चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट आखिरी बार साल 2014 में खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता था. अब 12 साल बाद चैंपियंस लीग की वापसी होने वाली है. क्रिकबज के अनुसार हाल ही में संपन्न हुई ICC की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में चैंपियंस लीग की वापसी पर मुहर लगा दी गई है. अलग-अलग देशों की डोमेस्टिक टी20 फ्रैंचाइजी लीग में खेलने वाली टीम चैंपियंस लीग (Champions League Return) में भाग लेंगी. अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल चैंपियंस लीग का आयोजन करवाया जा सकता है.
रिपोर्ट की मानें तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ही चैंपियंस लीग टी20 की रूपरेखा तैयार करने के लिए जल्द बैठक कर सकते हैं. अलग-अलग देशों की फ्रैंचाइजी लीग की टीमों को एकसाथ लाना काफी जटिल कार्य हो सकता है, इसलिए पहले की तरह चैंपियंस लीग के संचालन के लिए एक अलग बोर्ड या गवर्निंग काउंसिल बनाई जा सकती है.
चैंपियंस लीग के आयोजन में एक और बड़ी चुनौती यह हो सकती है कि टूर्नामेंट कितने बड़े स्तर पर करवाया जाएगा. पिछले 10 सालों में टी20 फ्रैंचाइजी क्रिकेट की रूपरेखा बदल चुकी है, क्योंकि यूएसए, नेपाल, कनाडा और यूएई जैसे एसोसिएट देश भी अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी लीग का संचालन कर रहे हैं. मौजूदा समय में IPL, द हंड्रेड और बिग बैश समेत 11 क्रिकेट लीगों ने दुनियाभर में धूम मचाई हुई है. इनके अलावा भी अलग-अलग देश अपनी लीग शुरू कर चुके हैं.
चैंपियंस टी20 लीग का आयोजन साल में किस समय में करवाया जाएगा, यह भी एक बड़ा सवाल होगा. मार्च-मई के समय में IPL का आयोजन होता है, वहीं अब क्रिकेट का शेड्यूल ऐसा है कि लगभग हर साल कोई ना कोई ICC टूर्नामेंट होता ही है. अगर चैंपियंस लीग की अगले साल वापसी होती है तो फरवरी-मार्च महीने के समय 2026 टी20 वर्ल्ड कप होगा, उसके बाद IPL शुरू हो जाएगा. दूसरी ओर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का शेड्यूल भी होगा, ऐसे में चैंपियंस लीग के आयोजन के लिए सही समय चुन पाना भी काफी कठिन काम होगा.
यह भी पढ़ें:
कैसे तैयार होती है क्रिकेट पिच? मिट्टी का क्या होता है रोल? जानें सभी अहम बातें