अब कभी सड़क पर नहीं करेगा…रोड किनारे पेशाब कर रहे युवक को नगर निगम ने सिखाया सबक; देखें वीडिय

अब कभी सड़क पर नहीं करेगा…रोड किनारे पेशाब कर रहे युवक को नगर निगम ने सिखाया सबक; देखें वीडिय


शहर की भागती-धड़कती जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सरेआम शरम को धूल में मिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. लेकिन अब जमाना बदल रहा है और साथ ही बदली है नगर निगम की सोच, जो अब जुर्माने से नहीं, जेट स्प्रे से सबक सिखा रहा है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो गया है जिसमें नगर निगम की ‘वाटरगन वाली टीम’ ने खुले में टॉयलेट करने वाले एक शख्स को सरेआम धुला दिया और वो भी पूरे प्रेशर से. जिसके बाद शख्स को तो अच्छा सबक मिला ही और इंटरनेट को मिल गया उसका वायरल कंटेंट.

सड़क पर टॉयलेट कर रहे शख्स पर नगर निगम ने बोला धावा

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स शहर की मुख्य सड़क के किनारे खड़ा होकर टॉयलेट कर रहा होता है. राहगीर कुछ कहते हैं लेकिन वो अनसुना कर देता है. तभी नगर निगम का पानी से भरा टैंकर वहां पहुंचता है. बिना कोई चेतावनी दिए, कर्मचारी टैंकर से जुड़ी पाइप उठाते हैं और सीधे उस शख्स पर पानी की जोरदार बौछार छोड़ देते हैं. कुछ ही सेकेंड में वो शख्स जहां टॉयलेट कर रहा था, वहीं भीग कर पूरे का पूरा नहा जाता है. हाथ उठाकर वो बचने की कोशिश करता है लेकिन पानी की प्रेशर ने उसे मजबूर कर दिया कि वो वहां से भाग खड़ा हो.

मोबाइल बाथिंग सिस्टम हो गया वायरल

नगर निगम ने इस पूरे एक्शन का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग कह रहे हैं कि ‘ये हुई ना बात’, अब ऐसे ही सबक सिखाना पड़ेगा ताकि शहर को गंदगी से बचाया जा सके. कुछ लोगों ने इसे “मोबाइल बाथिंग सिस्टम” का नाम दे दिया है तो कुछ बोले, “ये सजा नहीं, पब्लिक शावर है साहब!” वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे लेकर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो

यूजर्स लेने लगे मजे

वीडियो को @Meenaks06356943 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….बड़े खतरनाक लोग हैं, गंदगी फैलाने का कोई मौका ही नहीं देते. एक और यूजर ने लिखा…वीडियो बाहरी देश का है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ऐसा अगर भारत में हो जाए तो हर शहर सफाई में नंबर वन होगा.

यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन