ओडिशा में अब करना होगा 10 घंटे काम, महिलाओं को मिलेगा नाइट शिफ्ट का ऑप्शन

[ad_1]


देश के कामकाजी माहौल में बड़ा बदलाव आने वाला है. ओडिशा राज्य सरकार ने सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और फैक्ट्रियों में अधिकतम दैनिक कार्य समय 9 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे करने का निर्णय लिया. इसके साथ ही महिलाओं को रात की शिफ्ट में काम करने की अनुमति दी जाएगी और श्रमिकों के लिए ओवरटाइम वेतन बढ़ाया जाएगा. यह बदलाव शायद देश में किसी भी राज्य में पहली बार किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री मोहन चरण मझी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में फैक्ट्रियों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए कई महत्वपूर्ण संशोधन को मंजूरी दी गई. इन संशोधनों का मकसद उत्पादकता बढ़ाना, व्यवसाय करने में आसानी और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दैनिक अधिकतम काम का समय 10 घंटे होगा, लेकिन सप्ताह में कुल 48 घंटे से ज्यादा काम नहीं किया जा सकेगा. ये नियम सभी उद्योगों, फैक्ट्रियों, दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर लागू होंगे.

महिलाओं के लिए नए अवसर

फैक्टरीज एक्ट में संशोधन के बाद महिलाओं को रात 7 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट शिफ्ट में काम करने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, यह केवल उनके लिखित सहमति पर ही संभव होगा. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और अन्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों का ध्यान रखा जाएगा.

राज्य सरकार अधिसूचना के माध्यम से काम के कुल समय को ब्रेक के बिना 6 घंटे तक बढ़ा सकती है. अगर 12 घंटे तक का शिफ्ट समय हो तो बीच में ब्रेक अनिवार्य होगा. इस तरह कुल काम का समय ब्रेक के साथ 13 घंटे से ज्यादा नहीं होगा. सप्ताह में ओवरटाइम सहित कुल काम का समय 60 घंटे से अधिक नहीं होगा.

ओवरटाइम वेतन में वृद्धि

ओवरटाइम पर काम करने वाले कर्मचारियों को अब साधारण वेतन का दोगुना भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा किसी भी वित्तीय वर्ष में तिमाही के आधार पर ओवरटाइम की सीमा 115 घंटे से बढ़ाकर 144 घंटे कर दी गई है.

दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए सुविधाएं

ये संशोधन उन सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर लागू होंगे जिनमें 20 या अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. अब व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पास विकल्प होगा कि वे 24×7 और 365 दिन खुला रह सकें.

क्या होगा फायदा?

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुधारों से छोटे व्यवसायों पर कानूनी बोझ कम होगा और उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, कर्मचारियों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी क्योंकि अब अधिक ओवरटाइम करने का अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: RBI में निकली वैकेंसी के लिए आवेदन का मौका आज, तुरंत करें इस भर्ती के लिए अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

50 हजार करोड़ की संपत्ति के बावजूद गांव में रहते हैं जोहो के फाउंडर श्रीधर वेंबू

[ad_1]


इन दिनों जोहो कॉर्पोरेशन की Arattai ऐप हर किसी की जुबान पर चढ़ चुकी है. WhatsApp के विकल्प के तौर पर देखी जा रही यह ऐप ऐप्पल के ऐप स्टोर में शीर्ष पर पहुंच गई थी. इस ऐप के साथ-साथ लोग अब जोहो कॉर्पोरेशन के फाउंडर श्रीधर वेंबू के बारे में भी भी खूब चर्चा कर रहे हैं. करोड़ों की संपत्ति के मालिक वेंबू गांव में रहते हैं और आज भी साइकिल की सवारी करते हुए दिख जाते हैं. आइए जानते हैं कि वेंबू का सफर कैसा रहा है. 

IIT से की पढ़ाई

1968 में पैदा हुए श्रीधर वेंबू का सफर असल मायनों में प्रेरणादायी है. उन्होंने IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से PhD की है. पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने कुछ समय क्वालकॉम में सिस्टम डेटा इंजीनियर की नौकरी की. कुछ ही समय में यहां उनका मन भर गया और उन्होंने खुद की कंपनी शुरू करने का मन बना लिया. 1996 में उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर AdventNet की शुरुआत की, जो आगे चलकर जोहो कॉर्पोरेशन बन गई. आज यह भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक है. 

गांव में रहते हैं अरबपति वेंबू

फोर्ब्स की 2024 की इंडिया के टॉप 100 अरबपतियों की लिस्ट में वेंबू 51वें स्थान पर है. पिछले कुछ समय से उनकी संपत्ति तेजी से बढ़ी है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबति वेंबू के परिवार की नेट वर्थ 50 हजार करोड़ से ज्यादा है. इतना पैसा होने के बावजूद वेंबू बेहद सादगी से अपना जीवन जीते हैं. 2019 में वो सिलिकॉन वैली छोड़कर तमिलनाडु के टेनकासी में आ बसे. आसपास की जगहों पर जाने के लिए वो किसी बड़ी गाड़ी की जगह साइकिल का इस्तेमाल करते हैं. 2021 में भारत सरकार ने उन्हें देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया था. 

ये भी पढ़ें-

आपके आईफोन की बैटरी को खराब कर देंगी ये गलतियां, कभी भी न करें ये काम

[ad_2]

भारत के अमीरों की लिस्ट में अंबानी-अडानी की बादशाहत बरकरार, जानें कौन कितने नंबर पर

[ad_1]


Hurun India Rich List 2025: एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में देश के 358 अरबपतियों में पहले नंबर पर मुकेश अंबानी और दूसरे नंबर पर गौतम अडानी का दबदबा बरकरार है. मुकेश अंबानी और उनके परिवार की कुल संपत्ति 9.55 लाख करोड़ रुपये यानी करीब 105 अरब डॉलर आंकी गई है.

अमीरों की लिस्ट में अंबानी-अडानी की बादशाहत

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके परिवार की संपत्ति 8.15 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है. चौवालीस वर्षीय रोशनी नादर मल्होत्रा ने पहली बार टॉप-3 में जगह बनाई है और 2.84 लाख करोड़ रुपये के साथ भारत की सबसे अमीर महिला तथा टॉप-1 युवा सदस्य बनी हैं.

इसके अलावा चेन्नई के श्रीनिवास 21,190 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे युवा अरबपति बने हैं और वह एआई स्टार्टअप Perplexity के फाउंडर भी हैं. 70 वर्षीय नीरज बजाज और उनके परिवार की संपत्ति बढ़कर 2.33 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जिससे वे छठे स्थान पर हैं..

लिस्ट में जुड़े नए अरबपति

लिस्ट में नए नामों में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 12,490 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ पहली बार शामिल हुए हैं. वहीं, पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा पेटीएम के शेयरों में 124 प्रतिशत की उछाल के बाद फिर से लिस्ट में आए हैं. इसके अलावा, जेप्टो के सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा की कंपनी की संपत्ति 5.9 अरब डॉलर आंकी गई है और आदित पालीचा भी युवा अरबपतियों की लिस्ट में नई एंट्री हैं.

इस सूची से स्पष्ट है कि भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप और एंटरटेनमेंट सेक्टर का बड़ा योगदान है, जबकि पारंपरिक उद्योगों में भी अंबानी और अडानी की पकड़ मजबूत बनी हुई है.

गौरतलब है कि इस बार हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में 1687 व्यक्तियों को शामिल किया गया, जिनकी संपत्ति 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इनमें 284 नए नाम है. सूची में शामिल लोगों ने औसतन करीब रोजाना 1991 करोड़ रुपये की संपत्ति आर्जित की है. सबसे खास बात है कि मुंबई से 451, दिल्ली में 223 और बेंगलुरू में 116 लोगों को शामिल किया गया है. इनमें 101 महिलाएं हैं.

ये भी पढ़ें: RBI के इन तीन कदमों से अब भारतीय रुपये का इंटरनेशनल ट्रेड में बढ़ने जा रहा दबदबा!

[ad_2]

वर्ल्ड नंबर-1 बने सैम अयूब, एशिया कप में 4 बार जीरो पर हुए थे आउट; इस भारतीय से छिना ताज

[ad_1]


भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के सिर से नंबर-1 का ताज छिन गया है. बुधवार को आईसीसी ने टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग जारी की है. टी20 इंटरनेशनल में ऑलराउंडर की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर हुआ है. 2025 एशिया कप में चार बार जीरो पर आउट होने वाले पाकिस्तान के सैम अयूब अब टी20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं. 

ताजा रैंकिंग में हार्दिक पांड्या एक स्थान फिसलकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि सैम अयूब चार स्थान की छलांग लगाते हुए नंबर-1 बने हैं. बता दें कि 2025 एशिया कप में सैम अयूब 4 बार जीरो पर आउट हुए थे. इस टूर्नामेंट में सैम अयूब ने बल्ले से सिर्फ 48 रन बनाए थे. हालांकि, गेंदबाजी में सैम ने कमाल का प्रदर्शन किया था. 

2025 एशिया कप में सैम अयूब ने ओमान के खिलाफ सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट झटके थे. इसके अलावा भारत के खिलाफ उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. इस एशिया कप के 7 मैचों में सैम अयूब ने कुल 8 विकेट चटकाए थे. 

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

भारत के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में इतिहास रचा है. अभिषेक सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट्स हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 25 साल के अभिषेक ने अब तक की सर्वोच्च रेटिंग (931) हासिल करते हुए लगभग पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

अभिषेक ने एशिया कप 2025 के 7 मुकाबलों में 44.86 की औसत के साथ 314 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सुपर-4 मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन, जबकि बांग्लादेश के विरुद्ध 75 रन की पारी खेली. श्रीलंका के खिलाफ अभिषेक ने 61 रन बनाए थे. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. 

एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के साथ अभिषेक शर्मा 931 अंकों की रेटिंग पर पहुंच गए. इसके साथ उन्होंने 919 अंकों की पिछली सर्वश्रेष्ठ रेटिंग को पीछे छोड़ दिया, जो इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान ने 2020 में हासिल की थी. अभिषेक ने साथ ही सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली को भी सबसे ज्यादा रेटिंग अंक के मामले में पछाड़ दिया है.

[ad_2]

पाकिस्तान में छिड़ा गृहयुद्ध… PoK में सड़कों पर उतरे लोग, निहत्थे कश्मीरियों पर पुलिस ने बरसा

[ad_1]


पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK में लोग सड़कों पर उतरकर शहबाज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जनता लगातार तीसरे दिन भी सड़कों पर उतरकर आगजनी, चक्काजाम करके सोई हुई शहबाज सरकार को जगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन सरकार प्रदर्शन कुचलने की कोशिश में जुटी हुई है. बुधवार (1 अक्टूबर, 2025) को सुरक्षाबलों और कश्मीरियों के बीच जमकर हिंसा हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत पुलिस की फायरिंग में हो गई और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

ये बीते तीन दिन में पाकिस्तानी पुलिस की ओर से किया गया दूसरा नरसंहार है. इससे पहले प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी पुलिस और सरकार की समर्थक मुस्लिम कॉन्फ्रेंस ने लोगों पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी.

पाकिस्तान के अन्य इलाकों में भी भड़की हिंसा की आग

PoK में पाकिस्तानी पुलिस और अर्धसैनिक बलों के बीच बुधवार को हुई ये तीसरी बड़ी झड़प है. यहां अब हिंसा की आग अन्य इलाकों में भी पहुंचने लगी है. अब तक PoK के कश्मीरी और पाकिस्तानी पुलिस मुजफ्फराबाद में आमने-सामने थे. अब धीरकोट के अलावा PoK के मीरपुर जिले के ददयाल इलाके में भी झड़प हुई, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पीओके में किस तरह AK-47 से पाकिस्तानी पुलिस कश्मीरियों का नरसंहार कर रही है, उसकी एक खौफनाक तस्वीर एबीपी न्यूज के हाथ लगी है. मुजफ्फराबाद में बुधवार (01 अक्टूबर, 2025) को शाम 4 बजे लोगों के साथ झड़प के बाद पाकिस्तानी पुलिस ने अंधाधुंध AK-47 राइफल से गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ मुजफ्फराबाद में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

नरसंहार से मुजफ्फराबाद में मातम

पुलिस की फायरिंग के बाद पूरे मुजफ्फराबाद में हर तरफ मातम पसरा हुआ है और लोग सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. धीरकोट में हुए नरसंहार के विरोध में PoK की जनता ने जम कर आगजनी की और पुलिस की गाड़ियों समेत, बुलडोजर को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं लोग पाकिस्तान की शहबाज सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे हैं. बुधवार को PoK में जबरदस्त गृहयुद्ध देखने को मिला, जिसमें मुजफ्फराबाद के अलावा धीरकोट और ददयाल में कुल 4 लोगों की मौत पाकिस्तानी पुलिस की गोली लगने से हुई है.

अपनी ही जनता को मार रही पाकिस्तान आर्मी

ये वही पाकिस्तान के सुरक्षाबल हैं, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान PoK में बने आतंकी अड्डों में मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल होकर उन्हें सलामी दे रहे थे, लेकिन आज AK-47 से अपने ही देश की जनता को हक मांगने पर गोली मार रहे हैं.

मुजफ्फराबाद और अन्य इलाको में पुलिस की कार्रवाई के बाद अवामी एक्शन कमेटी के नेता सरदार उमर नजीर ने बयान जारी करके कहा कि एक तरफ पाकिस्तानी सरकार बातचीत की बात कह रही है और दूसरी तरफ आतंक कर रही है. ऐसे में अब बातचीत पाकिस्तानी सरकार से उनके आतंकवाद को मद्देनजर रखकर लिए जाएंगे.

PoK नरसंहार के बाद इमरजेंसी की तैयारी

PoK में नरसंहार के बाद आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान और PoK की सरकार अगले 12 से 24 घंटे में विरोध प्रदर्शनों को कुचलने के लिए इमरजेंसी तक लगा सकती है. साथ ही PoK की चौधरी अनवर उल हक की कठपुतली सरकार इस्लामाबाद में बैठे अपने आकाओं से इमरजेंसी लगाने के लिए परामर्श ले रही है. पिछले 36 घंटे से पूरे PoK में मोबाइल इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा पूरी तरह से बंद है.

ये भी पढ़ें:- Vijay rally stampede: ‘अगले 15 दिनों के सभी प्रोग्राम कैंसिल’, करूर भगदड़ के बाद एक्टर विजय की पार्टी का ऐलान

[ad_2]

फ्लिपकार्ट-अमेजन की सेल नहीं है सही समय, जानिए कब खरीदना चाहिए नया स्मार्टफोन, ध्यान रखें ये बा

[ad_1]


इन दिनों फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल चल रही है. सैमसंग और ऐप्पल जैसी मोबाइल कंपनियां भी इन दिनों अपने नए से नए फोन पर डिस्काउंट दे रही हैं. सेल का फायदा उठाने के लिए लोग धड़ल्ले से नए फोन खरीद रहे हैं. अगर आप भी सेल में नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. सेल में फोन खरीदने से पहले आपको यह सोचने की जरूरत है कि आपको नए फोन की जरूरत है या सिर्फ लालच में आकर आप फोन के पैसे लगा रहे हैं.

घटती जाती है फोन की कीमत

अगर आप डिस्काउंट या कम कीमत के लालच में आकर फोन खरीद रहे हैं तो ठहरिए. अगर आपका फोन ज्यादा पुराना नहीं हुआ है तो थोड़ा इंतजार आपके खूब पैसे बचा सकता है. दरअसल, लॉन्च होने के तुरंत बाद हर फोन की कीमत ज्यादा होती है. कुछ महीने या सालभर बाद कीमत में इतनी गिरावट आ जाती है कि बिना डिस्काउंट भी यह सस्ता पड़ता है. ऐसे में आप थोड़ा इंतजार कर अपने पैसे बचा सकते हैं.

कब खरीदना चाहिए नया फोन?

आजकल कई कंपनियां अपने फोन को 5-7 साल तक सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट देती रहती हैं. ऐसे में अगर फोन को फिजिकल डैमेज नहीं होता तो यह आराम से कई साल तक चल सकता है. इसलिए हर साल फोन बदलने के ट्रेंड में अपने पैसे बर्बाद न करें. अगर आपका पुराना फोन ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है तो आप नया फोन खरीद सकते हैं. 2-3 साल बाद रुककर नया फोन लेने का यह फायदा यह भी है कि इसमें नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स मिल जाते हैं.

सॉफ्टवेयर आउटडेटेड हैं तो खरीदें नया फोन

अगर आपके पुराने फोन के सॉफ्टवेयर आउटडेटेड हो गए हैं और इसे सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिल रही है तो भी आप नया फोन खरीद सकते हैं. सिक्योरिटी अपडेट न मिलने पर पुराने फोन साइबर अपराधियों के ज्यादा निशाने पर रहते हैं. ऐसी स्थिति में भी आप नया फोन ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

50 हजार करोड़ की संपत्ति के बावजूद गांव में रहते हैं श्रीधर वेंबू, जोहो फाउंडर की सादगी के कायल हो जाएंगे आप

[ad_2]

महारानी सीक्रेट नेकलेस पहन छा गईं प्रियंका चोपड़ा, अंबानी फैमिली और तृप्ति डिमरी संग दिए पोज

[ad_1]

Photos: महारानी सीक्रेट नेकलेस पहन छा गईं प्रियंका चोपड़ा, अंबानी फैमिली और तृप्ति डिमरी संग दिए पोज

[ad_2]

Happy Dussehra 2025 Wishes: दशहरा पर सभी को ये संदेश भेजकर कहें हैप्पी विजयादशमी, देखें टॉप 10

[ad_1]


Happy Dussehra 2025 Wishes in Hindi: दशहरा का पर्व आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. इस साल दशहरा या विजयादशमी का त्योहार गुरुवार, 2 अक्टूर 2025 को मनाया जा रहा है.

पौराणिक कथा और मान्यताओं के अनुसार, इसी तिथि पर मां दुर्गा ने नौ दिनों तक चले युद्ध के बाद महिषासुर असुर का संहार किया था और इसी तिथि पर भगवान राम ने दशानन रावण का वध किया था. इसलिए विजयादशमी का दिन अधर्म की हार और असत्य पर सत्य की जीत के तौर पर मनाया जाता है. इसलिए हर साल इस तिथि पर रावण का पुतला बनाकर जलाया जाता है.

दशहरा के इस पावन अवसर पर अगर आप भी अपने करीबियों, रिश्तेदारों, दोस्तो और परिवारवालों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां देखिए दशहरा के टॉप 10 मैसेज Happy Dussehra 2025 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages.

विजय का पर्व है सच्चाई का प्रतीक
हर दिन बजे आपकी जिंदगी में उजाले का संगीत.
विजयादशमी 2025 की हार्दिक बधाई.

Happy Dussehra 2025 Wishes: दशहरा पर अपनों को ये संदेश भेजकर कहें हैप्पी विजयादशमी, देखें टॉप 10 मैसेज

रावण की तरह हर बुराई को जलाओ
अपने मन के भीतर भलाई जगाओ.
विजयादशमी की शुभकामना

Happy Dussehra 2025 Wishes: दशहरा पर अपनों को ये संदेश भेजकर कहें हैप्पी विजयादशमी, देखें टॉप 10 मैसेज

जले अहंकार और लोभ की ज्वाला,
सजे आपके जीवन में प्रेम का सुंदर प्याला.
विजयादशमी पर्व की शुभकामना.

Happy Dussehra 2025 Wishes: दशहरा पर अपनों को ये संदेश भेजकर कहें हैप्पी विजयादशमी, देखें टॉप 10 मैसेज

दशहरा लाए नया उजाला,
हर कोना जगमगाए निराला.
रावण सा हर दुख मिट जाए,
आपका हर सपना सच हो जाए.

Happy Dussehra 2025 Wishes: दशहरा पर अपनों को ये संदेश भेजकर कहें हैप्पी विजयादशमी, देखें टॉप 10 मैसेज

सत्य और धर्म की है पहचान,
राम जी का इसमें है सम्मान.
दशहरे पर करें बुराई का अंत,
जीवन बने खुशियों का संत.

Happy Dussehra 2025 Wishes: दशहरा पर अपनों को ये संदेश भेजकर कहें हैप्पी विजयादशमी, देखें टॉप 10 मैसेज

राम की मर्यादा जीवन में उतारो,
सीता जैसी श्रद्धा को संवारो.

Happy Dussehra 2025 Wishes: दशहरा पर अपनों को ये संदेश भेजकर कहें हैप्पी विजयादशमी, देखें टॉप 10 मैसेज

दशहरे पर यही है संदेश,
सत्य और धर्म का करो हमेशा विशेष.
शुभ दशहरा 2025

Happy Dussehra 2025 Wishes: दशहरा पर अपनों को ये संदेश भेजकर कहें हैप्पी विजयादशमी, देखें टॉप 10 मैसेज

राम जी की लीला है न्यारी,
दशहरा देता शिक्षा सारी.

सदा अच्छाई को अपनाओ,
बुराई को जीवन से हटाओ.

जब तक इंसान प्रभु राम के पथ पर चलेगा
तब तकक हर आतंकी रावण ऐसे ही जलेगा.
हैप्पी विजयादशमी 2025

ये भी पढ़ें: Ravan Dahan 2025: दशहरा पर घर में रावण दहन करना चाहिए या नहीं? इससे कोई दोष तो नहीं लगता है, जानें सच्चाई
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

[ad_2]

सिंह राशि के चंद्रमा छठे भाव में होने से वित्तीय लाभ के बनेंगे योग, वर्किंग वुमन का दिन अच्छा!

[ad_1]


Aaj Ka Singh Rashifal 2 October 2025 in Hindi: आज चन्द्रमा 6वें भाव में होने से कर्ज से छुटकारा मिलने की संभावना है. सुकर्मा योग के प्रभाव से वित्तीय मामलों में रुके हुए कार्य संपन्न होंगे. कार्यक्षेत्र और परिवार दोनों ही क्षेत्रों में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

स्वास्थ्य राशिफल
स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न करें. लापरवाही करने से छोटी परेशानी भी बड़ी बन सकती है. समय पर भोजन और आराम जरूरी है.

बिजनेस राशिफल
मीडिया और टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर से जुड़े बिजनेसमैन के लिए दिन लाभकारी रहेगा. मुनाफा कमाने के अवसर मिलेंगे. नेटवर्क का विस्तार करने से और अधिक लाभ मिलेगा.

लव और फैमिली राशिफल
किसी पारिवारिक सदस्य की उपलब्धि से घर का माहौल उत्सवपूर्ण रहेगा. खास रिश्तेदारों के आगमन से चहल-पहल बढ़ेगी. युवाओं की किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात मन को प्रसन्न करेगी.

जॉब राशिफल
सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले लोगों को नया प्रोजेक्ट मिल सकता है. इससे उनके कौशल का प्रदर्शन होगा और आर्थिक स्थिति भी बेहतर बनेगी. वर्किंग वुमन के लिए दिन उत्तम है, लगभग सभी कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे.

धन राशिफल
वित्तीय स्थिति में सुधार होगा. रुके हुए कार्य पूरे होने से आर्थिक राहत मिलेगी.

युवा और करियर राशिफल
यंग जनरेशन के लिए दिन खास रहेगा. मित्रों से मुलाकात और नए अवसर मिलेंगे. स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पोर्ट्स पर्सन नई ऊर्जा और आत्मविश्वास महसूस करेंगे.

शुभ अंक- 8
शुभ रंग- गोल्डन

आज का उपाय
सूर्य देव को जल अर्पित करें और “आदित्य हृदय स्तोत्र” का पाठ करें. इससे आर्थिक और पारिवारिक जीवन में सकारात्मकता बढ़ेगी.

FAQs
Q1 क्या सिंह राशि वालों को आज वित्तीय राहत मिलेगी?
हाँ, कर्ज से छुटकारा मिलने और रुके हुए कार्य पूरे होने की संभावना है.

Q2 क्या सिंह राशि के युवाओं के लिए दिन शुभ है?
हाँ, युवाओं को मित्रों से मिलने का अवसर मिलेगा और करियर में नई ऊर्जा आएगी.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

अब लाखों बच्चों का फ्यूचर होगा ब्राइट, देशभर में खुलेंगे 57 नए केंद्रीय विद्यालय

[ad_1]


सुनिए अच्छी खबर! अगर आप अपने बच्चे के लिए स्कूल तलाश रहे हैं या फिर आपको अच्छी पढ़ाई की चिंता सता रही है तो राहत की सांस लीजिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट मीटिंग में देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोलने को मंजूरी दे दी गई है. इन स्कूलों से न सिर्फ क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी, बल्कि लाखों बच्चों के सपनों को नए पंख भी लगेंगे. इसके लिए 5862 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया गया है, जो अगले 9 साल में खर्च किए जाएंगे. 

किन चीजों पर कितना होगा खर्च?

बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर 2585 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसका मतलब है कि मॉडर्न क्लासरूम, लैब्स और प्लेग्राउंड सब चीजें बनाई जाएंगी. इसके अलावा 3277 करोड़ रुपये टीचर्स की सैलरी से लेकर बुक्स आदि पर खर्च किए जाएंगे. ये स्कूल NEP 2020 के मुताबिक ‘आदर्श विद्यालय’ होंगे. इसके अलावा पहली बार बालवाटिका (3-6 साल के बच्चों के लिए) शामिल होगी. इनमें खेल-खेल में सीखना, क्रिएटिविटी बढ़ाना आदि सब होगा.

कहां-कहां खुलेंगे ये स्कूल?

गौर करने वाली बात यह है कि केंद्रीय विद्यालयों की डिमांड जोरों पर है. इस वक्त देश में 1288 स्कूल चल रहे हैं, जिनमें 13.62 लाख बच्चे पढ़ते हैं. दिसंबर 2024 में 85 नए मंजूर हुए थे और अब 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दे दी गई है.

  • 20 स्कूल: उन जिलों में जहां कभी केंद्रीय विद्यालय नहीं था.
  • 14 स्कूल: आकांक्षी जिलों में, जहां डिवेलपमेंट की रफ्तार धीमी है.
  • 4 स्कूल: नक्सल प्रभावित इलाकों में.
  • 5 स्कूल: नॉर्थ-ईस्ट और पहाड़ी क्षेत्रों में.

कुल मिलाकर 17 राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों में ये 57 स्कूल खोले जाएंगे. बता दें कि 1962 से चल रही यह स्कीम केंद्रीय कर्मचारियों, आर्मी और पैरामिलिट्री के बच्चों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन अब हर बच्चे को फायदा मिल रहा है. 

कितना होगा फायदा?

  • छात्रों को सीटें: हर स्कूल में 1520 सीटें होंगी, जिनसे कुल 86,640 बच्चे पढ़ सकेंगे.
  • जॉब्स का धमाका: 57 स्कूलों से 4617 परमानेंट पोस्ट्स टीचर्स और स्टाफ की होंगी. इसके अलावा स्कूलों को बनाने के लिए हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.
  • रिजल्ट्स रहता है शानदार: केंद्रीय विद्यालयों में CBSE स्कोर हमेशा शानदार रहता है. इसके अलावा मॉडर्न टीचिंग और सुविधाएं भी होती हैं. यही वजह है कि 913 स्कूल पहले ही PM SHRI का टैग पा चुके हैं.

यह फैसला क्यों माना जा रहा  गेम चेंजर?

यह NEP 2020 को स्ट्रॉन्ग करने का कदम है. इन स्कूलों में मल्टी-लैंग्वेज, वोकेशनल स्किल्स, होलिस्टिक ग्रोथ आदि भी होंगे. दरअसल, कोविड महामारी के बाद एजुकेशन पर फोकस बढ़ा है और यह कदम इस दिशा में तरक्की दिलाएगा.

यह भी पढ़ें: RBI में निकली वैकेंसी के लिए आवेदन का मौका आज, तुरंत करें इस भर्ती के लिए अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]