समोसा हो या फिर कचौरी, हेल्थ को लेकर ये दोनों ही नाम हमेशा से बदनाम रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. जहां एक शख्स ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बिस्कुट को समोसे से ज्यादा मोटापे के लिए जिम्मेदार बता डाला है. जी हां, आप भी शायद यकीन ना कर पाएं, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे और हो सकता है कि आपकी आंखों की नींद भी खुल जाए. वीडियो में समोसा और बिस्कुट की फैट वैल्यू बताई गई है जो कि काफी ज्यादा चौंकाने वाली है.
समोसा और बिस्कुट को लेकर हुए चौंकाने वाला खुलासा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया हुआ है, जिसमें एक शख्स ने समोसा खरीद कर उसे एक बिस्कुट के साथ जर्मन लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा, जैसा कि वीडियो में दावा किया जा रहा है. जब रिपोर्ट आई तो वो काफी चौंकाने वाली थी. 100 ग्राम समोसे में 234 कैलोरी पाई गई और इतना ही नहीं, इसमें कैलोरी फ्रॉम फैट 5.1 ग्राम है जिसका सीधा मतलब है 45.1 ग्राम कैलोरी फैट से आ रही है. अब बात आई बिस्कुट की तो 100 ग्राम बिस्कुट में 512 कैलोरी है जिसमें से 24 ग्राम कैलोरी फैट से आ रही है. यानी 216 कैलोरी केवल फैट से आ रही है जो कि कुल कैलोरी का लगभग 42 प्रतिशत है.
बिस्कुट से बेहतर है समोसा?
वीडियो को देखने के बाद लोगों को शायद समझ आ गया है कि 100 ग्राम बिस्कुट खाने से बेहतर है कि एक समोसा ही खा लिया जाए. समोसा स्वास्थ्य को लेकर सही नहीं समझा जाता है और ये बिस्कुट के मुकाबले ज्यादा बदनाम है, लेकिन वायरल वीडियो ने इस सच्चाई से पर्दा हटाकर लोगों को हैरान कर दिया है. हालांकि किसी भी तरह की पुष्टि एबीपी लाइव की तरफ से नहीं की जा रही है.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल
यूजर्स बोले, हम तो दोनों ही खाएंगे
वीडियो को itsprashantdesai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…आज से समोसा खाना शुरू. एक और यूजर ने लिखा…इस समोसे को अगर घर के तेल में फ्राई किया जाए तो ही इस मानक पर वो खरा उतरता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अरे भैया, हम तो दोनों खाएंगे और दबाकर खाएंगे.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…