सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक उम्र के तकाजे को साइड रखकर एक अंकल अपनी बीवी के सामने ऐसे डांस कर रहे हैं मानों दुनिया के सारे गम उनसे खौफ खाते हों. इतना ही नहीं, ये सब एक पब्लिक पार्क में चल रहा है जिसे खुद अंकल की पत्नी अपने कैमरे में कैद करते हुए रील बना रही है. जहां लोग एक वक्त के बाद डांस करने और प्यार का इजहार करने से झिझकते हैं वहीं ये अंकल उन लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं कि उम्र चाहे जो भी हो लेकिन दिल हमेशा बच्चा ही रहता है. वीडियो देखकर आपका भी दिन बन जाएगा और आप अपनी कुर्सी की पेटी खोल खड़े होकर ताली से अंकल का इस्तकबाल करने लगेंगे.
अंकल ने पार्क में बीवी के सामने जमकर लगाए ठुमके
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नहर किनारे बने एक पार्क में एक अंकल दुनिया के गमों से बेपरवाह होकर खुले मन से डांस कर रहे हैं. इतना ही नहीं, इस डांस में उनका साथ दे रही है उनकी बीवी. जो उनके साथ कदम से कदम तो नहीं मिला रही है लेकिन दूसरे छोर पर खड़े होकर अपना फर्ज बखूबी पूरा कर रही है. जी हां, आंटी अपने हाथ में मोबाइल फोन लिए अंकल की रील बना रही है. इसके बाद तो अंकल और भी ज्यादा जोश में आ जाते हैं और बाहें खोलकर डांस करने लग जाते हैं. इस उम्र में अक्सर लोग डांस करने से कतराते हैं, लेकिन इस प्यारे से कपल ने जीने के लिए अपने दिल की सुन रखी है और वो उसी के कहे पर चले जा रहे हैं जो कि बेहद प्यारा और खूबसूरत है.
नहर किनारे खड़े लोगों ने कैमरे में किया रिकॉर्ड
वहीं नहर के दूसरे छोर पर खड़े कुछ लोगों ने आंटी को रील बनाते हुए रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद वो कहने लगे कि रील पर अब लड़के लोग भी मुजरा करने लगे हैं. वाकई ये शानदार है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल है और यूजर्स भी अंकल आंटी की खूब तारीफें कर रहे हैं. हाल ही में ऐसे वीडियो काफी कम देखने को मिले हैं जिनमें सच्ची मोहब्बत बसी हुई हो और लोग खुल कर जी रहे हों.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को kanpur_ka_ghumakkad_launda नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मी़डिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…क्या नजारा है, वाह मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा…आज के अधेड़ लोगों को इन अंकल आंटी से कुछ सीखना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इस उम्र में ऐसा जोश हो तो फिर जिंदगी खूबसूरत होती है.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल