दारू पीते ही शख्स में आ गई सनी देओल की आत्मा, चौराहे से लगाई ‘अशरफ अली’ को आवाज; देखें वीडियो

दारू पीते ही शख्स में आ गई सनी देओल की आत्मा, चौराहे से लगाई ‘अशरफ अली’ को आवाज; देखें वीडियो


सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक ऐसा वीडियो धमाल मचा रहा है जिसे देखकर सनी देओल भी सोच में पड़ जाएं कि आखिर उनका असली हमशक्ल कहां से टपक पड़ा. रात के अंधेरे में, एक पेट्रोल पंप के बाहर, नशे में धुत एक शख्स अचानक गदर 1 मोड में आ जाता है. शराब का असर ऐसा चढ़ता है कि उसकी जुबान से सनी देओल के डायलॉग बरसने लगते हैं और शरीर से ऐसा जोश निकलता है मानो हैंडपंप उखाड़कर ही मानेगा. अशरफ अली को हड़काते हुए वो हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगता है. एक ड्रामा और फिल्म का सहारा लेकर देशभक्ति दिखा रहे इस शख्स को लोग सराह भी रहे हैं.

आंखें लाल करके शख्स ने सनी देओले के बोले डायलॉग

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सड़क किनारे खड़ा है, आंखें लाल हैं और आवाज गदर जैसी भारी. वो सीधे अशरफ अली को निशाना बनाते हुए फिल्मी अंदाज में चिल्लाता है “तुम्हारा पाकिस्तान जिंदाबाद है और रहेगा, तुम रखो उसे अपने पास. लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा.” ये सुनकर एक पल को लगने लगा कि सामने सनी देओल खड़े हैं और एक और गदर बनने वाली है, बस लाइट कैमरा एक्शन की कमी है. इतना ही नहीं, इस हाई-वोल्टेज एक्टिंग के दर्शक भी मौजूद थे. सड़क किनारे बैठे कुछ भिखारी, जो पहले भीख मांगने में बिजी थे, वो भी उठकर इस देसी ‘गदर मैन’ को देखने लगते हैं. कुछ लोग पेट्रोल पंप से निकलकर वीडियो बनाने लगते हैं और वहां पूरा माहौल फिल्मी हो जाता है. शख्स का जोश, उसके डायलॉग डिलीवरी और चिल्लाने की ताकत देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तालियां बजा रहे हैं.

पेट्रोल पंप के बाहर मचाया गदर

इतना ही नहीं, इस हाई-वोल्टेज एक्टिंग के दर्शक भी मौजूद थे. सड़क किनारे बैठे कुछ भिखारी, जो पहले भीख मांगने में बिजी थे, वो भी उठकर इस देसी ‘गदर मैन’ को देखने लगते हैं. कुछ लोग पेट्रोल पंप से निकलकर वीडियो बनाने लगते हैं और वहां पूरा माहौल फिल्मी हो जाता है. शख्स का जोश, उसके डायलॉग डिलीवरी और चिल्लाने की ताकत देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तालियां बजा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…

यूजर्स लेने लगे मजे

वीडियो को @Lotus_indrajit नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये शराब भी कमाल है, इतने गुस्से में भी गाली का एक शब्द भाई के मुंह से नहीं निकला. एक और यूजर ने लिखा…भाई तो फर्जी देशभक्त निकला. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…सीमा पार जाकर ये डायलॉग मारता तब मजा आता.

यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन