Meta AI का धमाका! अब WhatsApp और Instagram पर बनाएं अपनी AI फोटो, जानिए ‘Imagine Me’ फीचर की पू

Meta AI का धमाका! अब WhatsApp और Instagram पर बनाएं अपनी AI फोटो, जानिए ‘Imagine Me’ फीचर की पू


Meta Imagine Me: Meta AI ने भारतीय यूज़र्स के लिए WhatsApp और Instagram पर एक नया और दिलचस्प फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘Imagine Me’. इस फीचर की मदद से अब आप अपनी AI जनरेटेड तस्वीरें बना सकते हैं, वो भी अलग-अलग बैकग्राउंड और आउटफिट्स में. पहले ये सुविधा केवल अमेरिका में उपलब्ध थी लेकिन अब भारत के यूज़र्स भी इसका लाभ उठा सकते हैं.

क्या है ‘Imagine Me’ फीचर?

‘Imagine Me’ दरअसल Meta AI चैटबॉट का ही एक हिस्सा है जिसे आप WhatsApp या Instagram के ज़रिए एक्टिव कर सकते हैं. इसमें आप एक प्रॉम्प्ट (जैसे – “in a Ferrari”) भेजते हैं और फिर Meta AI उस प्रॉम्प्ट के अनुसार आपकी AI इमेज तैयार करता है जैसे कि आप एक फेरारी कार में बैठे हों.

कैसे काम करता है ये फीचर?

इस फीचर के लिए Meta AI आपके चेहरे की कुछ तस्वीरें अलग-अलग एंगल से लेने का अनुरोध करेगा ताकि वो आपकी facial features को अच्छी तरह से एनालाइज कर सके. इसके बाद जब आप कोई प्रॉम्प्ट देते हैं जिसमें ‘Imagine Me’ लिखा हो, तो AI आपकी उस लोकेशन या सिचुएशन के हिसाब से एक तस्वीर बना देगा. ये तस्वीरें पूरी तरह से AI से तैयार की जाती हैं जिनमें थोड़ा आर्टिफिशियल इफेक्ट होता है ताकि कोई इन्हें असली फोटो न समझे.

प्राइवेसी का रखा गया है पूरा ध्यान

Meta का कहना है कि इस फीचर से सिर्फ वही यूज़र अपनी इमेज बना सकता है जो उस अकाउंट का असली मालिक हो. किसी और व्यक्ति की फोटो या पहचान का इसमें उपयोग नहीं किया जा सकता. एक अकाउंट में सिर्फ एक ही चेहरा रजिस्टर किया जा सकता है.

किसे मिलेगा ये फीचर?

फिलहाल ये सुविधा Android यूज़र्स के लिए शुरू की गई है जबकि iPhone यूज़र्स को इसे पाने के लिए कुछ हफ्तों का इंतजार करना पड़ सकता है. इसके अलावा, यूज़र Meta AI की ऑफिशियल ऐप पर भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

इंटरनेट के बिना हमला करता है ये खतरनाक वायरस! जानिए कैसे बन गया ये सबसे बड़ा साइबर खतरा, जानें क्या है बचने का तरीका

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन