US-इंडिया ट्रेड डील में देरी के बीच बाजार में नकारात्मक रुझान, गिरावट के साथ बंद सेंसेक्स

US-इंडिया ट्रेड डील में देरी के बीच बाजार में नकारात्मक रुझान, गिरावट के साथ बंद सेंसेक्स


Stock Market Today: वैश्विक बाजार में नरमी के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार 22 जुलाई 2025 को घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुझान देखने को मिला. बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 14 अंक लुढ़ककर 82,186.81 पर बंद हुआ. एनएसई पर निफ्टी-50 भी 30 प्वाइंट यानी 0.12 प्रतिशत फिसलकर 25,060.90 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ.

रिलायंस-एसबीआई के शेयरों में गिरावट

मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. बीएसई पर मिडकैप इंडेक्स 0.62 प्रतिशत गिर गया तो वहीं स्मॉलकैप में 0.17 प्रतिशत की गिरावट आयी. करीब 30 निफ्टी स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए. श्रीराम फाइनेंस, आयशर मोटर्स और अडानी पोर्ट्स के स्टॉक्स में जबरदस्त बिकवाली का दबाव था. इसके साथ ही, जी इंटरटेनमेंट के एडवरटाइजिंग और सब्स्क्राइबर रेवैन्यू में गिरावट की वजह से इसके शेयर 6 प्रतिशत नीचे आ गया.

इसके साथ ही, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टर्बो के शेयरों में भी गिरावट आयी है. जिन शेयरों में उछाल दिखी है, उनमें एटरनल (पूर्व में जोमैटो), आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल है.

क्या कहते हैं बाजार के जानकार?

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च चीफ विनोद नायर का कहना है कि बाजार की नजरें कंपनियों के तिमाही नतीजों पर लगी हुई हैं. भारत-यूएस ट्रेड डील की 1 अगस्त की समय-सीमा करीब आने से दो दिन से जारी तेजी थम गई. नायर ने आगे कहा कि पहली तिमाही के बेहतर नतीजे प्रीमियम मूल्यांकन का दौर कायम रखने के लिए जरूरी हैं, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों की मुनाफावसूली से मार्केट के ऊपर दबाव बना हुआ है. 

एक दिन पहले सोमवार को पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा.  बीएसई सेंसेक्स 443 अंक चढ़ गया तो वहीं एनएसई निफ्टी 25,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. तिमाही वित्तीय नतीजों के बाद एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 442.61 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,200.34 अंक पर बंद हुआ था.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Eternal Shares: तिमाही नतीजे के बाद तूफान बने जोमैटो शेयर, 2 दिन में 20% चढ़ा भाव, ब्रोकरेज फर्म की ‘बाय’ की सलाह

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन