, सातारा, बारामती, जलगांव, रत्नागिरी और शिर्डी संस्थान को शामिल किया गया है.

महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं कैंसर के मामले

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में 2025 तक कैंसर मरीजों की संख्या 2020 की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़ जाएगी. ऐसे में सरकार का यह निर्णय लोगों के लिए मददगार साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: कहीं बच्चे को ओवरवेट तो नहीं कर रहा स्कूल का टिफिन, ये हैं बेस्ट लंच आइडिया

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]

35 की दुल्हन 75 का दूल्हा! सुहागरात के अगले ही दिन हो गई दूल्हेराजा की मौत- हैरान कर देगा मामला

[ad_1]


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मामला वायरल हो रहा है जो एक शादी से जुड़ा हुआ है. यहां दूल्हा 75 साल का था और दुल्हन केवल 35 साल की. दूल्हा अपनी सुहागरात के सपने संजोए हुए था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. जी हां, यूपी के जौनपुर से एक अजीबो-गरीब और सनसनीखेज मामला सामने आया है. गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में 75 वर्षीय संगरू राम ने 35 साल की मनभावती से दूसरी शादी रचाई. लेकिन शादी के बाद जो हुआ, उसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया.

सुहागरात पर ही हो गई 75 साल के दूल्हे की मौत

दरअसल, शादी के महज दूसरे दिन ही संगरू राम की अचानक मौत हो गई. दूल्हे की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली, गली-मोहल्लों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि बुजुर्ग संगरू ने इतनी उम्र में दूसरी शादी क्यों की? बताया जा रहा है कि संगरू राम संतानहीन थे. उनकी पहली पत्नी का करीब एक साल पहले निधन हो गया था. परिवारवालों ने उन्हें दूसरी शादी न करने की सलाह भी दी थी, लेकिन उन्होंने 29 सितंबर को जिद करते हुए 35 साल की मनभावती से शादी कर ली. मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी. पहली शादी से उनके दो बेटियां और एक बेटा हैं. शादी के वक्त संगरू राम ने अपनी नई पत्नी से वादा भी किया था तुम मेरा घर संभाल लेना और तुम्हारे बच्चों की जिम्मेदारी मेरी होगी.

यह भी पढ़ें: Video: मैडम जी ने बुरी तरह ठोक दी कार, फिर कैब वाले को मारने दौड़ी, सड़क पर कलेश का वीडियो वायरल

यूजर्स जता रहे संदेह, तो कुछ ने दी नसीहत

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये मामला वायरल हुआ तो लोगों ने तरह तरह की चर्चाएं शुरू कर दें. एक यूजर ने लिखा….चाचा ऐसी क्या मजबूरी आ गई थी कि ये कदम उठ गया. एक और यूजर ने लिखा…चाचा को बूढ़ापा नहीं खाया शादी खा गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…सुहागरात पर मौत होना काफी गंभीर है. पुलिस जांच में ही सामने आएगा कि आखिर हुआ क्या है. कुछ लोगों ने दुल्हन पर भी संदेह जताया और कहां कि संगरू की मौत एक साजिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: दरवाजे से घुसते हैं खिड़की से निकलते हैं… कैसी होती है चोरी की मोहब्बत, वीडियो देख आ जाएगा समझ

अर्जुन कपूर की बहन की 10 तस्वीरें, ट्रांसफॉर्मेशन देख लग जाएगा झटका, करने जा रही हैं अब सगाई

[ad_1]

Bihar Election survey 2025: नीतीश, तेजस्वी या प्रशांत किशोर... बिहार चुनाव के 3 सबसे बड़े सर्वे, किस इलाके में कौन आगे? देख लें आंकड़े

नीतीश, तेजस्वी या प्रशांत किशोर… बिहार चुनाव के 3 सबसे बड़े सर्वे, किस इलाके में कौन आगे? देख लें आंकड़े

[ad_2]

काम करना बंद कर देगा आईफोन, लाखों यूजर्स पर मंडरा रहा हैकिंग का खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट

[ad_1]


अगर आप आईफोन यूज करते हैं तो सतर्क हो जाने की जरूर है. दरअसल, सरकारी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने भारत में ऐप्पल डिवाइस यूज करने वाले सभी यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है. इसमें कहा गया है कि ऐप्पल डिवाइसेस में ऐसी सुरक्षा खामी पाई गई है, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स आपके डिवाइस में सेंध लगा सकते हैं. इसकी वजह से आईफोन काम करना बंद कर सकता है और डिवाइस की प्रोसेस मेमोरी तक करप्ट हो सकती है. 

इन डिवाइस पर हैकिंग का ज्यादा खतरा

Apple iOS / iPadOS  26.0.1 से पुराने वर्जन पर चल रहे आईफोन यूजर्स पर हैकिंग का खतरा मंडरा रहा है. इसके अलावा macOS Tahoe 26.0.1 से पुराने वर्जन, macOS Sequoia के 14.8.1 से पुराने वर्जन और visionOS के 26.0.1 से पुराने वर्जन पर चल रहे डिवाइस पर हैकिंग का ज्यादा खतरा है. इन पुराने वर्जन में ऐसी सुरक्षा खामी पाई गई है, जिसकी वजह से किसी भी व्यक्ति या कंपनी के डिवाइस को टारगेट किया जा सकता है. CERT-In के मुताबिक, इस खामी का रिस्क लेवल मीडियम है और इसे डेटा में छेड़छाड़ के लिए यूज किया जा सकता है. एक बार टारगेट होने के बाद प्रभावित डिवाइस काम करना बंद कर देगा और इसमें ऐप्स बार-बार क्रैश होती रहेंगी. वॉर्निंग के मुताबिक, आउट-ऑफ-बाउंड राइट इश्यू के कारण यह खामी आई है. 

अब यूजर्स के पास क्या रास्ता?

इस सुरक्षा खामी का पूरा असर पुराने वर्जन पर दिख रहा है. यानी पुराने वर्जन पर अपने डिवाइसेस चलाने वाले यूजर्स के लिए ज्यादा खतरा है. इस तरह के किसी भी खतरे से बचने के लिए सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर लें. आमतौर पर किसी भी हैकिंग या साइबर खतरे से बचने के लिए अपने डिवाइसेस को अपडेट रखने की सलाह दी जाती है. अगर आप डिवाइस को मैनुअली अपडेट नहीं करना चाहते तो सेटिंग में जाकर ऑटोमैटिक अपडेट इनेबल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-

फ्लिपकार्ट-अमेजन की सेल नहीं है सही समय, जानिए कब खरीदना चाहिए नया स्मार्टफोन, ध्यान रखें ये बातें

[ad_2]

ट्रंप की बढ़ जाएगी टेंशन! टैरिफ के बाद पहली बार भारत आएंगे पुतिन, PM मोदी से कब होगी मुलाकात?

[ad_1]


अमेरिका के साथ रूस से कच्चा तेल आयात करने को लेकर जारी तनाव के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की तारीख तय हो चुकी है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल के आखिरी महीने में 5-6 दिसंबर को भारत के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी होगी. ऐसे में अमेरिका से जारी तनाव के बीच पुतिन के भारत यात्रा से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टेंशन बढ़ सकती है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से पहले शिखर सम्मेलन की तैयारी और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की भी भारत आने की उम्मीद है.

रूसी विदेश मंत्री ने UNGA में की थी घोषणा

दरअसल, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में यह घोषणा की कि रूसी राष्ट्रपति की दिसंबर महीने में भारत यात्रा की योजना है. इस दौरान लावरोव ने भारत-रूस के संबंधों को लेकर द्विपक्षीय एजेंडे की गहराई पर भी बयान दिया. जिसमें व्यापार, सैन्य और तकनीकी सहयोग, फाइनेंस, मानवीय मामले, हेल्थकेयर, हाई टेक्नोलॉजी, एआई और SCO और ब्रिक्स जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर निकट समन्वय शामिल है.

भारत की व्यापार स्वायत्तता पर क्या बोले रूसी विदेश मंत्री?

रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने भारत की व्यापार स्वायत्तता पर जोर देते हुए कहा, ‘हम भारत के राष्ट्रीय हितों का पूरा सम्मान करते हैं और पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से इन राष्ट्रीय हितों को बढ़ावा देने के लिए अपनाई जा रही विदेश नीति का भी पूरा सम्मान करते हैं. हम भारत के साथ उच्चतम स्तर पर निरंतर संपर्क बनाए रखते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि भारत व्यापार संबंधों को लेकर अपने फैसले लेने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.’

भारत पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ को लेकर बोले लावरोव

इस दौरान रूसी विदेश मंत्री ने रूसी तेल आयात को लेकर अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘भारत और रूस की आर्थिक साझेदारी खतरे में नहीं है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस बात को पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि भारत अपने साझेदार का चुनाव स्वयं करता है.’

उन्होंने कहा, ‘अगर अमेरिका के पास उसके और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने का प्रस्ताव है, तो वे इसके लिए शर्तों पर चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन जब बात भारत और किसी तीसरे देश के बीच की आती है, तो ऐसे मामलों में भारत सिर्फ संबंधित देशों के साथ चर्चा को प्राथमिकता देगा.‘

यह भी पढ़ेंः गाजा प्लान पर पाकिस्तान का यू-टर्न! ट्रंप ने किया था 100% सपोर्ट का दावा; क्या धोखा देंगे शहबाज-मुनीर?

[ad_2]